Skip to main content

Current Affairs In Hindi 13 August 2021

Q 1) अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस कब मनाया जाता है?

a) 12 अगस्त
b) 13 अगस्त
c) 14 अगस्त
d) 15 अगस्त

Ans:a) 12 अगस्त

अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस हर साल 12 अगस्त को मनाया जाता है। इस दिन युवाओं द्वारा समाज की भलाई के लिए किए गए प्रयासों को मान्यता देने के लिए मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य युवाओं को सकारात्मक योगदान के माध्यम से अपने समुदाय में अधिक सक्रिय रूप से शामिल करने के लिए मनाया जाता है।

Q 2 ) सर्वेक्षण 2021 के तहत देश का कौन सा शहर 'वाटर प्लस' घोषित किया गया है?

a) इंदौर
b) पुणे
c) ग्वालियर
d) भोपाल

Ans:a) इंदौर

सर्वेक्षण 2021 के तहत देश का पहला 'वाटर प्लस' शहर इंदौर घोषित किया गया है। सफाई के प्रति अपने समर्पण और दृढ़ इच्छा के लिए इंदौर पूरे देश के सामने एक उदाहरण रहा है। यह वाटर प्लस का प्रमाण पत्र उस शहर को दिया जाता है। जिसमें ओडीएफ डबल प्लस के सभी मानको को पूरा किया हो।

Q 3 ) वन धन योजना के तहत भारत के किस राज्य ने 7 राष्ट्रीय पुरस्कार जीते हैं?

a) असम
b) त्रिपुरा
c) मेघालय
d) नागालैंड

Ans:d) नागालैंड

वन धन योजना के तहत नागालैंड ने 7 राष्ट्रीय पुरस्कार जीते हैं। यह पुरस्कार ट्राईबल कोऑपरेटिव मार्केटिंग डेवलपमेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड(tribal cooperative marketing development federation of India limited- TRIFED) के 34 वें स्थापना दिवस के अवसर नागालैंड को 2020-2021 के लिए सात राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।

Q 4 ) 2000 करोड़ रुपए की मदद हाल ही में किस राज्य सरकार ने प्रोजेक्ट लायन के लिए केंद्र सरकार से मांगी है?

a) छत्तीसगढ़ सरकार
b) गुजरात सरकार
c) असम सरकार
d) मध्य प्रदेश सरकार

Ans:b) गुजरात सरकार

2000 करोड़ रुपए की मदद की मांग गुजरात सरकार ने लायन प्रोजेक्ट के लिए केंद्र सरकार से मांगी है। इस प्रोजेक्ट के द्वारा शेर संरक्षण और प्रजनन के बीच की कड़ी को मजबूत करना है।

Q 5 ) विश्व की तीसरी सबसे पुराने फुटबॉल डूरंड कप का 130वें संस्करण का आयोजन किस शहर में किया जाएगा ?

a) दिल्ली
b) बेंगलुरु
c) कोलकाता
d) भोपाल

Ans:c) कोलकाता

विश्व के तीसरे सबसे पुराने फुटबॉल डूरंड कप का 130 वें संस्करण का आयोजन पश्चिम बंगाल के कोलकाता शहर में 5 सितंबर से 21 अक्टूबर 2021 के बीच किया जाएगा। इस फुटबॉल कप का आयोजन भारतीय फुटबॉल महासंघ आईएफए और पश्चिम बंगाल सरकार के सहयोग से किया जाएगा।

Q 6 ) जेके टायर इनमें से किस से अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है?

a) नीरज चोपड़ा
b) विराट कोहली
c) नारायण कार्तिकेयन
d) शाकिब अल हसन

Ans:c) नारायण कार्तिकेयन

भारतीय टायर उद्योग के प्रमुख कंपनियों में से एक जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने पद्मश्री से सम्मानित और भारत के पहले फार्मूला वन ड्राइवर नारायण कार्तिकेयन को अपना ब्रांड एंबेस्डर बनाया है।

Q 7 ) हाल ही में चीन ने किस वर्ष तक कार्बन न्यूट्रल बनने का लक्ष्य निर्धारित किया है?

a) 2035
b) 2040
c) 2055
d) 2060

Ans:d) 2060

चीन ने 2060 तक कार्बन न्यूट्रल बनने का लक्ष्य निर्धारित किया है। कार्बन न्यूट्रल का अर्थ है जितना हो सके कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन में कटौती करना चीन के औद्योगिकीकरण ने कार्बन डाइऑक्साइड का सबसे बड़ा उत्सर्जन भी बना दिया है।

Q 8 ) जुलाई 2021 के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ इनमें से किस देश के खिलाड़ी को चुना गया है?

a) भारत
b) बांग्लादेश
c) श्रीलंका
d) जिंबाब्वे

Ans:b) बांग्लादेश

जुलाई 2021 के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को चुना गया है। शाकिब अल हसन ने जिंबाब्वे के खिलाफ टीम की श्रृंखला जीत में अच्छे प्रदर्शन किए थे।

Q 9 ) ब्रिटिश कंपनी हाउसफ्रेश द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट के अनुसार विश्व का सबसे प्रदूषित देश इनमें से कौन है?

a) चीन
b) श्रीलंका
c) भारत
d) बांग्लादेश

Ans:d) बांग्लादेश

ब्रिटिश कंपनी हाउसफ्रेश द्वारा तैयार की गई एक रिपोर्ट के अनुसार विश्व का सबसे प्रदूषित देश बांग्लादेश है। बांग्लादेश का मानिकगंज दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में तीसरे स्थान पर है। इस रिपोर्ट के अनुसार चीन का होटल शहर को सबसे प्रदूषित शहर बताया है।

