Q 1) राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस कब मनाया जाता है?
a) 30 अगस्त
b) 31 अगस्त
c) 1 सितंबर
d) 2 सितंबर
Ans:a) 30 अगस्त
राष्ट्रीय लघु उद्योग दिवस हर साल 30 अगस्त को मनाया जाता है।श यह दिन विशेष रूप से छोटी औद्योगिक व्यवसाय को प्रेरित करने और बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है।
Q 2 ) निषाद कुमार टोक्यो पैरालंपिक में हाई जंप में कितने मीटर की कूद में सिल्वर मेडल जीतकर एशिया रिकॉर्ड बना लिया है?
a) 2.01 मीटर
b) 2.03 मीटर
c) 2.05 मीटर
d) 2.06 मीटर
Ans:d) 2.06 मीटर
निशांत कुमार ने टोक्यो पैरालंपिक में सिल्वर मेडल में 2.06 मीटर की हाई जंप में एशियाई रिकॉर्ड बनाया है।
Q 3 ) उत्तर प्रदेश के किस राज्य में आयुष विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया गया है?
a) लखनऊ
b) गोरखपुर
c) कानपुर
d) गाजियाबाद
Ans:b) गोरखपुर
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उत्तर प्रदेश के राज्य गोरखपुर में आयुष विश्वविद्यालय का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया।
Q 4 ) इनमें से किस की जयंती के अवसर पर 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है?
a) राजीव गांधी
b) मेजर ध्यानचंद
c) भगत सिंह
d) अटल बिहारी बाजपेई
Ans:b) मेजर ध्यानचंद
हर साल 29 अगस्त को भारत में राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिवस भारत के हॉकी टीम के स्टार रहे मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर मनाया जाता है।
Q 5 ) भारत में राज्यों के बीच निजी वाहनों को ट्रांसफर के लिए इनमें से किस रजिस्ट्रेशन सीरीज को लॉन्च किया गया है?
a) BH-series
b) SH-series
c) HT-series
d) NH-series
Ans:a) BH-series
भारत में राज्यों के बीच निजी वाहनों के बिना रोक-टोक के ट्रांसफर की सुविधा के लिए सरकार ने नई रजिस्ट्रेशन सीरीज BH-Series की घोषणा की है।
Q 6 ) एशियाई जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2021 में इनमें से किस खिलाड़ी ने भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया है?
a) जोहनी जॉन
b) रोहित चमोली
c) मैरी कॉम
d) वीरेंद्र सिंह
Ans:b) रोहित चमोली
रोहित चमोली ने 29 अगस्त 2021 को एशियाई जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया है।
Q 7 ) फिट इंडिया मोबाइल एप किसने लॉन्च किया है?
a) पीयूष गोयल
b) अमित शाह
c) अरविंद केजरीवाल
d) अनुराग ठाकुर
Ans:d) अनुराग ठाकुर
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर "फिट इंडिया" मोबाइल एप लांच किया है।
Q 8 ) हाल ही में जैक्स रोगे का निधन हो गया है। वह इनमें से किस के अध्यक्ष रह चुके हैं?
a) बीसीसीआई
b) आईसीसीआई
c) आइओसी
d) आरबीआई
Ans:c) आइओसी
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति(IOC) के पूर्व अध्यक्ष जैक्स रोगे का हाल ही में निधन हो गया है जैक्स रोगे जुलाई 2021 में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के आठवें अध्यक्ष चुने गए थे।
Comments
Post a Comment