Skip to main content

Current Affairs In Hindi 24 July 2021

Q 1) राष्ट्रीय प्रसारण दिवस कब मनाया जाता है?

a) 23 जुलाई
b) 24 जुलाई
c) 25 जुलाई
d) 26 जुलाई

Ans:a) 23 जुलाई

भारत में हर साल 23 जुलाई को राष्ट्रीय प्रसारण दिवस के रूप में मनाया जाता है।

Q 2 ) हाल ही में इनमें से किस मंत्रालय ने भीख मांगने वाले व्यक्तियों के लिए "स्माइल- आजीविका और उद्यम के लिए सीमांत व्यक्तियों के लिए समर्थन" योजना तैयार की है?

a) न्याय मंत्रालय
b) सहकारिता मंत्रालय
c) बाल विकास और कल्याण मंत्रालय
d) सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय

Ans:d) सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय

सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा भीख मांगने वाले व्यक्तियों के लिए "स्माइल - आजीविका और उद्यम के लिए सीमांत व्यक्तियों के लिए समर्थन" योजना तैयार की गई है‌। इस योजना का मुख्य उद्देश्य भिखारियों का पुनर्वास, चिकित्सा, सुविधाएं, परामर्श, शिक्षा और कौशल विकास प्रदान करना है।

Q 3 ) हाल ही में इनमें से कौन सा राज्य राज्य के सभी पंचायतों में पंचायत सचिवालय स्थापित करेगा?

a) बिहार
b) झारखंड
c) पश्चिम बंगाल
d) उत्तर प्रदेश

Ans:d) उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के सभी पंचायतों में ग्राम पंचायत कार्यालय ग्रामीण सचिवालय स्थापित करेगा। यह कदम राज्य में पंचायत राज व्यवस्था को मजबूत करने और ग्रामीण युवाओं को रोजगार देने के लिए उठाया गया है।

Q 4 ) हाल ही में किस राज्य सरकार ने 'डिजिटल साथी- बच्चों का सहारा फोन हमारा' नामक योजना शुरू किया है?

a) गुजरात सरकार
b) हिमाचल प्रदेश सरकार
c) असम सरकार
d) छत्तीसगढ़ सरकार

Ans:b) हिमाचल प्रदेश सरकार

कोरोना काल में बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई के लिए 'डिजिटल साथी-बच्चों का सहारा फोन हमारा' नाम की एक योजना हिमाचल प्रदेश सरकार ने शुरू की है।

Q 5 ) कैबिनेट ने कितने करोड़ रुपए की लागत से लद्दाख में केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना को मंजूरी दी है?

a) 500 करोड़
b) 600 करोड़
c) 750 करोड़
d) 800 करोड़

Ans:c) 750 करोड़

कैबिनेट ने 750 करोड़ रुपए की लागत से लद्दाख में केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना को मंजूरी दी है।

Q 6 ) एआईएफएफ 2020-21 में महिला फुटबॉलर ऑफ द ईयर किसे चुना गया है?

a) प्रीति सिंह
b) जसमिंदर कौर
c) प्रिया जुनेजा
d) बाला देवी

Ans:d) बाला देवी

बाला देवी को एआईएफएफ 2020-21 में महिला फुटबॉलर ऑफ द ईयर चुना गया है। बाला देवी को यह पुरस्कार तीन बार मिल चुका है।

Q 7 ) अमेरिकी कंपनी कोलियर्स ने भारत के लिए अपना नया सीईओ किसे नियुक्त किया है?

a) रमेश नायर
b) सुदीप पाल
c) अभिनंदन ग्रेवाल
d) राजपुरोहित

Ans:a) रमेश नायर

अमेरिका की कंपनी कोलियर्स ने भारत के लिए अपना नया सीईओ रमेश नायर को नियुक्त किया है।

Q 8 ) "द स्ट्रेंजर इन द मिरर" पुस्तक इनमें से किसने लिखी है?

a) अमृता सेन
b) गौरी खान
c) राकेश ओमप्रकाश मेहरा
d) अनुराग बसु

Ans:c) राकेश ओमप्रकाश मेहरा

फिल्म निर्माता राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने अपनी आत्मकथा द स्ट्रेंजर इन द मिरर पुस्तक लिखी है। यह पुस्तक का प्रकाशन द्वारा प्रकाशित की गई है 27 जुलाई को पूरे भारत में इस पुस्तक को जारी किया जाएगा या पुस्तक राकेश ओमप्रकाश मेहरा के जीवन यात्रा के बारे में लिखी है।

Q 9 ) पेरू में चल रहे पैरा स्पोर्ट कप में रुबीना फ्रांसिस ने 10 मीटर एयर पिस्टल पैरा इवेंट में स्वर्ण पदक जीता है। यह भारत के किस राज्य की रहने वाली हैं?

a) मध्य प्रदेश
b) उत्तर प्रदेश
c) त्रिपुरा
d) छत्तीसगढ़

Ans:a) मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश की निशानेबाज रुबीना फ्रांसिस ने पेरू में चल रहे पैरा स्पोर्ट कप में विश्व रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने महिलाओं के लिए 10 मीटर एयर पिस्टल पैरा- इवेंट में स्वर्ण पदक जीता है।

