Q 1) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कैबिनेट विस्तार से पहले कौन सा नया मंत्रालय बनाया है?
a) जलवायु मंत्रालय
b) सुरक्षा और जांच मंत्रालय
c) सहकारिता मंत्रालय
d) सूझबूझ मंत्रालय
Ans:c) सहकारिता मंत्रालय
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में अपने कैबिनेट विस्तार से पहले सहकारिता मंत्रालय बनाया है। इस मंत्रालय के द्वारा अपने मोदी सरकार सरकार से समृद्धि के विजन को साकार करेगी। यह मंत्रालय देश में सहकारी आंदोलन को मजबूत करने के लिए अलग से प्रशासनिक कानूनी और नीतिगत ढांचे उपलब्ध कराएगा
Q 2 ) हाल ही में प्रतिष्ठित हम्बोल्ट रिसर्च अवॉर्ड से किसे सम्मानित किया गया है?
a) अनुराग कश्यप
b) नीला पटेल
c) वैष्णवी सिंह
d) कौशिक बसु
Ans:d) कौशिक बसु
भारतीय अर्थशास्त्री कौशिक बसु को अर्थशास्त्र के लिए हम्बोल्ट रिसर्च अवार्ड से सम्मानित किया गया है।कौशिक बसु को यह पुरस्कार जर्मनी के हैम्बर्ग में बुसेरियस लॉ स्कूल के प्रोफेसर डॉ हंस-बन्डृ शेफ़र द्वारा प्रदान किया गया था। कौशिक बसु वर्तमान में कॉर्नेल विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर है। कौशिक बसु को तीसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म भूषण से भी सम्मानित किया गया है।
Q 3 ) 2022 महिला एशियाई कप कहां खेले जाएंगे?
a) भोपाल और इंदौर
b) भुवनेश्वर और अहमदाबाद
c) मुंबई और पुणे
d) कोलकाता और बैंगलोर
Ans:c) मुंबई और पुणे
भारत में महिला एशियाई कप मुंबई और पुणे में आयोजित किया जाएगा।
Q 4 ) हाल ही में ऑल इंडिया रेडियो के महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) अरुण सिंह
b) थावरचंद गहलोत
c) एन वेणुधर रेड्डी
d) रमेश पोखरियाल
Ans:c) एन वेणुधर रेड्डी
ऑल इंडिया रेडियो के महानिदेशक के रूप में एन वेणुधर रेड्डी को नियुक्त किया गया है। एन वेणुधर रेड्डी 1988 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। जिन्हें आकाशवाणी के महानिदेशक का कार्यभार सौंपा गया है।
Q 5 ) भारतीय रिजर्व बैंक ने नियमों का पालन न करने के लिए कितने बैंकों पर जुर्माना लगाया है?
a) 10 बैंक
b) 12 बैंक
c) 14 बैंक
d)18 बैंक
Ans:c) 14 बैंक
भारतीय रिजर्व बैंक ने नियमों का पालन न करने पर 14 बैंकों पर जुर्माना लगाया है।
Q 6 ) केंद्र सरकार ने मछली पालन किसानों के लिए कौन सा मोबाइल एप लांच किया है?
a) मत्स्य सेतु
b) मत्स्य पालन
c) मत्स्य
d) मत्स्य मछली
Ans:a) मत्स्य सेतु
केंद्र सरकार ने मछली पालक किसानों के लिए देश के जल कृषकों के लिए नवीनतम स्वच्छ जल कृषि प्रौद्योगिकियों का प्रसार करने के उद्देश्य से "मत्स्य सेतु" मोबाइल ऐप लॉन्च किया है।
Q 7 ) भारत की पहली यूपीआई आधारित कैशलेस पार्किंग किस मेट्रो रेल सेवा कंपनी ने लांच की है?
a) दिल्ली मेट्रो
b) अहमदाबाद मेट्रो
c) कोलकाता मेट्रो
d) बेंगलुरू मेट्रो
Ans:a) दिल्ली मेट्रो
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने भारत की पहली भुगतान इंटरफ़ेस आधारित पार्किंग सुविधा शुरू की है यह सुविधा कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर शुरू की गई थी।
दिल्ली:
मुख्यमंत्री: अरविंद केजरीवाल
Q 8 ) पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने किस राज्य में चौथे बाघ अभ्यारण के तौर पर रामगढ़ विषधारी अभ्यारण को मंजूरी दे दी है?
a) राजस्थान
b) गुजरात
c) पश्चिम बंगाल
d) मध्य प्रदेश
Ans:a) राजस्थान
पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने हाल ही में राजस्थान में चौथे बाघ अभ्यारण के तौर पर रामगढ़ विषधारी अभ्यारण को मंजूरी दे दी है।
राजस्थान:
मुख्यमंत्री: अशोक गहलोत
राजधानी: जयपुर
राज्यपाल: कलराज मिश्रा
Q 9 ) हाल ही में किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का निधन हो गया है?
a) उत्तराखंड
b) पश्चिम बंगाल
c) बिहार
d) हिमाचल प्रदेश
Ans:d) हिमाचल प्रदेश
हाल ही में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का निधन हो गया है।
हिमाचल प्रदेश
राजधानी: शिमला
मुख्यमंत्री: जयराम ठाकुर
राज्यपाल: राजेंद्र विश्वनाथ अलेॆकर
Q 10 ) किस खेल के ओलंपिक में स्वर्ण विजेता दिग्गज केशव दत्त का निधन हो गया है?
a) बॉक्सिंग
b) हॉकी
c) तीरंदाजी
d) टेबल टेनिस
Ans:b) हॉकी
हॉकी में दो बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता केशव दत्त का हाल ही में निधन हो गया है 1948 के ओलंपिक में भारत की ऐतिहासिक उपलब्धि का केशव दत्त हिस्सा थे। केशव दत्त ने लंदन के विम्बली स्टेडियम में घरेलू टीम ब्रिटेन को 4-0 से हराकर स्वतंत्रता के बाद पहला स्वर्ण पदक जीता था।
Comments
Post a Comment