Q 1) जबरदस्ती गुम किए गए पीड़ितों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है?
a) 30 अगस्त
b) 31 अगस्त
c) 1 सितंबर
d) 2 सितंबर
Ans:a) 30 अगस्त
संयुक्त राष्ट्र हर साल 30 अगस्त को विश्व स्तर पर जबरदस्ती गुम किए गए पीड़ितों का अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है।
Q 2 ) हाल ही में राजनाथ सिंह ने आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट पुणे स्टेडियम का नाम बदलकर किस खिलाड़ी के नाम पर रखा है?
a) अवनी लेखरा
b) विश्वामित्र चोंगथाम
c) नीरज चोपड़ा
d) वंदना कटारिया
Ans:c) नीरज चोपड़ा
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पुणे स्थित आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट का नाम बदलकर टोक्यो ओलंपिक में भाला फेंक स्पर्धा में भारत के स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा के नाम पर रखा गया है।
Q 3 ) टोक्यो पैरालंपिक मे भारतीय निशानेबाज अवनी लेखरा ने कितने मीटर एयर राइफल में गोल्ड मेडल जीता है?
a) 8 मीटर
b) 10 मीटर
c) 12 मीटर
d) 14 मीटर
Ans:b) 10 मीटर
टोक्यो पैरालंपिक में भारतीय निशानेबाज अवनि लेखरा ने महिलाओं के 10 मीटर एयर राइफल के क्लास sh-1 में गोल्ड मेडल जीता है।
Q 4 ) किस राज्य सरकार ने भारतीय कुश्ती को 2032 ओलंपिक तक गोद लिया है?
a) मध्य प्रदेश
b) उत्तर प्रदेश
c) राजस्थान
d) पंजाब
Ans:b) उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश सरकार ने भारतीय कुश्ती को 2032 ओलंपिक तक गोद लिया है।
Q 5 ) हाल ही में अरविंद केजरीवाल ने बॉलीवुड की किस अभिनेता को देश के मेंटॉर अभियान का ब्रांड एंबेस्डर बनाया है?
a) सोनू सूद
b) आयुष्मान खुराना
c) रामपाल यादव
d) पंकज त्रिपाठी
Ans:a) सोनू सूद
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बॉलीवुड के अभिनेता सोनू सूद को देश के मेंटॉर अभियान का ब्रांड अंबेसडर बनाया है।
Q 6 ) हाल ही में इनमें से किसके द्वारा विकसित e-GOPALA एप्लीकेशन का वेब संस्करण लांच किया गया है?
a) डीआरडीओ
b) आयुष मंत्रालय
c) नीति आयोग
d) राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड
Ans:d) राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड
हाल ही में राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड द्वारा विकसित e-GOPALA एप्लीकेशन का वेब संस्करण लांच किया गया है। पोर्टल डेयरी किसानों की सहायता के लिए है।
Q 7 ) भारतीय खिलाड़ी विश्वामित्र चोंगथाम ने एशियाई चैंपियनशिप में किस खेल में गोल्ड मेडल जीता है?
a) मुक्केबाजी
b) भाला फेंक
c) शूटिंग
d) तीरंदाजी
Ans:a) मुक्केबाजी
विश्वामित्र चोंगथाम ने दुबई में एशियाई युवा मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत लिया है।
Q 8 ) हाल ही में किस खेल के मशहूर कोच वासु परांजपे का निधन हो गया है?
a) हॉकी
b) टेनिस
c) क्रिकेट
d) फुटबॉल
Ans:c) क्रिकेट
भारतीय क्रिकेट के मशहूर कोच वासु परांजपे का 82 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है।
Comments
Post a Comment