Q 1) हाल ही में मवेशी संरक्षण विधेयक 2021 किस विधानसभा में पारित किया है?
a) असम विधानसभा
b) दिल्ली विधानसभा
c) चंडीगढ़ विधान सभा
d) पश्चिम बंगाल विधानसभा
Ans:a) असम विधानसभा
असम विधानसभा ने हाल ही में मवेशी संरक्षण विधेयक 2021 पारित किया है। जो गैर- गौमांस खाने वाले समुदायों के निवास वाले क्षेत्रों में गौमांस की बिक्री और खरीद पर रोक लगाता है।
Q 2 ) किस राज्य सरकार ने बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना के तहत स्मार्ट स्वास्थ्य कार्ड देने की घोषणा की है?
a) पंजाब सरकार
b) तमिलनाडु सरकार
c) ओडिशा सरकार
d) छत्तीसगढ़ सरकार
Ans:c) ओडिशा सरकार
ओडिशा सरकार ने हाल ही में बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना के तहत स्मार्ट स्वास्थ्य कार्ड देने की घोषणा की है। जिससे ओडीशा में 96 लाख परिवारों के 3.5 करोड़ लोगों को स्मार्ट हेल्थ कार्ड मुहैया कराए जाएंगे।
Q 3 ) हाल ही में इनमें से किस मंत्रालय ने सामाजिक रक्षा के क्षेत्र में ई-अध्ययन मंच "TAPAS" लॉन्च किया है?
a) सहकारिता मंत्रालय
b) सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय
c) महिला और बाल विकास मंत्रालय
d) सुरक्षा मंत्रालय
Ans:b) सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय
हाल ही में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने सामाजिक रक्षा के क्षेत्र में फिल्माए गए व्याख्यान पाठ्यक्रम और अध्ययन सामग्री प्रदान करने के लिए "TAPAS"(प्रशिक्षण उत्पादकता और सेवाओं के लिए प्रशिक्षण) नामक एक ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया है।
Q 4 ) स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कितने पुलिसकर्मियों को पदक से सम्मानित किया गया है?
a) 500 पुलिसकर्मियों
b) 1000 पुलिसकर्मियों
c) 1200 पुलिसकर्मियों
d) 1380 पुलिसकर्मियों
Ans:d) 1380 पुलिसकर्मियों
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 1380 पुलिसकर्मियों को पदक से सम्मानित किया गया है।
Q 5 ) इनमें से किसे हरियाणा के पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है?
a) प्रशांत कुमार अग्रवाल
b) दिनकर भास्कर
c) अजय चतुर्वेदी
d) यशपाल सिंह
Ans:a) प्रशांत कुमार अग्रवाल
सीनियर आईपीएस अधिकारी प्रशांत कुमार अग्रवाल को हरियाणा का पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया है। प्रशांत कुमार अग्रवाल राज्य के डीजीपी के तौर पर मनोज यादव की जगह लेंगे।
Q 6 ) हाल ही में गो फर्स्ट एयरलाइन कंपनी ने ओलंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को कितने वर्ष तक फ्री हवाई सफर देने की घोषणा की है?
a) 3 वर्ष
b) 4 वर्ष
c) 5 वर्ष
d) 6 वर्ष
Ans:c) 5 वर्ष
गो फर्स्ट एयरलाइन कंपनी ने हाल ही में ओलंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को 5 वर्ष तक फ्री हवाई सफर देने की घोषणा की है।
Q 7 ) हाल ही में इनमें से किस पेट्रोलियम कंपनी ने डीजल को डोडोल डिलीवरी शुरू की है?
a) टाटा पैट्रोलियम
b) हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन
c) ऑयल इंडिया लिमिटेड
d) भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड
Ans:d) भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड
भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड बढ़ती मांग को पूरा करने के उद्देश्य से हाई स्पीड डीजल को डोर- टू -डोर डिलीवरी शुरू की है।
Q 8 ) हाल ही में प्लेबैक सिंगर जगजीत कौर का कितने वर्ष की आयु में निधन हो गया है?
a) 93 वर्ष
b) 95 वर्ष
c) 98 वर्ष
d) 100 वर्ष
Ans:a) 93 वर्ष
मशहूर प्लेबैक सिंगर जगजीत कौर का 93 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। दिवंगत संगीतकार मोहम्मद जहूर खय्याम की पत्नी थी। जगजीत कौर ने अपने करियर की शुरुआत 50 के दशक में पोस्ट और दिल-ए-नादान जैसी फिल्मों में गाने गाकर की थी।
Comments
Post a Comment