Q 1) जबरदस्ती गुम किए गए पीड़ितों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है? a) 30 अगस्त b) 31 अगस्त c) 1 सितंबर d) 2 सितंबर Ans:a) 30 अगस्त संयुक्त राष्ट्र हर साल 30 अगस्त को विश्व स्तर पर जबरदस्ती गुम किए गए पीड़ितों का अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है। Q 2 ) हाल ही में राजनाथ सिंह ने आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट पुणे स्टेडियम का नाम बदलकर किस खिलाड़ी के नाम पर रखा है? a) अवनी लेखरा b) विश्वामित्र चोंगथाम c) नीरज चोपड़ा d) वंदना कटारिया Ans:c) नीरज चोपड़ा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पुणे स्थित आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट का नाम बदलकर टोक्यो ओलंपिक में भाला फेंक स्पर्धा में भारत के स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा के नाम पर रखा गया है। Q 3 ) टोक्यो पैरालंपिक मे भारतीय निशानेबाज अवनी लेखरा ने कितने मीटर एयर राइफल में गोल्ड मेडल जीता है? a) 8 मीटर b) 10 मीटर c) 12 मीटर d) 14 मीटर Ans:b) 10 मीटर टोक्यो पैरालंपिक में भारतीय निशानेबाज अवनि लेखरा ने महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल के क्लास sh-1 में गोल्ड मेडल जीता है। Q 4 ) किस राज्य सरकार ने भारतीय कुश्ती को 2032 ओलंपिक तक गोद लिया है? a) मध्य ...
Current affairs, gk MCQs for SSC, RRB NTPC, UPSC exams.