Q 1) महिला समानता दिवस कब मनाया जाता है?
a) 26 अगस्त
b) 27 अगस्त
c) 28 अगस्त
d) 29 अगस्त
Ans:a) 26 अगस्त
महिला समानता दिवस 26 अगस्त को मनाया जाता है।इसका उद्देश्य महिला सशक्तिकरण के बारे में जागरूकता को करने और फैलाने के लिए दुनिया भर में मनाया जाता है।
Q 2 ) इनमें से किसे जर्मनी का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है?
a) अभय कुमार सिंह
b) हरीश पर्वतानेनी
c) हरीश पुरोहित
d) रागिनी सिंह
Ans:b) हरीश पर्वतानेनी
केंद्र सरकार ने हरीश पर्वतानेनी को जर्मन में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया है।
Q 3 ) किस मंत्रालय ने ग्रामीण स्तर पर अपशिष्ट जल प्रबंधन का कार्य करते हुए खुले में शौच मुक्त प्लस गांव को बनाने के लिए 'सुजलाम अभियान' शुरू किया है?
a) सफाई अभियान
b) सुरक्षा मंत्रालय
c) जल शक्ति मंत्रालय
d) सहकारिता मंत्रालय
Ans:c) जल शक्ति मंत्रालय
जल शक्ति मंत्रालय द्वारा ग्रामीण स्तर पर अपशिष्ट जल प्रबंधन का कार्य करते हुए अधिक से अधिक खुले में शौच मुक्त प्लस गांव को बनाने के लिए 'सुजलाम नामक एक 100 दिनों का अभियान' शुरू किया है।
Q 4 ) भारत के किस शहर में भारत का पहला हरित हाइड्रोजन इलेक्ट्रोलाइजर गीगाफैक्ट्री शुरू की गई है?
a) बेंगलुरु
b) इंदौर
c) अलुवा
d) गाजियाबाद
Ans:a) बेंगलुरु
ओहमियम इंटरनेशनल ने बेंगलुरु में भारत की पहली ग्रीन हाइड्रोजन इलेक्ट्रोलाइजर निर्माण शुरू की है। भारत में निर्मित प्रोटोन एक्सचेंज मेम्ब्रेन हाइड्रोजन इलेक्ट्रोलाइजर का निर्माण करेगा। ग्रीन हाइड्रोजन को गैर-जीवाश्म स्रोतों से बनाया जाता है। जबकि नीले हाइड्रोजन को जीवाश्म में स्रोतों से बनाया जाता है ।
Q 5 ) इनमें से किसे फिल्मी दुनिया के सबसे बड़े पुरस्कार दादा साहेब फाल्के अवार्ड से सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई है?
a) राजकुमार राव
b) रजनीकांत
c) सलमान खान
d) आयुष्मान खुराना
Ans:b) रजनीकांत
रजनीकांत को फिल्मी दुनिया के सबसे बड़े पुरस्कार दादा साहेब फाल्के अवार्ड से सम्मानित किए जाने की घोषणा की गई है।
Q 6 ) ईआईयू के सेफ सिटीज इंडेक्स के अनुसार दुनिया का सबसे सुरक्षित शहर कौन सा है?
a) सिंगापुर
b) बुडापेस्ट
c) सिडनी
d) कोपेनहेगन
Ans:d) कोपेनहेगन
ईआईयू सेफ सिटी इंडेक्स के अनुसार कोपनहेगन दुनिया का सबसे सुरक्षित शहर है। टोरंटो और सिंगापुर दूसरे और तीसरे स्थान पर है।
Q 7 ) किस खेल में जी साथियान ने आईटीटीएफ चेक इंटरनेशनल ओपन का खिताब जीता है?
a) बास्केटबॉल
b) शतरंज
c) टेनिस
d) टेबल टेनिस
Ans:d) टेबल टेनिस
भारतीय स्टार जी साथियान ने टेबल टेनिस में आईटीटीएफ चेक इंटरनेशनल ओपन का खिताब जीता है।
Q 8 ) हाल ही में प्रसिद्ध तबला वादक पंडित शुभंकर बनर्जी का कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
a) 45 वर्ष
b) 50 वर्ष
c) 54 वर्ष
d) 60 वर्ष
Ans:c) 54 वर्ष
प्रसिद्ध तबला वादक पंडित शुभंकर बनर्जी का 54 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। पंडित शुभंकर बनर्जी को कोरोना संक्रमित थे। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें 'संगीत सम्मान' और 'संगीत महा सम्मान' से भी सम्मानित किया था।
Comments
Post a Comment