Q 1) उत्तराखंड के अगले मुख्यमंत्री के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) पुष्कर सिंह धामी
b) तीरथ सिंह रावत
c) उधम सिंह
d) भगत सिंह कोश्यारी
Ans:a) पुष्कर सिंह धामी
हाल ही में तीरथ सिंह रावत के इस्तीफा देने के बाद उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के रूप में पुष्कर सिंह धामी को चुना गया है। पुष्कर सिंह धामी खटीमा निर्वाचन क्षेत्र से विधायक है। उत्तराखंड में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में भी उन्होंने कार्य किया है।
उत्तराखंड:
राजधानी: देहरादून
मुख्यमंत्री: पुष्कर सिंह धामी
राज्यपाल: बेबी रानी मौर्य
Q 2 ) नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड(NHSRCL) के प्रबंध निदेशक के रूप में किसे चुना गया है?
a) मनीषा गौर
b) सोमा सिन्हा
c) राहुल राज
d) सतीश अग्निहोत्री
Ans:d) सतीश अग्निहोत्री
नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड(NHSRCL) के नए प्रबंध निदेशक के रूप में सतीश अग्निहोत्री को चुना गया है। सतीश अग्निहोत्री रेल विकास निगम लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में काम कर चुके हैं
Q 3 ) भारतीय जीवन बीमा निगम के अध्यक्ष की सेवानिवृत्ति आयु को बढ़ाकर कितनी वर्ष तक की गई है?
a) 61 वर्ष
b) 62 वर्ष
c) 63 वर्ष
d) 64 वर्ष
Ans:b) 62 वर्ष
हाल ही में भारत सरकार ने भारतीय जीवन बीमा निगम के अध्यक्ष की सेवानिवृत्ति की आयु को बढ़ाकर 62 वर्ष तक कर दी है।
भारतीय जीवन बीमा निगम:
मुख्यालय: मुंबई
स्थापना: 1 सितंबर 1956
Q 4 ) अमेरिकी स्वतंत्रता दिवस कब मनाया जाता है?
a) 4 जुलाई
b) 5 जुलाई
c) 6 जुलाई
d) 7 जुलाई
Ans:a) 4 जुलाई
अमेरिकी स्वतंत्रता दिवस 4 जुलाई को मनाया जाता है।
Q 5 ) भारतीय वायु सेना के नए उप प्रमुख के रूप में किस ने पदभार ग्रहण किया है?
a) विक्रांत सिंह
b) अधिराज सिंह राजपूत
c) विवेक राम चौधरी
d) कृष्ण पांडे
Ans:c) विवेक राम चौधरी
भारतीय वायु सेना के नए उप प्रमुख के रूप में विवेक राम चौधरी ने पदभार ग्रहण किया है।
Q 6 ) किस देश की महिला क्रिकेटर सबसे अधिक रन बनाकर महिला अंतर्राष्ट्रीय मैचों में दुनिया की सबसे शानदार बल्लेबाज बन गए हैं?
a) भारत
b) इंग्लैंड
c) ऑस्ट्रेलिया
d) साउथ अफ्रीका
Ans:a) भारत
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज महिला अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गई हैं, साथ ही दुनिया की सबसे शानदार बल्लेबाज बन गई हैं। उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान चालॊटे एडवर्डृस को पछाड़कर सभी प्रारूपों में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गई हैं।
Q 7 ) त्रिपुरा के नए लोकायुक्त के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) मनीष भारद्वाज
b) अंशुला जैन
c) केएन भट्टाचार्जी
d) पंकज दास
Ans:c) केएन भट्टाचार्जी
त्रिपुरा के नए लोकायुक्त कल्याण नारायण भट्टाचार्जी को नियुक्त किया गया है। कल्याण नारायण भट्टाचार्य जी 1 जुलाई से 3 साल के लिए इस पद पर नियुक्त किए गए हैं।
त्रिपुरा:
राजधानी: अगरतला
मुख्यमंत्री: विप्लब कुमार देव
राज्यपाल: रमेश बैस
Q 8 ) निम्न में से किसे टोक्यो पैरालिंपिक में भारतीय दल का ध्वजवाहक चुना गया है?
a) सियान डेल
b) मरियप्पन थंगावेलू
c) मनीषा पटेल
d) अर्चना राव
Ans:b) मरियप्पन थंगावेलू
टोक्यो पैरालिंपिक में भारतीय दल का ध्वजवाहक हाई जम्पर मरियप्पन थंगावेलू को चुना गया है। थंगवेलू को साल 2020 में सर्वोच्च खेल पुरस्कार खेल रत्न से सम्मानित किया गया था।
Q 9 ) पुरुषों की 400 मीटर बाधा दौड़ का विश्व रिकॉर्ड निम्न में से किसने तोड़ा है?
a) कास्र्टन वारहोल्म
b) केविन यंग
c) मरियप्पन थंगावेलू
d) माना पटेल
Ans:a) कास्र्टन वारहोल्म
25 वर्षीय एथलीट कार्सटन वारहोल में पुरुषों की 400 मीटर बाधा दौड़ का विश्व रिकॉर्ड तोरा है। कास्र्टन वारहोल्म नॉर्वे के रहने वाले हैं। यह रिकॉर्ड इससे पहले 29 साल तक अमेरिकी हर्डलर केविन यंग के नाम था। केविन यंग का रिकॉर्ड 46.78 सेकंड का था, और कास्र्टन वारहोल्म का रिकॉर्ड 46.70 का है।
Q 10 ) मरुस्थलीकरण को कम करने और आजीविका प्रदान करने के लिए "बोल्ड" नाम की परियोजना किसने शुरू की है?
a) नीति आयोग
b) केंद्र सरकार
c) डीआरडीओ
d) खादी और ग्रामोद्योग आयोग
Ans:d) खादी और ग्रामोद्योग आयोग
खादी और ग्रामोद्योग आयोग ने हाल ही में मरुस्थलीकरण को कम करने और आजीविका प्रदान करने के लिए एक बहुउद्देशीय ग्रामीण उद्योग सहायता "बोल्ड" की परियोजना शुरू की है। इस योजना से राजस्थान में जनजातियों की आय और बांस आधारित अर्थव्यवस्था को बढ़ावा दिया जाएगा।
Comments
Post a Comment