Q 1) विश्व मानवतावादी दिवस कब मनाया जाता है?
a) 19 अगस्त
b) 20 अगस्त
c) 21 अगस्त
d) 22 अगस्त
Ans:a) 19 अगस्त
विश्व मानवतावादी दिवस हर साल 19 अगस्त को मनाया जाता है। इसे मनाने का उद्देश्य मानवीय कर्मियों और उन श्रमिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए जिन्होंने मानवीय सेवा करते हुए अपनी जान गवाई अपनी जान जोखिम में डाली 2021 में हम 12 वां विश्व मानवतावादी दिवस मना रहे हैं। विश्व मानवतावादी दिवस 2021 का विषय है# TheHumanRace: जलवायु कार्रवाई के लिए एक वैश्विक चुनौती उन लोगों के साथ एकजुटता में जिन्हें इसकी सबसे अधिक आवश्यकता है।
Q 2 ) भारतीय राष्ट्रीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान पीआर श्रीजेश को किस राज्य के एडवेंचर टूरिज्म के ब्रांड एंबेसडर के रूप में नियुक्त किया गया है?
a) जम्मू और कश्मीर
b) केरल
c) चंडीगढ़
d) राजस्थान
Ans:b) केरल
ओलंपियन पीआर श्रीजेश भारतीय राष्ट्रीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान को केरल में साहसिक पर्यटन के ब्रांड एंबेसडर के रूप में चुना गया है। श्रीजेश हॉकी टीम का हिस्सा थे जिसने टोक्यो 2020 ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक जीता था।
Q 3 ) भारत और किस देश के बीच हुए आपदा प्रबंधन सामान्यता और समय के क्षेत्र में सहयोग पर केंद्रीय मंत्रिमंडल ने समझौता ज्ञापन को मंजूरी दे दी है?
a) चीन
b) संयुक्त राज्य अमेरिका
c) सऊदी अरब
d) बांग्लादेश
Ans:d) बांग्लादेश
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में भारत और बांग्लादेश के बीच हुए आपदा प्रबंधन, सहनीयता और शमन के क्षेत्र में सहयोग पर समझौता ज्ञापन को मंजूरी देती है। इस समझौते के तहत एक ऐसी प्रणाली स्थापित करने का प्रयास किया जाएगा। जिससे भारत और बांग्लादेश दोनों एक दूसरे की आपदा प्रबंधन व्यवस्था से लाभान्वित होंगे।
Q 4 ) एमवे इंडिया ने किस महिला खिलाड़ी को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है?
a) वंदना कटारिया
b) मैरी कॉम
c) मीराबाई चानू
d) गीता फोगाट
Ans:c) मीराबाई चानू
एमवे इंडिया ने अपना ब्रांड एंबेसडर भारतीय महिला खिलाड़ी मीराबाई चानू को नियुक्त किया है। मीराबाई चानू ने 2020 टोक्यो ओलंपिक में महिलाओं के 49 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीता है।
Q 5 ) आयुष्मान भारत मिशन के तहत अब तक अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या कितने करोड़ के पार पहुंच गई है?
a) 1 करोड़
b) 2 करोड़
c) 3 करोड़
d) 4 करोड़
Ans:b) 2 करोड़
आयुष्मान भारत मिशन के तहत अब तक अस्पताल में भर्ती होने वालों की संख्या 2 करोड़ के पार पहुंच गई है। जबकि इसमें 53 करोड़ से अधिक लाभ लाभार्थियों के 10.74 करोड़ से अधिक कमजोर परिवारों को शामिल किया गया है।
Q 6 ) इनमें से किसने नया साइबर सुरक्षा मल्टी डोनर ट्रस्ट फंड लॉन्च किया है?
a) विश्व बैंक
b) भारतीय रिजर्व बैंक
c) नाबार्ड
d) स्विस बैंक
Ans:a) विश्व बैंक
विश्व बैंक ने एक नया साइबर सुरक्षा मल्टी डोनर ट्रस्ट फंड लॉन्च किया है। जिसका उद्देश्य साइबर सुरक्षा विकास एजेंडा को बेहतर ढंग से परिभाषित करना और व्यवस्थित रूप से रूल आउट करना है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि इस के कार्यक्रमों और वित्त पोषण में साइबर सुरक्षा के विचारों का अधिक महत्वपूर्ण प्रतिबिंब हो।
Q 7 ) हाल ही में पीटी उषा के गुरु ओपि नंबियार का निधन हो गया है। उन्हें इनमें से किस अवार्ड से सम्मानित किया गया था?
a) द्रोणाचार्य अवॉर्ड
b) राजीव गांधी खेल पुरस्कार
c) राष्ट्रीय पुरस्कार
d) इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार
Ansa) द्रोणाचार्य अवॉर्ड
हाल ही में पीटी उषा के गुरु ओपी नंबीयार का 89 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। ओपी नंबियार को देश का पहला द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित किया गया था। खेल में उनके योगदान के लिए उन्हें 2021 में पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया था।
Q 8 ) हाल ही में इनमें से किस केंद्र शासित प्रदेश में दलित बंधु योजना शुरू की है?
a) जम्मू और कश्मीर
b) लद्दाख
c) चंडीगढ़
d) तेलंगाना
Ans:d) तेलंगाना
तेलंगाना ने हुजूरनगर विधानसभा क्षेत्र के सालापल्ली गांव में दलित बंधु योजना शुरू की है ।मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने पायलट आधार पर इस योजना की शुरुआत की है। ग्रामीण स्तर से लेकर राज्य स्तर तक विभिन्न स्तरों पर दलित बंधु समितियों की स्थापना की जाएगी और इन्हें दलित संरक्षण कोष के प्रबंधन की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
Comments
Post a Comment