Q 1) वैश्विक विनिर्माण जोखिम सूचकांक 2021 में भारत किस स्थान पर है?
a) पहले
b) दूसरे
c) तीसरी
d) चौथे
Ans:b) दूसरे
वैश्विक विनिर्माण जोखिम सूचकांक 2021 में भारत दूसरे स्थान पर है। रियल स्टेट सलाहकार कुछ मैन एंड व्हिगफील्ड ने यह जानकारी दी। इस सूचकांक में चीन प्रथम स्थान पर है, तीसरे स्थान पर अमेरिका, और चौथे स्थान पर कनाडा है।
Q 2 ) अफगानिस्तान में फंसे भारतीय मूल के नागरिकों को बचाने के लिए भारत सरकार ने कौन सा अभियान जारी किया है?
a) ऑपरेशन देवी शक्ति
b) ऑपरेशन भारतीय नागरिक शक्ति
c) ऑपरेशन सेना शक्ति
d) ऑपरेशन सुरक्षा शक्ति
Ans:a) ऑपरेशन देवी शक्ति
अफगानिस्तान में फंसे भारतीय मूल के निवासियों को बचाने के लिए भारत सरकार ने ऑपरेशन देवी शक्ति अभियान जारी किया है।
Q 3 ) शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कितने करोड़ बच्चों के लिए वर्चुअल ओपन स्कूल की शुरुआत की है?
a) 10 करोड़
b) 12 करोड़
c) 14 करोड़
d) 17 करोड़
Ans:d) 17 करोड़
शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 17 करोड़ बच्चों के लिए वर्चुअल ओपन स्कूल की शुरुआत की है। केंद्र सरकार ने विद्यालय से वंचित बच्चों के लिए वर्चुअल ओपन स्कूल की शुरुआत की। शिक्षा मंत्रालय में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के साथ मिलकर दिव्यांग बच्चों की बेहतर और रुचिकर शिक्षा के लिए भी बड़ा कदम उठाया है।
Q 4 ) उत्तर प्रदेश के किस शहर के सड़क का नाम पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के नाम पर रखा जाएगा ?
a) इलाहाबाद
b) अयोध्या
c) लखनऊ
d) फरीदाबाद
Ans:b) अयोध्या
हाल ही में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के मरणोपरांत अयोध्या शहर के सड़क का उनके नाम पर रखा जाएगा।
Q 5 ) इनमें से किसे सहकारिता मंत्रालय में संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है?
a) यशपाल सिंह
b) अभय कुमार सिंह
c) वंदना पुरोहित
d) नैंसी सिंह
Ans:b) अभय कुमार सिंह
सहकारिता मंत्रालय में संयुक्त सचिव के रूप में अभय कुमार सिंह को नियुक्त किया गया है। अभय कुमार सिंह बिहार कैडर के 2004 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी है।
Q 6 ) भू-स्थानिक नियोजन पोर्टल 'युक्तधारा' को किस ने लांच किया है?
a) ला गणेशन
b) अरविंद केजरीवाल
c) गिरिराज सिंह
d) अभय कुमार सिंह
Ans:c) गिरिराज सिंह
सरकार ने एक नये भू-स्थानिक नियोजन पोर्टल युक्तधारा की शुरुआत की है। यह पोर्टल रिमोट सेंसिंग और भौगोलिक सूचना प्रणाली आधारित डेटा का उपयोग करके नई मनरेगा संपत्तियों को सुविधाजनक बनाने में मदद करेगा।
Q 7 ) कैथी होचुल किस देश की पहली गवर्नर बनी है?
a) सिडनी
b) बुडापेस्ट
c) न्यूयॉर्क
d) शंघाई
Ans:c) न्यूयॉर्क
कैथी होचूल न्यूयॉर्क की पहली महिला गवर्नर बन गई है।
Q 8 ) हाल ही में सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इंफोसिस कितने अरब डॉलर का बाजार पूंजीकरण स्तर को छूने वाली देश की चौथी कंपनी बनी है?
a) 80 अरब
b) 100 अरब
c) 200 अरब
d) 300 अरब
Ans:b) 100 अरब
सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इंफोसिस हाल में 100 अरब डॉलर का बाजार पूंजीकरण स्तर को छूने वाले देश की चौथी कंपनी बन गई है।
Comments
Post a Comment