Q 1) राष्ट्रीय प्रसारण दिवस कब मनाया जाता है?
a) 23 जुलाई
b) 24 जुलाई
c) 25 जुलाई
d) 26 जुलाई
Ans:a) 23 जुलाई
भारत में हर साल 23 जुलाई को राष्ट्रीय प्रसारण दिवस के रूप में मनाया जाता है।
Q 2 ) हाल ही में इनमें से किस मंत्रालय ने भीख मांगने वाले व्यक्तियों के लिए "स्माइल- आजीविका और उद्यम के लिए सीमांत व्यक्तियों के लिए समर्थन" योजना तैयार की है?
a) न्याय मंत्रालय
b) सहकारिता मंत्रालय
c) बाल विकास और कल्याण मंत्रालय
d) सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय
Ans:d) सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय
सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा भीख मांगने वाले व्यक्तियों के लिए "स्माइल - आजीविका और उद्यम के लिए सीमांत व्यक्तियों के लिए समर्थन" योजना तैयार की गई है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य भिखारियों का पुनर्वास, चिकित्सा, सुविधाएं, परामर्श, शिक्षा और कौशल विकास प्रदान करना है।
Q 3 ) हाल ही में इनमें से कौन सा राज्य राज्य के सभी पंचायतों में पंचायत सचिवालय स्थापित करेगा?
a) बिहार
b) झारखंड
c) पश्चिम बंगाल
d) उत्तर प्रदेश
Ans:d) उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के सभी पंचायतों में ग्राम पंचायत कार्यालय ग्रामीण सचिवालय स्थापित करेगा। यह कदम राज्य में पंचायत राज व्यवस्था को मजबूत करने और ग्रामीण युवाओं को रोजगार देने के लिए उठाया गया है।
Q 4 ) हाल ही में किस राज्य सरकार ने 'डिजिटल साथी- बच्चों का सहारा फोन हमारा' नामक योजना शुरू किया है?
a) गुजरात सरकार
b) हिमाचल प्रदेश सरकार
c) असम सरकार
d) छत्तीसगढ़ सरकार
Ans:b) हिमाचल प्रदेश सरकार
कोरोना काल में बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई के लिए 'डिजिटल साथी-बच्चों का सहारा फोन हमारा' नाम की एक योजना हिमाचल प्रदेश सरकार ने शुरू की है।
Q 5 ) कैबिनेट ने कितने करोड़ रुपए की लागत से लद्दाख में केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना को मंजूरी दी है?
a) 500 करोड़
b) 600 करोड़
c) 750 करोड़
d) 800 करोड़
Ans:c) 750 करोड़
कैबिनेट ने 750 करोड़ रुपए की लागत से लद्दाख में केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना को मंजूरी दी है।
Q 6 ) एआईएफएफ 2020-21 में महिला फुटबॉलर ऑफ द ईयर किसे चुना गया है?
a) प्रीति सिंह
b) जसमिंदर कौर
c) प्रिया जुनेजा
d) बाला देवी
Ans:d) बाला देवी
बाला देवी को एआईएफएफ 2020-21 में महिला फुटबॉलर ऑफ द ईयर चुना गया है। बाला देवी को यह पुरस्कार तीन बार मिल चुका है।
Q 7 ) अमेरिकी कंपनी कोलियर्स ने भारत के लिए अपना नया सीईओ किसे नियुक्त किया है?
a) रमेश नायर
b) सुदीप पाल
c) अभिनंदन ग्रेवाल
d) राजपुरोहित
Ans:a) रमेश नायर
अमेरिका की कंपनी कोलियर्स ने भारत के लिए अपना नया सीईओ रमेश नायर को नियुक्त किया है।
Q 8 ) "द स्ट्रेंजर इन द मिरर" पुस्तक इनमें से किसने लिखी है?
a) अमृता सेन
b) गौरी खान
c) राकेश ओमप्रकाश मेहरा
d) अनुराग बसु
Ans:c) राकेश ओमप्रकाश मेहरा
फिल्म निर्माता राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने अपनी आत्मकथा द स्ट्रेंजर इन द मिरर पुस्तक लिखी है। यह पुस्तक का प्रकाशन द्वारा प्रकाशित की गई है 27 जुलाई को पूरे भारत में इस पुस्तक को जारी किया जाएगा या पुस्तक राकेश ओमप्रकाश मेहरा के जीवन यात्रा के बारे में लिखी है।
Q 9 ) पेरू में चल रहे पैरा स्पोर्ट कप में रुबीना फ्रांसिस ने 10 मीटर एयर पिस्टल पैरा इवेंट में स्वर्ण पदक जीता है। यह भारत के किस राज्य की रहने वाली हैं?
a) मध्य प्रदेश
b) उत्तर प्रदेश
c) त्रिपुरा
d) छत्तीसगढ़
Ans:a) मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश की निशानेबाज रुबीना फ्रांसिस ने पेरू में चल रहे पैरा स्पोर्ट कप में विश्व रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने महिलाओं के लिए 10 मीटर एयर पिस्टल पैरा- इवेंट में स्वर्ण पदक जीता है।
Comments
Post a Comment