Q 1) अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस कब मनाया जाता है?
a) 3 जुलाई
b) 4 जुलाई
c) 5 जुलाई
d) 6 जुलाई
Ans:a) 3 जुलाई
अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस संयुक्त राष्ट्र द्वारा हर साल जुलाई के पहले शनिवार को मनाया जाता है। इस वर्ष 2021 में जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए सहकारी समितियों के योगदान पर ध्यान केंद्रित करते हुए 3 जुलाई शनिवार को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है ।
Q 2 ) हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पद से इस्तीफा दे दिया है?
a) उत्तराखंड
b) असम
c) मेघालय
d) नागालैंड
Ans:a) उत्तराखंड
हाल ही में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। तीरथ सिंह रावत बीजेपी पार्टी से थे।
Q 3 ) हाल ही में किस क्षेत्र के कवि को कुवेम्पु राष्ट्रीय पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया गया है?
a) ओड़िया
b) बंगाली
c) बिहारी
d) छत्तीसगढ़ी
Ans:a) ओड़िया
हाल ही में ओड़िया कवि डॉ राजेंद्र किशोर पांडा को कुवेम्पु राष्ट्रीय पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया गया है।
Q 4 ) इंटरनेशनल प्लास्टिक बैग फ्री डे कब मनाया जाता है?
a) 2 जुलाई
b) 3 जुलाई
c) 4 जुलाई
d) 5 जुलाई
Ans:b) 3 जुलाई
3 जुलाई को विश्व भर में इंटरनेशनल प्लास्टिक बैग फ्री डे मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य है प्लास्टिक से होने वाले नुकसान और इसके बढ़ते उपयोग को रोकने के लिए मनाया जाना। हर साल विश्व भर में वर्तमान में करीब 40 हजार करोड़ प्लास्टिक की थैलियों का इस्तेमाल होता है।
Q 5 ) हाल ही में भारत की किस महिला तैराक ने ओलंपिक में क्वालीफाई करने वाली देश की पहली महिला तैराक खिलाड़ी बन गई हैं?
a) उर्मिला सिन्हा
b) सरोजिनी रावत
c) नीलांजना पटेल
d) माना पटेल
Ans:d) माना पटेल
भारत की महिला तैराक माना पटेल ने हाल ही में इतिहास रचते हुए ओलंपिक में क्वालीफाई करने वाली पहली खिलाड़ी बन गई है। अब तक किसी भी भारतीय महिला तैराक ने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई नहीं किया था।
Q 6 ) वन महोत्सव 2021 की शुरुआत किसने पारिजात का पौधा लगाकर की है?
a) अमित शाह
b) अरविंद केजरीवाल
c) हरदीप सिंह पुरी
d) प्रकाश जावेडकर
Ans:d) प्रकाश जावेडकर
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेडकर ने हाल ही में वन महोत्सव 2021 की शुरुआत पारिजात का पौधा लगाकर की है।
Q 7 ) शोधकर्ताओं ने हाल ही में उत्तराखंड के जंगलों में किस जीव की प्रजाति की खोज की है?
a) छिपकली
b) बिच्छू
c) सांप
d) मेंढक
Ans:c) सांप
शोधकर्ताओं ने उत्तराखंड के जंगलों में ब्लैक बेलिड कोरल सांपों की खोज की है। यह सांप एलपिडे परिवार और सिनोमिरूरस जीनस से संबंधित है।
उत्तराखंड:
राजधानी: देहरादून
राज्यपाल: बेबी रानी मौर्य
Q 8 ) वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन में हाल ही में किस देश को मलेरिया मुक्त घोषित किया है?
a) भारत
b) जापान
c) चीन
d) ब्राजील
Ans:c) चीन
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र में चीन पहला देश है जिससे 3 दशकों से अधिक समय में मलेरिया मुक्त प्रमाणन से सम्मानित किया गया है। चीन में 70 साल से मलेरिया का एक भी केस सामने नहीं आया है।
चीन:
राजधानी: बीजिंग
मुद्रा: रॅन्मिन्बी
राष्ट्रपति: शी जिनपिंग
Q 9 ) किस जीव की प्रजाति का नाम 26/11 में शहिद हुए सहायक उप निरीक्षक तुकाराम ओंबले के नाम पर रखा गया है?
a) तितली
b) मेंढक
c) भालु
d) मकड़ी
Ans:d) मकड़ी
हाल ही में शोधकर्ताओं द्वारा खोजी गई मकरी की नई प्रजाति का नाम 26/11 में शहीद हुए सहायक उपनिरीक्षक तुकाराम ओंबले के नाम पर रखी गई है।
Comments
Post a Comment