Q 1) मानव तस्करी के विरुद्ध विश्व दिवस कब मनाया जाता है?
a) 30 जुलाई
b) 31 जुलाई
c) 1 अगस्त
d) 2 अगस्त
Ans:a) 30 जुलाई
व्यक्तियों की तस्करी के खिलाफ विश्व दिवस संयुक्त राष्ट्र द्वारा हर साल 30 जुलाई को मनाया जाता है।साल 2013 में महासभा ने मानव तस्करी के शिकार लोगों की स्थिति के बारे में जागरूकता फैलाने और उनके अधिकारों के प्रचार और संरक्षण के लिए 30 जुलाई को व्यक्तियों की तस्करी के खिलाफ विश्व दिवस के रूप में नामित किया।
व्यक्तियों की तस्करी के खिलाफ विश्व दिवस 2021 की थीम हैं "पीड़ितों की आवाजें आगे बढ़ेगी"।
Q 2 ) अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस कब मनाया जाता है?
a) 30 जुलाई
b) 31 जुलाई
c) 1 अगस्त
d) 2 अगस्त
Ans:a) 30 जुलाई
अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस विश्व स्तर पर हर साल 30 जुलाई को मनाया जाता है। इस दिवस को दोस्ती के महत्व को चिन्हित करने के लिए मनाया जाता है।
Q 3 ) महिलाओं की सुरक्षा हेतु 'पिंक प्रोटेक्शन प्रोजेक्ट' किस राज्य की पुलिस ने शुरू की है?
a) बिहार पुलिस
b) पश्चिम बंगाल पुलिस
c) महाराष्ट्र पुलिस
d) केरल पुलिस
Ans:d) केरल पुलिस
महिलाओं की सुरक्षा के लिए केरल पुलिस ने सार्वजनिक, निजी और डिजिटल स्थानों में 'पिंक प्रोटेक्शन प्रोजेक्ट' नामक एक नई पहल शुरू की है।
पिंक प्रोटेक्शन प्रोजेक्ट का उद्देश्य महिलाओं का सार्वजनिक स्थानों पर दहेज संबंधित मुद्दों साइबर-धमकाने और अपमान को रोकना है।
केरल
राजधानी: कोचिंन
मुख्यमंत्री: पिनाराई विजयन
Q 4) भारत के किस राज्य से राजा मिर्च की पहली खेप लंदन को निर्यात की गई है?
a) नागालैंड
b) मनीपुर
c) असम
d) बिहार
Ans:a) नागालैंड
भारत के नागालैंड से राजा मिर्च की एक खेप को लंदन निर्यात किया गया है।
नागालैंड की राजा मिर्च को किंग चिल्ली, भूत जोलोकिया, और घोस्ट पेपर भी कहा जाता है। इसे दुनिया की सबसे तीखी मिर्च माना जाता है।
इस मिर्च को 2008 में भौगोलिक संकेतक (जी आई टैग) का प्रमाण पत्र मिला था।
नागालैंड:
राजधानी: कोहिमा
मुख्यमंत्री: नैपहुयी जी
राज्यपाल: रविंद्र नारायण रवी
Q 5 ) मिस इंडिया यूएसए 2021 का खिताब किसने जीता है?
a) मीरा कसारी
b) वैदेही डोंगरे
c) अर्शी लालनी
d) नेहा पटेल
Ans:b) वैदेही डोंगरे
25 वर्षीय वैदेही डोंगरे मिस इंडिया यूएसए का खिताब जीता है। वैदेही डोंगरे मिशीगन की रहने वाली है। तथा इस प्रतियोगिता में फर्स्ट रनर अप जॉर्जिया की अर्शी लालानी और नॉर्थ कैरोलिना की मीरा कसारी को सेकंड रनर अप घोषित किया गया।
Q 6 ) मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो के प्रमुख का अतिरिक्त कार्यभार इनमें से किसने संभाला है?
