Skip to main content

Current Affairs In Hindi 14 August 2021

Q 1)  विश्व अंगदान दिवस कब मनाया जाता है?

a) 13 अगस्त
b) 14 अगस्त
c) 15 अगस्त
d) 16 अगस्त

Ans:a) 13 अगस्त

अंगदान दिवस हर साल 13 अगस्त को मनाया जाता है। इस दिन को अंगदान के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने और मृत्यु के बाद लोगों को अंगदान करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से मनाया जाता है।

Q 2 ) भारत के किस राष्ट्रीय उद्यान में सेटेलाइट फोन लगाया गया है?

a) काजीरंगा पार्क
b) कांगेर घाटी नेशनल पार्क
c) ब्लैकबक नेशनल पार्क
d) खीरगंगा नेशनल पार्क

Ans:a) काजीरंगा पार्क

काजीरंगा सेटेलाइट फोन से लैस होने वाला भारत का पहला राष्ट्रीय उद्यान बन गया है।  मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा की अध्यक्षता में हुई बैठक में अवैध शिकार रोकने के लिए सैटेलाइट फोन लगाने का निर्णय लिया गया है। काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में 10 सैटेलाइट फोन उपलब्ध कराए गए हैं जिससे शिकारियों पर नजर रखने और बाढ़ जैसी स्थिति में निपटने में वन कर्मियों को सहायता प्रदान करेगा।

Q 3 ) भारत के 75 वें स्वतंत्रता दिवस की थीम क्या है?

a) नेशनल फर्स्ट ऑलवेज फर्स्ट
b) नेशनल एजुकेशन और नेशनल इंपॉर्टेंस
c) नेशनल पावर एंड ऑनेस्टी
d) नेशनल राइट्स एंड नेशनल एजुकेशन

Ans:a) नेशनल फर्स्ट ऑलवेज फर्स्ट

भारत के 75 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह की थीम "नेशन फर्स्ट ऑलवेज फर्स्ट" होगी।

Q 4 ) भारत के किस राज्य की पुलिस ने देश में अपनी तरह का पहला ड्रोन फॉरेंसिक प्रयोगशाला एवं शोध केंद्र स्थापित करने की घोषणा की है?

a) आंध्र प्रदेश
b) उत्तर प्रदेश
c) केरल
d) दिल्ली

Ans:c) केरल

भारत के केरल राज्य के पुलिस ने देश में अपनी तरह का पहला ड्रोन फॉरेंसिक प्रयोगशाला एवं शोध केंद्र स्थापित करने की घोषणा की है। इस प्रयोगशाला एवं शोध केंद्र में ड्रोन के उपयोग और इससे खतरा सभी पक्षों पर काम किया जाएगा।

Q 5 ) भारत के किस खेल मंत्री ने देशभर में फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 की शुरुआत की है?

a) किरेण रिजीजू
b) पीयूष गोयल
c) अनुराग ठाकुर
d) अरविंद केजरीवाल

Ans:c) अनुराग ठाकुर

भारत के खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने हाल ही में देश भर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 की शुरुआत की है। फिट इंडिया फ्रीडम कार्यक्रम 13 अगस्त 2021 से 2 अक्टूबर 2021 तक चलेगा।

Q 6 ) स्काईट्रैक्स कि शीर्ष 100 हवाई अड्डों की सूची में भारत के कितने हवाई अड्डे शामिल है?

a) 2 हवाई अड्डे
b) 3 हवाई अड्डे
c) 4 हवाई अड्डे
d) 5 हवाई अड्डे

Ans:c) 4 हवाई अड्डे

स्काईट्रैक्स के शिर्ष हवाई अड्डों की सूची में भारत के 4 हवाई अड्डे शामिल है। जिसमें नई दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा(50 वें स्थान), हैदराबाद हवाई अड्डा(64 वें स्थान), मुंबई हवाई अड्डा(65 वें स्थान), बेंगलुरु हवाई अड्डा(71 वें स्थान)।

Q 7 ) अंतर्राष्ट्रीय वामपंथी दिवस कब मनाया जाता है?

a) 13 अगस्त
b) 14 अगस्त
c) 15 अगस्त
d) 16 अगस्त

Ans:a) 13 अगस्त

अंतर्राष्ट्रीय वामपंथी दिवस हर साल 13 अगस्त को बाएं हाथ के लोगों की विशिष्टता और मतभेदों का जश्न मनाने और मुख्य रूप से दाएं हाथ की दुनिया में बाएं हाथ के होने के फायदे और नुकसान के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है।

Q 8 ) इनमें से किसे राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण के नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है?

a) शुभ्रा सिंह
b) अजय पांडे
c) आदेश श्रीवास्तव
d) कमलेश कुमार पंत

Ans:d) कमलेश कुमार पंत

कमलेश कुमार पंत को केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति द्वारा राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण(National Pharmaceutical Pricing Authority- NPPA) के नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है। कमलेश कुमार पंत हिमाचल प्रदेश कैडर के 1993 बैच के आईएएस अधिकारी है।

Q 9 ) हाल ही में तालिबान ने किस देश के दूसरे सबसे बड़े शहर कंधार पर कब्जा कर लिया है?

