Q 1) केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का स्थापना दिवस कब मनाया जाता है?
a) 27 जुलाई
b) 28 जुलाई
c) 29 जुलाई
d) 30 जुलाई
Ans:a) 27 जुलाई
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल स्थापना दिवस पूरे भारत में 27 जुलाई को मनाया जाता है। 27 जुलाई 1939 को नीमच में ही केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की स्थापना हुई थी ।
Q 2 ) रुद्रेश्वर मंदिर भारत के किस राज्य में स्थित है जिसे यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में शामिल किया गया है?
a) कर्नाटक
b) ओडिशा
c) तेलंगाना
d) पश्चिम बंगाल
Ans:c) तेलंगाना
भारत के तेलंगाना राज्य के मुलुगू जिले के पालमपेट में स्थित रुद्रेश्वर मंदिर को हाल ही में विश्व विरासत सूची में शामिल किया गया है। यह भारत का 39 वां विश्व धरोहर स्थल बना है। रुद्रेश्वर मंदिर को रामप्पा मंदिर भी कहा जाता है।
Q 3 ) किस राज्य के मुख्यमंत्री बीएस येदयुरप्पा ने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है?
a) कर्नाटक
b) तेलंगाना
c) असम
d) तमिलनाडु
Ans:a) कर्नाटक
कर्नाटक राज्य के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वे सबसे पहले 12 नवंबर 2007 को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बने।
Q 4 ) टोक्यो ओलंपिक में किस देश की 13 साल की मोमिजी ने स्केटबोर्ड स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है?
a) चीन
b) भारत
c) अमेरिका
d) जापान
Ans:d) जापान
टोक्यो ओलंपिक में जापान की 13 साल की मोमिजी निशया ने महिलाओं की व्यक्तिगत स्केटबोर्ड स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता है। स्वर्ण पदक जीतकर सबसे युवा खिलाड़ी बन गई है। उनकी उम्र 13 साल 330 दिन है।
Q 5 ) टोक्यो ओलंपिक में मीराबाई चानू सिल्वर मेडल जीतने के बाद उन्हें किस राज्य सरकार ने एएसपी नियुक्त किया है?
a) असम सरकार
b) सिक्किम सरकार
c) मणिपुर सरकार
d) पश्चिम बंगाल सरकार
Ans:c) मणिपुर सरकार
टोक्यो ओलंपिक में देश के लिए सिल्वर मेडल जीतने वाली मीराबाई चानू को मणिपुर सरकार ने एएसपी पद पर नियुक्त किया है। साथ ही उन्हें राज्य सरकार की तरफ से ₹1 करोड़ का इनाम भी दिया जाएगा।
Q 6 ) हाल ही में किस वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी को नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो का महानिदेशक नियुक्त किया गया है?
a) सुदेश पांडे
b) अजय सिंह
c) नासिर कमल
d) रोहिणी अय्यर
Ans:c) नासिर कमल
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी नासिर कमल को नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो का महानिदेशक नियुक्त किया गया है।
Q 7 ) किस राज्य ने शिक्षा के क्षेत्र में 'आपदा प्रबंधन' विषय को अनिवार्य विषय बनाने की घोषणा की है?
a) ओडीशा
b) छत्तीसगढ़
c) उत्तराखंड
d) हिमाचल प्रदेश
Ans:a) ओडीशा
ओडिशा सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में 'आपदा प्रबंधन' विषय को अनिवार्य विषय बनाने की घोषणा की है।
Q 8 ) हाल ही में सब्जियों की पहली खेप संयुक्त अरब अमीरात भारत के किस राज्य से निर्यात की गई है?
a) बिहार
b) कर्नाटक
c) हिमाचल प्रदेश
d) उत्तराखंड
Ans:d) उत्तराखंड
भारत के उत्तराखंड राज्य से हाल ही में किसानों से प्राप्त करी पत्ता, भिंडी, नाशपाती और करेला सहित सब्जियों की पहली खेप संयुक्त अरब अमीरात निर्यात की गई है।
Q 9 ) 'मेरी सरकार' पोर्टल हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने लॉन्च किया है?
a) झारखंड
b) उत्तर प्रदेश
c) ओडीशा
d) छत्तीसगढ़
Ans:b) उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक नया पोर्टल 'मेरी सरकार' लॉन्च किया है। इस पोर्टल के माध्यम से लोगों के सुझाव जानने सहयोग लेने व इनोवेशन को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।
Q 10 ) किस राज्य की कैबिनेट ने राज्य के युवा नीति 2021 को मंजूरी दे दी है?
a) मेघालय
b) मणिपुर
c) असम
d) त्रिपुरा
Ans:a) मेघालय
मेघालय राज्य की कैबिनेट ने राज्य के युवा नीति 2021 को मंजूरी दे दी है।
Comments
Post a Comment