Q 1) वर्ल्ड रॉक पेपर सीज़र्स डे कब मनाया जाता है?
a) 27 अगस्त
b) 28 अगस्त
c) 29 अगस्त
d) 30 अगस्त
Ans:a) 27 अगस्त
वर्ल्ड रॉक पेपर सीज़र्स डे हर साल 27 अगस्त को प्रतिष्ठित हैंड गेम के रूप में मनाया जाता है।
Q 2 ) भारतीय रिजर्व बैंक के कार्यकारी निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) नैनी सिंह
b) अभय कुमार सिंह
c) अजय कुमार
d) संतोष नारायण
Ans:c) अजय कुमार
भारतीय रिजर्व बैंक ने अजय कुमार को कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया है।
Q 3 ) इनमें से किस लेखक को राजस्थानी भाषा में साहित्य अकादमी पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया गया है?
a) अनुराधा सिंह
b) भंवर सिंह सामौर
c) रुपल कुमावत
d) जानकी पुरोहित
Ans:b) भंवर सिंह सामौर
राजस्थानी लेखक भंवर सिंह सामौर को उनकी कृति "संस्कृति री सनातन दीठ" के लिए राजस्थानी भाषा साहित्य अकादमी पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया गया है।
Q 4 ) राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को हाल ही में इनमें से किस राज्य ने शुरू किया है?
a) मध्य प्रदेश
b) उत्तर प्रदेश
c) अरुणाचल प्रदेश
d) हिमाचल प्रदेश
Ans:a) मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का शुभारंभ किया है। मुख्यमंत्री ने राज्यपाल मंगू भाई पटेल और उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव के साथ नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति का शुभारंभ किया। मध्य प्रदेश राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने वाला दूसरा राज्य हैं, पहला राज्य कर्नाटक है।
Q 5 ) भारत का पहला चलता-फिरता सिनेमाघर (रोविंग सिनेमाहॉल) कहां शुरू किया गया है?
a) इंदौर
b) नैनीताल
c) उत्तरांचल
d) लेह
Ans:d) लेह
भारत का पहला चलता-फिरता सिनेमा हॉल लेह लद्दाख में स्थापित किया गया है।
Q 6 ) स्टॉप टीवी पार्टनरशिप बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है?
a) ला गणेशन
b) रुड़की स्वामी
c) मनसुख मंडावरिया
d) रजनीकांत गोस्वामी
Ans:c) मनसुख मंडावरिया
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया को स्टॉप टीवी पार्टनरशिप बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में चूना गया है।
Q 7 ) 'मेरा काम, मेरा मान योजना' किस राज्य सरकार ने शुरू किया है?
a) राजस्थान
b) गुजरात
c) छत्तीसगढ़
d) पंजाब
Ans:d) पंजाब
पंजाब के मुख्यमंत्री ने बेरोजगार युवाओं के लिए नई स्कीम लॉन्च की है। इस नई योजना का नाम 'मेरा काम, मेरा मान' रखा गया है। इस योजना के तहत युवाओं को प्रशिक्षण के दौरान ₹250 प्रतिमाह दिए जाएंगे।
Q 8 ) इनमें से किसी सीआईएसएफ के अतिरिक्त महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है?
a) सुश्री मीना सिंह
b) बीबी सिंह
c) राहुल देसाई
d) अभय कुमार सिंह
Ans:a) सुश्री मीना सिंह
भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी सुश्री मीना सिंह को प्रतिनियुक्ति पर केंद्रीय ओघोगिक सुरक्षा बल सीआईएसएफ का अतिरिक्त महानिदेशक नियुक्त किया गया है।
Q 9 ) भारत के किस शहर में सबसे अधिक सीसीटीवी लगाने वाला दुनिया का पहला शहर बन गया है?
a) दिल्ली
b) महाराष्ट्र
c) बैंगलोर
d) हरियाणा
Ans:a) दिल्ली
भारत के शहर दिल्ली ने सबसे अधिक सीसीटीवी लगाने वाला दुनिया का पहला शहर बन गया है। दिल्ली में प्रति वर्ग मीटर 1826 सीसीटीवी लगाए गए हैं। फोर्स इंडिया ने सर्वाधिक सीसीटीवी कैमरा वाले शहरों की एक सूची जारी की इस सूची में पहले नंबर पर भारत की राजधानी दिल्ली का नाम है।
Q 10 ) डिजिटल मार्केटिंग गुरु ऑफ राजस्थान की किताब से किसे नवाजा गया?
a) मीना सिंह
b) राणा देसाई
c) सुप्रिया सेन
d) मोहित पटेल
Ans:d) मोहित पटेल
डिजिटल मार्केटिंग गुरु ऑफ राजस्थान के खिताब से मोहित पटेल को नवाजा गया है।
Comments
Post a Comment