a) अफगानिस्तान
b) पाकिस्तान
c) इराक
d) सोमालिया

Ans:a) अफगानिस्तान

तालिबान ने हाल ही में अफगानिस्तान के दूसरे सबसे बड़े शहर कंधार पर कब्जा कर लिया तालिबान ने अभी सिर्फ काबुल और अन्य क्षेत्रों को सरकार के हाथों में छोड़ रखा है। काबुल के बाद कंधार अफगानिस्तान का दूसरा सबसे बड़ा शहर है।

Comments

Popular posts from this blog

भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े प्रश्न और उत्तर।

1. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना  Ans-1885 ई. 2. बंग-भंग आंदोलन(स्वदेशी आंदोलन) Ans-1905 ई. 3. मुस्लिम लीग की स्थापना  Ans-1906 ई. 4.कांग्रेस का बंटवारा  Ans-1907 ई. 5. होमरूल आंदोलन  Ans1916 ई. 6. लखनऊ पैक्ट  Ans-दिसंबर 1916 ई. 7. मांटेग्यू घोषणा  Ans-20 अगस्त 1917 ई. 8. रौलेट एक्ट  Ans-19 मार्च 1919 ई. 9. जालियांवाला बाग हत्याकांड Ans-13 अप्रैल 1919 ई. 10. खिलाफत आंदोलन  Ans-1919 ई. 11. हंटर कमिटी की रिपोर्ट प्रकाशित  Ans-18 मई 1920 ई. 12. कांग्रेस का नागपुर अधिवेशन  Ans-दिसंबर 1920 ई. 13. असहयोग आंदोलन की शुरुआत  Ans-1 अगस्त 1920 ई. 14. चौरी-चौरा कांड  Ans-5 फरवरी 1922 ई. 15. स्वराज्य पार्टी की स्थापना  Ans-1 जनवरी 1923 ई. 16. हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन  Ans-अक्टूबर 1924 ई. 17. साइमन कमीशन की नियुक्ति  Ans-8 नवंबर 1927 ई. 18. साइमन कमीशन का भारत आगमन  Ans-3 फरवरी 1928 ई. 19. नेहरू रिपोर्ट  Ans-अगस्त 1928 ई. 20. बारदौली सत्याग्रह  Ans-अक्टूबर 1928 ई. 21. लाहौर पड्यंत्र केस  Ans-8 अ...

Current affairs in hindi 9 April 2022

Q. 1) विश्व स्वास्थ्य दिवस 2022 की थीम क्या है? Ans: हमारे ग्रह हमारा स्वास्थ्य हाल ही में 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया है. विश्व स्वास्थ्य दिवस 2022 की थीम है: "हमारा ग्रह, हमारा स्वास्थ्य". Q. 2) किस राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री उद्योग क्रांति योजना शुरू किया हैं?  Ans: मध्य प्रदेश Q. 3) हाल ही में सैनिकों इंडिया सलाहकार समिति की स्थापना करने की घोषणा किसने की है? Ans: भारत सरकार भारत सरकार ने हाल ही में सेमीकॉन इंडिया सलाहकार समिति की स्थापना करने की घोषणा की है. जिसका नेतृत्व इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री, अश्विनी करेंगे और राजीव चंद्रशेखर, राज्यमंत्री इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय उपाध्याक्ष के रूप में होंगे. Q 4) अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार के लिए चयनित होने वाला पहला हिंदी उपन्यास कौन बना है? Ans: "रेत का मकबरा" गीतांजलि श्री द्वारा लिखा गया "रेत का मकबरा" उपन्यास अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार के लिए चयनित होने वाला पहला हिंदी उपन्यास बना है. Q. 5) भारत का पहला डेयरी सहकारी बैंक 'नंदिनी क्षीरा समृद्धि सहकारी बैंक की स्थापना किस राज्य...

Current affairs in 8 April 2022

Q. 1) रवांडा में 1994 के जनसंहार पर विचार का अंतरराष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है? Ans: 7 अप्रैल 7 अप्रैल को यूनेस्को ने 1994 में रवांडा में तुत्सी के खिलाफ जनसंहार पर विचार का अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया. Q. 2) हाल ही में किस कवि को सरस्वती सम्मान 2021 के लिए सम्मानित किया जाएगा? Ans: रामदरश मिश्र प्रख्यात कवि और साहित्यकार प्रोफेसर रामदरश मिश्र को उनकी कविताओं के संग्रह "मैं तो यहां हूं" के लिए प्रतिष्ठित सरस्वती सम्मान, 2021 से सम्मानित किया जाएगा. Q. 3) वित्त वर्ष 2021-22 में भारत में कितने अरब डॉलर का रिकॉर्ड निर्यात किया है? Ans: 418 अरब डॉलर Q 4) हाल ही में किस पत्रकार ने "चमेली देवी जैन पुरस्कार 2021" है?  Ans: आरिफा जौहरी मुंबई शहर के पत्रकार आरिफा जौहरी ने हाल ही में एक उत्कृष्ट महिला मीडिया कर्मी 2021 के लिए "चमेली देवी जैन पुरस्कार 2021" जीता है. Q. 5) DCB बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में पुनः किसकी नियुक्ति हुई है? Ans: मुरली एम नटराजन भारतीय रिजर्व बैंक ने DCB बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में ...