Q 1) किस भारतीय महिला को संयुक्त राष्ट्र में प्रवक्ता के रूप में नियुक्त किया गया है?
a) आयुषी अग्रवाल
b) मनीषा लांबा
c) जोया अग्रवाल
d) अनीता हैदर
Ans:c) जोया अग्रवाल
एयर इंडिया के पायलट कैप्टन जोया अग्रवाल को संयुक्त राष्ट्र ने महिला प्रवक्ता के रूप में नियुक्त किया है।
Q 2 ) भारत ने किस देश के नागरिकों के लिए E- वीजा की सुविधा शुरू की है?
a) पाकिस्तान
b) अफगानिस्तान
c) श्रीलंका
d) चीन
Ans:b) अफगानिस्तान
भारत में अफगानिस्तान की स्थिति को देखते हुए अफगान नागरिकों के लिए E- वीजा की एक नई कैटेगरी शुरू की है। भारत में आने के लिए उनकी एप्लीकेशन को तेज करने के लिए सरकार ये सिस्टम लेकर आई है। रिपोर्ट के अनुसार वीजा केवल 6 महीने के लिए वैध होगा और सुरक्षा मंजूरी के बाद ही दिया जाएगा।
Q 3 ) 15 अगस्त के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को ऊर्जा स्वतंत्र बनाने का लक्ष्य किस वर्ष तक रखा है?
a) 2047
b) 2048
c) 2049
d) 2050
Ans:a) 2047
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त के अवसर पर भारत को 2047 तक ऊर्जा स्वतंत्र बनाने का लक्ष्य रखा है।
Q 4 ) हाल ही में इनमें से किस राज्य में 4 नए जिले बनाने की घोषणा की है?
a) छत्तीसगढ़
b) ओडीशा
c) राजस्थान
d) असम
Ans:a) छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य में 4 नए जिले और 18 नई तहसीलों बनाने की घोषणा की है। 4 नए जिले मोहला-मानपुर, शक्ति, सारंगढ़-बिलाईगढ़ और मनेंद्रगढ़ है। छत्तीसगढ़ राज्य में वर्तमान में 28 जिले हैं और नए जिलों की घोषणा के बाद यह संख्या 32 हो जाएगी।
Q 5) भारत के 69वें शतरंज ग्रैंडमास्टर कौन बने हैं?
a) भूपेश कुमार
b) सूर्य देव पंडित
c) हर्षित राजा
d) अंकुर पांडे
Ans:c) हर्षित राजा
भारत के 69वें शतरंज ग्रैंडमास्टर पुणे महाराष्ट्र के 20 वर्षीय शतरंज खिलाड़ी हर्षित राजा बने हैं।
Q 6 ) हाल ही में माकी काजी का 69 साल की आयु में निधन हो गया है वह कौन थे?
a) फुटबॉलर
b) गायक
c) पॉलीटिशियन
d) सुडोकू के गॉडफादर
Ans:d) सुडोकू के गॉडफादर
हाल ही में माकी काजी का 69 साल की आयु में निधन हो गया है। माकी काजी अंको की लोकप्रिय पहेली सुडोकू के रचयिता है। सुडोकू के गॉडफादर के रूप में काजी ने पहेली तैयार की थी जो बच्चों एवं अन्य लोगों के लिए आसान हो जो अधिक सूचना नहीं चाहते थे।
Q 7 ) दुनिया के दूसरे सबसे बड़े रीफबिऺश्ड जीन बैंक का उद्घाटन इनमें से किसने किया है?
a) अरविंद केजरीवाल
b) नरेंद्र सिंह तोमर
c) हरसिमरत कौर बादल
d) थावरचंद गहलोत
Ans:b) नरेंद्र सिंह तोमर
केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने राष्ट्रीय पादप आनुवंशिक संसाधन ब्यूरो, पूसा, नई दिल्ली में दुनिया के दूसरे सबसे बड़े राष्ट्रीय जीन बैंक का उद्घाटन किया। रीफबिऺश्ड स्टेट ऑफ द आर्ट नेशनल जीन बैंक शून्य से 20 डिग्री सेल्सियस तापमान में वर्षों तक बीजों की विरासत को सुरक्षित रखने के लिए जर्मप्लाज्म की सुविधा प्रदान करता है।
Q 8 ) अमरुल्ला सालेह ने खुद को किस देश का राष्ट्रपति घोषित किया है?
a) तालिबान
b) कजाकिस्तान
c) अफगानिस्तान
d) पाकिस्तान
Ans:c) अफगानिस्तान
अफगानिस्तान के उप राष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह ने खुद को देश का राष्ट्रपति घोषित किया है। तालिबान के अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर कब्जे के बाद अफगानिस्तान के राष्ट्रपति देश छोड़कर चले गए थे।
Comments
Post a Comment