Q 1) हृदय प्रत्यारोपण दिवस कब मनाया जाता है?
a) 2 अगस्त
b) 3 अगस्त
c) 4 अगस्त
d) 5 अगस्त
Ans:b) 3 अगस्त
हृदय प्रत्यारोपण दिवस पूरे भारत में 3 अगस्त को मनाया जाता है। भारत में पहला हृदय प्रत्यर्पण 3 अगस्त 1994 को दिल्ली से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में सर्जन वेणुगोपाल ने किया था।
Q 2 ) ओलंपिक में किस खेल में भारतीय खिलाड़ी पीवी सिंधु ने कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया है?
a) मुक्केबाजी
b) बैडमिंटन
c) हॉकी
d) जिमनास्टिक
Ans:b) बैडमिंटन
भारत की पी.वी. सिंधु ने ओलंपिक में बैडमिंटन में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया है। पी.वी. सिंधु ओलंपिक में दो व्यक्तिगत पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई है।
सेमीफाइनल मुकाबले में पी.वी. सिंधु चीनी तायपेई की ताई जू यिंग से हार गई थी। बाद में कांस्य पदक के मुकाबले में उन्होंने चीन की खिलाड़ी हे बिंग जाओ को पराजित किया।
पी.वी. सिंधु 2016 ओलंपिक में रजत पदक जीता था और इस बार उन्होंने कांस्य पदक जीता है।
Q 3 ) 3 से 17 वर्षों के बच्चों के लिए कोविड-19 वैक्सीन इनमें से किस देश ने लांच की है?
a) भारत
b) तुर्कमेनिस्तान
c) कनाडा
d) संयुक्त अरब अमीरात
Ans:d) संयुक्त अरब अमीरात
संयुक्त अरब अमीरात ने 3 से 17 वर्षों के बच्चों के लिए कोविड-19 वैक्सीन लॉन्च की है। यूएई बच्चों को चीन के सिनोफार्म कोविड-19 वैक्सीन लगाएगा। यह घोषणा क्लिनिकल ट्रायल और व्यापक मूल्यांकन के बाद किया गया है।
Q 4 ) भारत के सबसे हल्की मेट्रो ट्रेन जो इटली से मंगाई गई है। वह भारत के किस शहर में चलाई जाएगी ?
a) नागपुर
b) भोपाल
c) पुणे
d) लखनऊ
Ans:c) पुणे
टीटागढ़ वैगंस लिमिटेड के मुताबिक भारत की सबसे हल्की मेट्रो ट्रेन पुणे मेट्रो के लिए इटली से भेजी गई हैं। इटली से कुल 34 ट्रेनें भेजी जाएंगे जिससे हर ट्रेन में 3 कोच होंगे यह सभी को सितंबर 2021 में पुणे पहुंचेंगे।
Q 5 ) भारतीय नौसेना के नए उप प्रमुख कौन बने हैं?
a) एस.एन. घोरमडे
b) अशोक कुमार
c) दिनेश सिंह
d) प्रियांशु दास
Ans:a) एस.एन. घोरमडे
भारतीय नौसेना के नए उप प्रमुख के रूप में वाइस एडमिरल एसएम घोरपड़े को नियुक्त किया गया है।
Q 6 ) पुणे में सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के संस्थापक साइरस पूनावाला को इनमें से किस पुरस्कार के लिए नामित किया गया है?
a) महात्मा गांधी पुरस्कार
b) राजीव गांधी पुरस्कार
c) लोकमान्य तिलक पुरस्कार
d) राष्ट्रीय पुरस्कार
Ans:c) लोकमान्य तिलक पुरस्कार
पुणे में सिरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के संस्थापक साइरस पूनावाला को कोरोनावायरस के दौरान उनके काम के लिए प्रतिष्ठित राष्ट्रीय लोकमान्य तिलक पुरस्कार 2021 के लिए नामित किया गया है। कोविशील्ड वैक्सीन बनाकर और फिर देश के नागरिकों को सस्ती कीमत पर दवा उपलब्ध कराकर कई लोगों की जान बचाई है इसलिए उन्हें इस पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है।
Q 7 ) किस देश के ऑलराउंडर इसुरु उदाना ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है?
a) श्रीलंका
b) वेस्टइंडीज
c) पाकिस्तान
d) बांग्लादेश
Ans:a) श्रीलंका
श्रीलंका के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ऑलराउंडर इसुरु उदाना ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है।
Q 8 ) हंगेरियन ग्रां प्री 2021 इनमें से किसने जीता है?
a) लुईस हैमिल्टन
b) मैक्स वेस्टऻप्पेन
c) सेबेस्तियन वेट्टल
d) इस्टेबैन ओकॉन
Ans:d) इस्टेबैन ओकॉन
हंगेरियन ग्रां प्री 2021 इस्टेबैन ओकॉन ने जीता है।
Comments
Post a Comment