Q 1) इनकम टैक्स डे कब मनाया जाता है?
a) 24 जुलाई
b) 25 जुलाई
c) 26 जुलाई
d) 27 जुलाई
Ans:a) 24 जुलाई
इनकम टैक्स डे हर साल 24 जुलाई को मनाया जाता है।
Q 2 ) पूरे भारत में कारगिल विजय दिवस कब मनाया जाता है?
a) 25 जुलाई
b) 26 जुलाई
c) 27 जुलाई
d) 28 जुलाई
Ans:b) 26 जुलाई
पूरे भारत में 26 जुलाई को कारगिल दिवस के रुप में मनाया जाता है। भारत और पाकिस्तान के बीच 1999 में कारगिल युद्ध हुआ था जिसमें भारत विजय रहा था इस युद्ध में शहीद जवानों के सम्मान में करगिल युद्ध दिवस मनाया जाता है।
Q 3 ) भारत की मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में कितने किलोग्राम वर्ग में इतिहास रचते हुए सिल्वर मेडल जीता है?
a) 45 किग्रा वर्ग
b) 49 किग्रा वर्ग
c) 50 किग्रा वर्ग
d) 52 किग्रा वर्ग
Ans:b) 49 किग्रा वर्ग
भारत की मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में इतिहास रचते हुए 49 किलोग्राम वर्ग में सिल्वर मेडल जीता है। भारोत्तोलन में भारत का यह पहला सिल्वर मेडल है।
Q 4 ) हाल ही में वित्त मंत्रालय की संयुक्त सचिव को संयुक्त राष्ट्र कर समिति में नियुक्त किया गया है। उनका नाम क्या है?
a) रेणुका भवानी
b) रश्मि रंजन दास
c) रोहिणी अय्यर
d) रितिका राय
Ans:b) रश्मि रंजन दास
वित्त मंत्रालय के संयुक्त सचिव रश्मि रंजन दास को संयुक्त राष्ट्र कर समिति में नियुक्त किया गया है।
Q 5 ) किस राज्य की सबसे बुजुर्ग शिक्षार्थी भगीरथी अम्मा का 107 वर्ष की आयु में निधन हो गया है?
a) तेलंगाना
b) कर्नाटक
c) तमिलनाडु
d) केरल
Ans:d) केरल
केरल की सबसे बुजुर्ग शिक्षार्थी भगवती अम्मा का 107 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। भगीरथी अम्मा को महिला सशक्तिकरण की दिशा में उनके असाधारण योगदान के लिए उन्हें केंद्र सरकार द्वारा प्रतिष्ठित नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
Q 6 ) तिब्बती ग्लेशियर में लगभग कितने वर्षों से जमे एक प्राचीन विषाणुओं की खोज की है?
a) 10,000 वर्षों
b) 12,000 वर्षों
c) 13,000 वर्षों
d) 15,000 वर्षों
Ans:d) 15,000 वर्षों
वैज्ञानिकों के एक समूह ने हाल ही में तिब्बती ग्लेशियरों में लगभग 15,000 वर्षों से जमे प्राचीन विषाणुओं की खोज की है।
Q 7 ) हाल ही में किस देश ने क्यूबा में ऊंचाई वाले गुब्बारों के जरिए लोगों तक इंटरनेट पहुंचाने की योजना बनाई है?
a) स्वीटजरलैंड
b) सऊदी अरब
c) ओमान
d) यूनाइटेड स्टेट ऑफ़ किंगडम
Ans:d) यूनाइटेड स्टेट ऑफ़ किंगडम
यूनाइटेड स्टेट ऑफ़ किंगडम ने क्यूबा में ऊंचाई वाले गुब्बारों के जरिए लोगों तक इंटरनेट पहुंचाने की योजना बनाई है।
Q 8 ) विश्व का पहला 3D प्रिंटेड स्टील ब्रिज कहां खोला गया है?
a) एम्सटर्डम
b) बुडापेस्ट
c) सिडनी
d) थाईलैंड
Ans:a) एम्सटर्डम
नीदरलैंड के एम्सटर्डम में हाल ही में विश्व का पहला 3D प्रिंटेड स्टील ब्रिज खोला गया है।
Q 9 ) भारत के किस टेनिस खिलाड़ी ने ओलंपिक खेलों में एकल पुरूष मैच जीतने वाले तीसरे भारतीय टेनिस खिलाड़ी बन गए हैं?
a) सुमित महाजन
b) सुमित नागल
c) अश्विनी सिंह
d) वीरेंद्र पुरोहित
Ans:b) सुमित नागल
भारत के टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने ओलंपिक खेलों में एकल पुरूष मैच जीतने वाले तीसरे भारतीय टेनिस खिलाड़ी बन गए हैं।
Q 10 ) एचसीएल कंपनी के नए अध्यक्ष और एमडी के रूप में किसे चुना गया है?
a) आर महाजन
b) अरुण जैन
c) सी विजयकुमार
d) अरविंद कुमार
Ans:c) सी विजयकुमार
Comments
Post a Comment