Q 1) सद्भावना दिवस कब मनाया जाता है?
a) 20 अगस्त
b) 21 अगस्त
c) 22 अगस्त
d) 23 अगस्त
Ans:a) 20 अगस्त
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जन्म दिवस की याद के रूप में सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन राष्ट्रीय एकता, शांति, प्यार, स्नेह और सभी भारतीयों के बीच संप्रदायिक सौंदर्य को प्रोत्साहित किया जाता है।
Q 2 ) अक्षय ऊर्जा दिवस कब मनाया जाता है?
a) 20 अगस्त
b) 21 अगस्त
c) 22 अगस्त
d) 23 अगस्त
Ans:a) 20 अगस्त
20 अगस्त को पूरे भारत में अक्षय ऊर्जा दिवस के रुप में मनाया जाता है। यह दिवस भारत में अक्षय ऊर्जा संसाधनों के महत्व को चिन्हित करने के लिए मनाया जाता है।
Q 3 ) 'नेशनल टीचर अवार्ड 2021' की सूची में कुल कितने टीचर्स को शामिल किया गया है?
a) 40
b) 44
c) 50
d) 55
Ans:b) 44
शिक्षा मंत्रालय ने "2021 नेशनल टीचर अवार्ड" की सूची जारी की है। जिसमें कुल 44 टीचर्स को इस अवार्ड के लिए चुना गया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सभी टीचर्स को 5 सितंबर को टीचर्स डे के अवसर पर अवार्ड देंगे।
Q 4 ) आर्थिक विकास संस्थान के नए अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है?
a) कार्तिक कटारिया
b) एनके सिंह
c) निर्मला सीतारमण
d) दिनेश वाघेला
Ans:b) एनके सिंह
15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष एनके सिंह को आर्थिक विकास संस्थान(IEG) के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है। आर्थिक विकास संस्थान उन्नत अनुसंधान और प्रशिक्षण के लिए एक स्वायत्त बहुआयामी केंद्र है।
Q 5 ) हाल ही में इनमें से किसी वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन द्वारा स्टार 2020 सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया है?
a) चितरंजन दास
b) गणेश देशमुखी
c) गणेश विलास लेंगरे
d) आदिति राव कुशवाहा
Ans:c) गणेश विलास लेंगरे
हाल ही में सोलापुर आधारित सामाजिक कार्यकर्ता गणेश विलास लेंगरे को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन द्वारा स्टार 2020 सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया है। गणेश विलास लेंगरे को कोरोनावायरस संक्रमण के कारण लगाए गए लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों की मदद करने के उनके प्रयासों के लिए यह सम्मान प्रदान किया गया है।
Q 6 ) भारतीय नौसेना और वियतनाम पेपर्स नेवी के बीच किस सागर में समुद्री अभ्यास आयोजित किया गया है?
a) लाल सागर
b) अरब सागर
c) दक्षिण चीन सागर
d) हिंद महासागर
Ans:c) दक्षिण चीन सागर
भारतीय नौसेना और वियतनाम पीपल्स नेवी के बिच हाल ही में दक्षिण चीन सागर में समुद्री अभ्यास आयोजित किया गया है।
Q 7 ) किस देश ने तीन बच्चों की नीति को मंजूरी दे दी है?
a) इंडोनेशिया
b) संयुक्त अरब अमीरात
c) जापान
d) चीन
Ans:d) चीन
चीन ने हाल ही में 3 बच्चों की नीति को मंजूरी दे दी है। जिससे दंपतियों को अब 3 बच्चे पैदा करने की इजाजत मिल गए।
Q 8 ) आयुष्मान अधिकार पत्र किसने जारी किया है?
a) डॉ. हर्षवर्धन
b) अरविंद केजरीवाल
c) स्मृति ईरानी
d) मनसुख मांडवीया
Ans:d) मनसुख मांडवीया
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडवीया ने नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में 'आयुष्मान अधिकार पत्र' लॉन्च किया है। मनसुख मंडावीया ने कहा है कि इसके जरिए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आयोग योजना को प्रभावी ढंग से लागू किया जा सकेगा।
Q 9 ) डिजिटल क्वालिटी आफ लाइफ इंडेक्स 2020 के अनुसार इंटरनेट गुणवत्ता के मामले में भारत की रैंक क्या है?
a) 50 वीं
b) 70 वीं
c) 79 वीं
d) 85 वीं
Ans:c) 79 वीं
डिजिटल क्वालिटी आफ लाइफ इंडेक्स 2020 के अनुसार इंटरनेट गुणवत्ता के मामले में भारत की रैंक 79 वीं रैंक हासिल की है।
Comments
Post a Comment