a) नीरज पांडे
b) एसएन प्रधान
c) राहुल जैन
d) निलेश अस्थाना
Ans:b) एसएन प्रधान
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल(NDRF) के महानिदेशक एसएन प्रधान ने मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो(NCB) के प्रमुख का अतिरिक्त कार्यभार संभाला है।
Q 7 ) हाल ही में स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडावी ने मेडिकल एजुकेशन में किन छात्रों को आरक्षण देने का ऐलान किया है?
a) एसटी
b) एससी
c) ओबीसी ईडब्ल्यूएस
d) जाट
Ans:c) ओबीसी ईडब्ल्यूएस
स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया ने मेडिकल एजुकेशन में OBC-EWS(अन्य पिछड़ा वर्ग-कमजोर आय वर्ग) के छात्रों को आरक्षण देने का ऐलान किया है। ऑल इंडिया कोटे के तहत ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट, चिकित्सा,मेडिकल तथा डेंटल शिक्षा में ओबीसी(OBC) वर्ग के छात्रों को 27% व कमजोर आय वर्ग(EWS) के छात्रों को 10% आरक्षण दिया जाएगा। इस आरक्षण को इसी साल 2021-22 से नियम लागू होगा।
Q 8 ) हाल ही में केंद्र सरकार ने कितने बाघ रिजर्व को सर्वश्रेष्ठ व्यवहार एवं मानदंड स्थापित करने के लिए सीए-टीएस मान्यता दी है?
a) 14 बाघ रिजर्व
b) 15 बाघ रिजर्व
c) 18 बाघ रिजर्व
d) 20 बाघ रिजर्व
Ans:a) 14 बाघ रिजर्व
केंद्र सरकार ने हाल ही में भारत के 14 बाघ रिजर्व को सीए-टीएस मान्यता दे दी है। जिसमें मानस टाइगर रिजर्व, कान्हा टाइगर रिजर्व, पन्ना टाइगर रिजर्व, काजीरंगा टाइगर रिजर्व, ओरांग टाइगर रिजर्व, सतपुरा टाइगर रिजर्व शामिल है। यह सीए-टीएस बाघों के प्रबंधन के लिए सर्वश्रेष्ठ व्यवहार एवं मानदंड स्थापित करता है।
Q 9 ) पंजाब के जिलों में पेयजल परियोजना के लिए 445.89 करोड रुपए को किस बैंक ने मंजूरी दे दी है?
a) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
b) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
c) नाबार्ड
d) पंजाब नेशनल बैंक
Ans:c) नाबार्ड
राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक(नाबार्ड) ने हाल ही में पंजाब के फिरोजपुर, फाजिल्का, होशियारपुर और रूपनगर जिलों में निधि ग्रामीण अवसंरचना विकास के तहत पेयजल परियोजना के लिए 445.89 करोड रुपए को मंजूरी दे दी है। इस परियोजना के तहत घरेलू नल के माध्यम से उपभोक्ताओं को प्रति व्यक्ति प्रतिदिन 70 लीटर पीने योग्य पेयजल उपलब्ध कराने की योजना बनाई गई है।
पंजाब
राजधानी: चंडीगढ़
मुख्यमंत्री: अमरिंदर सिंह
राज्यपाल: वीपी सिंह बनदोरे
Q 10 ) हाल ही में किस देश में अकस्मात रूप से विश्व का सबसे बड़ा स्टार नीलम क्लस्टर मिला है?
a) भारत
b) चीन
c) बांग्लादेश
d) श्रीलंका
Ans:d) श्रीलंका
श्रीलंका के रत्नापुरा के रत्न-समृद्ध क्षेत्र में एक घर के पिछले हिस्से में हाल ही में अकस्मात रूप से विश्व का सबसे बड़ा स्टार नीलम क्लस्टर मिला है। मिली हुई चट्टान को सेरेन्डिपिटी नीलम नाम दिया गया है।
श्रीलंका:
राजधानी: श्री जयवर्धनेपुरा कोट
प्रधानमंत्री: महिंद्रा राजपक्षे
राष्ट्रपति: गोटबाया राजपक्षे
मुद्रा: श्रीलंकाई रुपया
Comments
Post a Comment