Q 1) राष्ट्रीय हथकरघा दिवस कब मनाया जाता है?
a) 7 अगस्त
b) 8 अगस्त
c) 9 अगस्त
d) 10 अगस्त
Ans:a) 7 अगस्त
राष्ट्रीय हथकरघा दिवस हर साल 7 अगस्त को मनाया जाता है। हथकरघा दिवस मनाने का उद्देश्य बुनकरों को सम्मानित करने और लघु व मध्यम वर्ग के हथकरघा उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है।
हथकरघा दिवस की शुरुआत 2015 में हुई थी।
Q 2 ) भारत के किस राज्य में पहला हार्ट फैलियर बायोबैंक शुरू किया गया है?
a) दिल्ली
b) हैदराबाद
c) पश्चिम बंगाल
d) केरल
Ans:d) केरल
भारत में पहला हार्ट फैल्यर बायोबैंक केरल के श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी(Sree Chitra Tirunal Institute for Medical Sciences and Technology - SCTIMST) में नेशनल सेंटर फॉर एडवांस्ड रिसर्च एंड एक्सीलेंस इन एचएफ(Centre for Advanced Research and Excellence in HF - care - HF) में शुरू किया गया है। बायोबैंक हृदय की विफलता के रोगियों की में स्वास्थ्य परिणामों के अनुवांशिक चयापचय और प्रोटिओमिक्स मार्करो का अध्ययन करने के लिए खुला है।
Q 3 ) टोक्यो ओलंपिक 2020 में बजरंग पुनिया ने कुश्ती में कितने किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक जीता है?
a) 53 किलोग्राम
b) 65 किलोग्राम
c) 69 किलोग्राम
d) 73 किलोग्राम
Ans:b) 65 किलोग्राम
भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया ने पुरुषों की फ्रीस्टाइल कुश्ती में 65 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक जीता है। बजरंग पुनिया ने कजाकिस्तान के दौलत नियाज़बेकोव को 8-0 से हराकर यह पदक जीता है।
Q 4 ) भारत के किस केंद्र शासित प्रदेश में पानी माह या जल माह अभियान शुरू किया गया है?
a) चंडीगढ़
b) पुडुचेरी
c) तेलंगाना
d) लद्दाख
Ans:d) लद्दाख
भारत के केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में ग्रामीणों को स्वच्छ जल के महत्व के बारे में जानकारी देने के लिए पानी माह या जल माह अभियान शुरू किया गया है।
इस अभियान के अंतर्गत लद्दाख सरकार ने हर घर जल का दर्जा हासिल करने वाले प्रत्येक जिले के पहले ब्लॉक के लिए 25 लाख रुपए के इनाम की भी घोषणा की है।
Q 5 ) भारत के केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना की जा रही है इस विश्वविद्यालय का नाम क्या रखा गया है?
a) सिंधु विश्वविद्यालय
b) दामोदर विश्वविद्यालय
c) गंगा विश्वविद्यालय
d) कावेरी विश्वविद्यालय
Ans:a) सिंधु विश्वविद्यालय
हाल ही में लोकसभा ने लद्दाख में केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए विधेयक पारित किया है। इस विश्वविद्यालय का नाम हिंदू विश्वविद्यालय रखा गया है।
Q 6 ) टोक्यो ओलंपिक 2020 में किस देश ने महिला हॉकी में स्वर्ण पदक जीता है?
a) अर्जेंटीना
b) जर्मनी
c) ब्रिटेन
d) नीदरलैंड
Ans:d) नीदरलैंड
टोक्यो ओलंपिक 2020 में नीदरलैंड ने महिला हॉकी में स्वर्ण पदक जीता है।
Q 7 ) मोटोजीपी ब्रांड ने बॉलीवुड के किस अभिनेता को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है?
a) अक्षय कुमार
b) जॉन अब्राहम
c) आयुष्मान खुराना
d) अर्जुन रामपाल
Ans:b) जॉन अब्राहम
मोटोजीपी ने बॉलीवुड के सुपरस्टार जॉन अब्राहम को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है।
Q 8 ) भारत केसरी कुश्ती दंगल 2021 किसने जीता है?
a) लाभांशु शर्मा
b) रितेश यादव
c) दिगंबर पुरोहित
d) राज नारायण स्वामी
Ans:a) लाभांशु शर्मा
भारत केसरी कुश्ती दंगल 2021 का खिताब भारतीय पहलवान लाभांशु शर्मा ने जीता है। इस प्रतियोगिता का आयोजन तमिलनाडु में किया गया था। लाभांशु शर्मा उत्तराखंड के रहने वाले है
Q 9 ) केपी शर्मा ओली एक बार फिर से किस देश के प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है?
a) भूटान
b) बांग्लादेश
c) नेपाल
d) श्रीलंका
Ans:c) नेपाल
केपी शर्मा ओली एक बार फिर से नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किये गया है। नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने केपी शर्मा ओली को फिर से नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया है।
Comments
Post a Comment