Q 1) विश्व आदिवासी दिवस कब मनाया जाता है?
a) 9 अगस्त
b) 10 अगस्त
c) 11 अगस्त
d) 12 अगस्त
Ans: a) 9 अगस्त
विश्व आदिवासी दिवस पूरे विश्व भर में 9 अगस्त को मनाया जाता है। विश्व आदिवासी दिवस को विश्व जनजातीय दिवस भी कहते हैं।
आदिवासी दिवस 2021 की थीम है "किसी को पीछे नहीं छोड़ना: स्वदेशी लोग और एक नए सामाजिक अनुबंध का आहान"
Q 2 ) टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत के नीरज चोपड़ा ने कितने साल बाद भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता है?
a) 10 साल
b) 12 साल
c) 13 साल
d) 14 साल
Ans:c) 13 साल
टोक्यो ओलंपिक 2020 में पुरुषों की जैवलिन थ्रो के फाइनल में नीरज चोपड़ा ने 87.58 मीटर के स्कूल करने के बाद टॉप स्थान हासिल करते हुए भारत के लिए 13 साल बाद गोल्ड मेडल जीता है।
Q 3 ) भारतीय महिला हॉकी टीम के खिलाड़ी वंदना कटारिया को किस राज्य का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है?
a) राजस्थान
b) गुजरात
c) बिहार
d) उत्तराखंड
Ans:d) उत्तराखंड
भारतीय महिला हॉकी टीम की खिलाड़ी वंदना कटारिया को "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान" की उत्तराखंड की ब्रांड एंबेसडर के रूप में चुना गया है। उत्तराखंड के खेल मंत्री डॉ अरविंद पांडे ने इसकी घोषणा की।
Q 4 ) टोक्यो ओलंपिक 2020 में किस देश ने पदक जीतने के मामले में पहला स्थान हासिल किया है?
a) चीन
b) जापान
c) संयुक्त राज्य अमेरिका
d) रूस
Ans:c) संयुक्त राज्य अमेरिका
टोक्यो ओलंपिक 2020 में पदक जीतने के मामले में संयुक्त राज्य अमेरिका पहले स्थान पर रहा है, दूसरे स्थान पर चीन और तीसरे स्थान पर जापान देश रहा है
इस में भारत का स्थान 48वां है।
Q 5 ) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 10 अगस्त को इनमें से कौन उत्तर प्रदेश में उज्वला योजना 2.0 लॉन्च करेंगे?
a) नरेंद्र मोदी
b) अमित शाह
c) पीयूष गोयल
d) योगी आदित्यनाथ
Ans:a) नरेंद्र मोदी
10 अगस्त को उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में नए एलपीजी कनेक्शन उज्जवला 2.0 भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लॉन्च करेंगे।
Q 6 ) कौन सी पशु डीएनए प्रयोगशाला दिल्ली के रोहिणी में स्थापित की गई है?
a) पहली
b) दूसरी
c) चौथी
d) छठी
Ans:a) पहली
दिल्ली के रोहिणी में पहली पशु डीएनए प्रयोगशाला स्थापित की गई है। इस पशु डीएनए प्रयोगशाला का उपयोग गौ हत्या जानवरों के अवैध व्यापार और ऐसे अन्य पशु संबंधी मामलों के समय पर निपटान के लिए किया गया है।
Q 7 ) राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा को कितने साल का कार्य विस्तार मिला है?
a) 1 साल
b) 2 साल
c) 3 साल
d) 4 साल
Ans:c) 3 साल
राष्ट्रीय महिला आयोग के अध्यक्ष रेखा शर्मा को 3 साल का कार्य विस्तार मिला है।
Q 8 ) इनमें से किस ने आयकर अधिनियम के प्रावधानों को रद्द करने के लिए संसद में एक विधेयक पेश किया है?
a) श्याम श्रीनिवासन
c) निर्मला सीतारमण
c) शक्तिकांत दास
d) उर्जित पटेल
Ans:c) निर्मला सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में संसद में आयकर अधिनियम के प्रावधानों को रद्द करने के लिए एक विधेयक पेश किया है।
Q 9 ) "द ईयर दैट वाज़ नॉट - द डायरी ऑफ ए 14 - ईयर - ओल्ड" नामक पुस्तक किसने लिखी है?
a) श्रेयसी सिंह
b) ब्रिशा जैन
c) मनन भट्ट
d) संजय गुब्बी
Ans:b) ब्रिशा जैन
"द ईयर दैट वाज़ नॉट - द डायरी ऑफ ए 14 ईयर- ओल्ड" नामक पुस्तक कोलकाता की रहने वाली ब्रिशा जैन ने लिखी है। इस पुस्तक का विमोचन बॉलीवुड अभिनेत्री शबाना आजमी ने किया है। ब्रिशा 14 वर्षीय लड़की है, जिन्होंने यह पुस्तक लिखी है यह पुस्तक कोविड-19 महामारी के ऊपर लिखी गई है इस पुस्तक में लॉकडाउन के दिनों को तथा ऑनलाइन स्कूली शिक्षा, महामारी से उत्पन्न भ्रम, वैक्सीन की दौड़, एक नया डिजिटल विभाजन तथा अन्य रूपों को इस पुस्तक में दर्शाया गया है।
Comments
Post a Comment