Q 1) विश्व बाघ दिवस कब मनाया जाता है?
a) 29 जुलाई
b) 30 जुलाई
c) 31 जुलाई
d) 1 अगस्त
Ans:a) 29 जुलाई
हर साल 29 जुलाई को विश्व बाघ दिवस के रूप में मनाया जाता है विश्व बाघ दिवस की शुरुआत 2010 में आयोजित सेंट पीटर्सबर्ग सम्मेलन में की गई थी।
Q 2 ) विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस कब मनाया जाता है?
a) 28 जुलाई
b) 29 जुलाई
c) 30 जुलाई
d) 31 जुलाई
Ans:a) 28 जुलाई
विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस हर साल 28 जुलाई को मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य प्रकृति की रक्षा के बारे में जागरूकता फैलाना और हमारे प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के लिए सर्वोत्तम प्रथाओं को अपनाना है।
Q 3 ) किस राज्य में आयुर्वेद को बढ़ावा देने तथा इसे रोजगार से जोड़ने के लिए 'देवारण्य योजना' बनाई है?
a) उत्तर प्रदेश सरकार
b) मध्य प्रदेश सरकार
c) असम सरकार
d) तेलंगाना सरकार
Ans:b) मध्य प्रदेश सरकार
मध्य प्रदेश सरकार ने आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए और इसे रोजगार से जोड़ने के लिए सरकार ने 'देवारण्य योजना' बनाई है। इस योजना से राज्य के आदिवासी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को रोजगार प्रदान करने के लिए इस योजना को बनाई गई है।
मध्य प्रदेश:
राजधानी: भोपाल
मुख्यमंत्री: शिवराज सिंह चौहान
राज्यपाल: मंगू भाई छगनभाई पटेल
Q 4 ) किस मंत्रालय ने 'नदी को जानो ऐप' को लॉन्च किया है?
a) आपदा मंत्रालय
b) रक्षा मंत्रालय
c) नीति आयोग
d) शिक्षा मंत्रालय
Ans:d) शिक्षा मंत्रालय
नदी को जानू मोबाइल ऐप केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने लॉन्च किया है। यह ऐप भारतीय नदियों पर एक डेटाबेस बनाने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। भारत की नदियों के बारे में हर प्रकार के जानकारी इस मोबाइल ऐप में मिल सकेगी।
Q 5 ) दुनिया का सबसे बड़ा तैरता हुआ सौर फॉर्म बनाने के लिए सनसीप कहां तैयार हुआ है?
a) फ्रांस
b) सिंगापुर
c) अमेरिका
d) इंडोनेशिया
Ans:d) इंडोनेशिया
दुनिया के सबसे बड़ा तैरता हुआ सौर फॉर्म बनाने के लिए सनसीप इंडोनेशिया में तैयार हुआ है। सिंगापुर के सनसीप ग्रुप ने पड़ोसी इंडोनेशियाई शहर बाटम में दुनिया के सबसे बड़े फ्लोटिंग सोलर फार्म और ऊर्जा भंडारण प्रणाली के निर्माण के लिए 2 बिलीयन डॉलर खर्च करने की योजना बनाई है। जो इसकी अक्षय ऊर्जा उत्पादन क्षमता को दोगुना करेगा
Q 6 ) गुजरात कैडर के किस आईपीएस अधिकारी को दिल्ली का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है?
a) अजय पांडे
b) राहुल महाजन
c) राकेश अस्थाना
d) राजकुमार
Ans:c) राकेश अस्थाना
गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना को दिल्ली शहर का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है।
Q 7 ) 1 से 13 अगस्त तक भारत और इनमें से किस देश के बीच वोल्गोग्राद में संयुक्त सैन्य अभ्यास का आयोजन किया जाएगा?
a) चीन
b) ओमान
c) रूस
d) फ्रांस
Ans:c) रूस
भारत और रूस के बीच एक से 13 अगस्त तक 1 को रात में संयुक्त सैन्य अभ्यास 'इंद्र 2021' का आयोजन किया जाएगा।
Q 8 ) हाल ही में भारत के पूर्व महान खिलाड़ी नंदू नाटेकर का 88 साल की उम्र में निधन हो गया है। वह किस खेल से जुड़े थे?
a) क्रिकेट
b) कुश्ती
c) हॉकी
d) बैडमिंटन
Ans:d) बैडमिंटन
भारत के पूर्व महान बैडमिंटन खिलाड़ी नंदू नाटेकर का 88 साल की उम्र में निधन हो गया है।
Comments
Post a Comment