Q 10 ) हाल ही में अभिनेत्री सरणन्या ससी का कोविड-19 के कारण निधन हो गया है। वे किस क्षेत्र के फिल्मों और टेलीविजन में काम करती थी?

a) कन्नड़
b) मराठी
c) मलयालम
d) तेलुगू

Ans:c) मलयालम

मलयालम की लोकप्रिय अभिनेत्री सरन्या ससी का कोविड-19 के कारण निधन हो गया है। उन्होंने कई फिल्मों में तथा टेलीविजन धारावाहिकों में काम किया है।

Comments

Popular posts from this blog

भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े प्रश्न और उत्तर।

1. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना  Ans-1885 ई. 2. बंग-भंग आंदोलन(स्वदेशी आंदोलन) Ans-1905 ई. 3. मुस्लिम लीग की स्थापना  Ans-1906 ई. 4.कांग्रेस का बंटवारा  Ans-1907 ई. 5. होमरूल आंदोलन  Ans1916 ई. 6. लखनऊ पैक्ट  Ans-दिसंबर 1916 ई. 7. मांटेग्यू घोषणा  Ans-20 अगस्त 1917 ई. 8. रौलेट एक्ट  Ans-19 मार्च 1919 ई. 9. जालियांवाला बाग हत्याकांड Ans-13 अप्रैल 1919 ई. 10. खिलाफत आंदोलन  Ans-1919 ई. 11. हंटर कमिटी की रिपोर्ट प्रकाशित  Ans-18 मई 1920 ई. 12. कांग्रेस का नागपुर अधिवेशन  Ans-दिसंबर 1920 ई. 13. असहयोग आंदोलन की शुरुआत  Ans-1 अगस्त 1920 ई. 14. चौरी-चौरा कांड  Ans-5 फरवरी 1922 ई. 15. स्वराज्य पार्टी की स्थापना  Ans-1 जनवरी 1923 ई. 16. हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन  Ans-अक्टूबर 1924 ई. 17. साइमन कमीशन की नियुक्ति  Ans-8 नवंबर 1927 ई. 18. साइमन कमीशन का भारत आगमन  Ans-3 फरवरी 1928 ई. 19. नेहरू रिपोर्ट  Ans-अगस्त 1928 ई. 20. बारदौली सत्याग्रह  Ans-अक्टूबर 1928 ई. 21. लाहौर पड्यंत्र केस  Ans-8 अ...

Current affairs in hindi 9 April 2022

Q. 1) विश्व स्वास्थ्य दिवस 2022 की थीम क्या है? Ans: हमारे ग्रह हमारा स्वास्थ्य हाल ही में 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया है. विश्व स्वास्थ्य दिवस 2022 की थीम है: "हमारा ग्रह, हमारा स्वास्थ्य". Q. 2) किस राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री उद्योग क्रांति योजना शुरू किया हैं?  Ans: मध्य प्रदेश Q. 3) हाल ही में सैनिकों इंडिया सलाहकार समिति की स्थापना करने की घोषणा किसने की है? Ans: भारत सरकार भारत सरकार ने हाल ही में सेमीकॉन इंडिया सलाहकार समिति की स्थापना करने की घोषणा की है. जिसका नेतृत्व इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री, अश्विनी करेंगे और राजीव चंद्रशेखर, राज्यमंत्री इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय उपाध्याक्ष के रूप में होंगे. Q 4) अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार के लिए चयनित होने वाला पहला हिंदी उपन्यास कौन बना है? Ans: "रेत का मकबरा" गीतांजलि श्री द्वारा लिखा गया "रेत का मकबरा" उपन्यास अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार के लिए चयनित होने वाला पहला हिंदी उपन्यास बना है. Q. 5) भारत का पहला डेयरी सहकारी बैंक 'नंदिनी क्षीरा समृद्धि सहकारी बैंक की स्थापना किस राज्य...

Current affairs in 8 April 2022

Q. 1) रवांडा में 1994 के जनसंहार पर विचार का अंतरराष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है? Ans: 7 अप्रैल 7 अप्रैल को यूनेस्को ने 1994 में रवांडा में तुत्सी के खिलाफ जनसंहार पर विचार का अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया. Q. 2) हाल ही में किस कवि को सरस्वती सम्मान 2021 के लिए सम्मानित किया जाएगा? Ans: रामदरश मिश्र प्रख्यात कवि और साहित्यकार प्रोफेसर रामदरश मिश्र को उनकी कविताओं के संग्रह "मैं तो यहां हूं" के लिए प्रतिष्ठित सरस्वती सम्मान, 2021 से सम्मानित किया जाएगा. Q. 3) वित्त वर्ष 2021-22 में भारत में कितने अरब डॉलर का रिकॉर्ड निर्यात किया है? Ans: 418 अरब डॉलर Q 4) हाल ही में किस पत्रकार ने "चमेली देवी जैन पुरस्कार 2021" है?  Ans: आरिफा जौहरी मुंबई शहर के पत्रकार आरिफा जौहरी ने हाल ही में एक उत्कृष्ट महिला मीडिया कर्मी 2021 के लिए "चमेली देवी जैन पुरस्कार 2021" जीता है. Q. 5) DCB बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में पुनः किसकी नियुक्ति हुई है? Ans: मुरली एम नटराजन भारतीय रिजर्व बैंक ने DCB बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में ...