Q 1) 'लेपर्ड डायरीज- द रोसेट इन इंडिया' नामक पुस्तक इनमें से किसने लिखी है?
a) कैप्टन रमेश बाबू
b) अशोक चक्रवर्ती
c) संजय गुब्बी
d) दीया मिर्जा
Ans:c) संजय गुब्बी
वन्यजीव जीवविज्ञानी वैज्ञानिक संजय गुब्बी की पुस्तक 'लेपर्ड डायरीज- द रोसेट इन इंडिया' नामक पुस्तक तेंदुए के बारे में लिखी गई है। इस पुस्तक में तेंदुए मानव संघर्ष को दूर करने के सुझाव के साथ-साथ भोजन की आदतों पारिस्थितिक संदर्भ और तेंदुए के संरक्षण के बारे में लिखा है।
संजय गुब्बी को उनके काम के लिए उन्हें व्हिटली अवार्ड और सह- अस्तित्व पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
Q 2 ) टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारतीय महिला बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन ने कितने किग्रा वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीता है?
a) 55 किग्रा वर्ग
b) 60 किग्रा वर्ग
c) 65 किग्रा वर्ग
d) 69 किग्रा वर्ग
Ans:d) 69 किग्रा वर्ग
टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारतीय महिला बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन ने 69 किग्रा वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। उन्हें सेमीफाइनल मुकाबले में विश्व चैंपियन बॉक्सर बुसेनाज सुरमेनेली के हाथों हार का सामना करना पड़ा है।
Q 3 ) भारत के किस केंद्र शासित प्रदेश में दुनिया की सबसे ऊंची सड़क बनाई गई है?
a) लद्दाख
b) चंडीगढ़
c) तेलंगाना
d) पुडुचेरी
Ans:a) लद्दाख
भारत के केंद्र शासित प्रदेश पूर्वी लद्दाख में उमलिंगला दर्रे पर 19300 फीट की ऊंचाई पर दुनिया की सबसे ऊंची मोटर योग्य सड़क का निर्माण किया गया है। यह सड़क पूर्वी लद्दाख के चुमार सेक्टर के महत्वपूर्ण शहरों को जोड़ती है।
Q 4 ) भारत का पहला भूकंप पूर्व चेतावनी प्रणाली ऐप किस राज्य में शुरू किया गया है?
a) दिल्ली
b) हिमाचल प्रदेश
c) उत्तराखंड
d) नागालैंड
Ans:c) उत्तराखंड
भारत का पहला भूकंप पूर्व चेतावनी प्रणाली ऐप बुधवार को उत्तराखंड में शुरू की गई भूकंप आते हैं उन क्षेत्रों में फोन पर अलर्ट जारी किया जाएगा जहां भूकंपीय तरंगों के पहुंचने की संभावना है जिससे लोगों को सुरक्षित स्थानों की तलाश के लिए पर्याप्त समय मिल सकेगा।
इस ऐप को उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की द्वारा विकसित किया गया है।
Q 5 ) किस देश के शेहरोज काशिफ K2 पर चढ़ने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के पर्वतारोही बने हैं?
a) पाकिस्तान
b) भारत
c) नेपाल
d) बांग्लादेश
Ans:a) पाकिस्तान
19 वर्षीय पाकिस्तानी पर्वतारोही शहरोज काशिफ दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची चोटी K2 के शिखर पर पहुंचने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के व्यक्ति बन गए हैं।
Q 6 ) "माई ओन मझगांव" नामक पुस्तक किसने लिखी है?
a) कैप्टन रमेश बाबू
b) शिरीष कुंदर
c) संजय गुब्बी
d) अशोक चक्रवर्ती
Ans:a) कैप्टन रमेश बाबू
कैप्टन रमेश बाबू ने "माई ओन मझगांव" नामक एक नई पुस्तक लिखी है। यह पुस्तक मझगांव द्वीप के इतिहास और कहानी को दर्शाया गया है जो बॉम्बे के रूप में एक इकाई में विलय हो गया था।
Q 7 ) हाल ही में न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर के बिलबोर्ड पर प्रदर्शित होने वाले पहले भारतीय इनफ्लुएंसर कौन बने हैं?
a) अरुण राना
b) सत्यजीत मजूमदार
c) कपिल शर्मा
d) आयुष्मान खुराना
Ans:b) सत्यजीत मजूमदार
कोलकाता के सत्यजीत मजूमदार में न्यूयॉर्क के प्रतिष्ठित टाइम्स स्क्वायर के बिल बोर्ड पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाले पहले भारतीय इंफ्लुएंसर कांटेट क्रिएटर बन गए हैं।
Q 8 ) हाल ही में वोडाफोन आइडिया के चेयरमैन पद से इनमें से किस ने इस्तीफा दे दिया है?
a) हिमांशु कपानिया
b) कुमार मंगलम बिड़ला
c) अजय अस्थाना
d) राहुल देशमुख
Ans:b) कुमार मंगलम बिड़ला
vodafone-idea के गैर कार्यकारी निदेशक व गैर कार्यकारी चेयरमैन के पद से उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला ने इस्तीफा दे दिया है।
Comments
Post a Comment