Comments

Popular posts from this blog

भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े प्रश्न और उत्तर।

1. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना  Ans-1885 ई. 2. बंग-भंग आंदोलन(स्वदेशी आंदोलन) Ans-1905 ई. 3. मुस्लिम लीग की स्थापना  Ans-1906 ई. 4.कांग्रेस का बंटवारा  Ans-1907 ई. 5. होमरूल आंदोलन  Ans1916 ई. 6. लखनऊ पैक्ट  Ans-दिसंबर 1916 ई. 7. मांटेग्यू घोषणा  Ans-20 अगस्त 1917 ई. 8. रौलेट एक्ट  Ans-19 मार्च 1919 ई. 9. जालियांवाला बाग हत्याकांड Ans-13 अप्रैल 1919 ई. 10. खिलाफत आंदोलन  Ans-1919 ई. 11. हंटर कमिटी की रिपोर्ट प्रकाशित  Ans-18 मई 1920 ई. 12. कांग्रेस का नागपुर अधिवेशन  Ans-दिसंबर 1920 ई. 13. असहयोग आंदोलन की शुरुआत  Ans-1 अगस्त 1920 ई. 14. चौरी-चौरा कांड  Ans-5 फरवरी 1922 ई. 15. स्वराज्य पार्टी की स्थापना  Ans-1 जनवरी 1923 ई. 16. हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन  Ans-अक्टूबर 1924 ई. 17. साइमन कमीशन की नियुक्ति  Ans-8 नवंबर 1927 ई. 18. साइमन कमीशन का भारत आगमन  Ans-3 फरवरी 1928 ई. 19. नेहरू रिपोर्ट  Ans-अगस्त 1928 ई. 20. बारदौली सत्याग्रह  Ans-अक्टूबर 1928 ई. 21. लाहौर पड्यंत्र केस  Ans-8 अ...

Current affairs in hindi 9 April 2022

Q. 1) विश्व स्वास्थ्य दिवस 2022 की थीम क्या है? Ans: हमारे ग्रह हमारा स्वास्थ्य हाल ही में 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया है. विश्व स्वास्थ्य दिवस 2022 की थीम है: "हमारा ग्रह, हमारा स्वास्थ्य". Q. 2) किस राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री उद्योग क्रांति योजना शुरू किया हैं?  Ans: मध्य प्रदेश Q. 3) हाल ही में सैनिकों इंडिया सलाहकार समिति की स्थापना करने की घोषणा किसने की है? Ans: भारत सरकार भारत सरकार ने हाल ही में सेमीकॉन इंडिया सलाहकार समिति की स्थापना करने की घोषणा की है. जिसका नेतृत्व इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री, अश्विनी करेंगे और राजीव चंद्रशेखर, राज्यमंत्री इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय उपाध्याक्ष के रूप में होंगे. Q 4) अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार के लिए चयनित होने वाला पहला हिंदी उपन्यास कौन बना है? Ans: "रेत का मकबरा" गीतांजलि श्री द्वारा लिखा गया "रेत का मकबरा" उपन्यास अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार के लिए चयनित होने वाला पहला हिंदी उपन्यास बना है. Q. 5) भारत का पहला डेयरी सहकारी बैंक 'नंदिनी क्षीरा समृद्धि सहकारी बैंक की स्थापना किस राज्य...

Current affairs in 8 April 2022

Q. 1) रवांडा में 1994 के जनसंहार पर विचार का अंतरराष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है? Ans: 7 अप्रैल 7 अप्रैल को यूनेस्को ने 1994 में रवांडा में तुत्सी के खिलाफ जनसंहार पर विचार का अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया. Q. 2) हाल ही में किस कवि को सरस्वती सम्मान 2021 के लिए सम्मानित किया जाएगा? Ans: रामदरश मिश्र प्रख्यात कवि और साहित्यकार प्रोफेसर रामदरश मिश्र को उनकी कविताओं के संग्रह "मैं तो यहां हूं" के लिए प्रतिष्ठित सरस्वती सम्मान, 2021 से सम्मानित किया जाएगा. Q. 3) वित्त वर्ष 2021-22 में भारत में कितने अरब डॉलर का रिकॉर्ड निर्यात किया है? Ans: 418 अरब डॉलर Q 4) हाल ही में किस पत्रकार ने "चमेली देवी जैन पुरस्कार 2021" है?  Ans: आरिफा जौहरी मुंबई शहर के पत्रकार आरिफा जौहरी ने हाल ही में एक उत्कृष्ट महिला मीडिया कर्मी 2021 के लिए "चमेली देवी जैन पुरस्कार 2021" जीता है. Q. 5) DCB बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में पुनः किसकी नियुक्ति हुई है? Ans: मुरली एम नटराजन भारतीय रिजर्व बैंक ने DCB बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में ...