Q 1 ) अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस कब मनाया जाता है?
a) 1 अक्टूबर
b) 2 अक्टूबर
c) 3 अक्टूबर
d) 4 अक्टूबर
Ans:a) 1 अक्टूबर
अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस 1 अक्टूबर को पूरे विश्व भर में मनाया जाता है। इस दिवस का उद्देश्य विश्व में वृद्धि एवं प्रौढ़ व्यक्तियों के साथ होने वाले अन्याय, उपेक्षा और दूव्र्यवहार को समाप्त करने के लिए लोगों में जागरूकता का प्रसार करना है।
वृद्ध व्यक्तियों के अंतरराष्ट्रीय दिवस 2021 की थीम: "सभी उम्र के लिए डिजिटल समानता" है।
Q 2 ) हाल ही में इनमें से किस पर्यावरण संगठन को राइट लाइवलीहुड अवॉर्ड 2021 देने की घोषणा की गई है?
a) हरियाणा बेस्ट पर्यावरण संगठन
b) दिल्ली बेस्ट पर्यावरण संगठन
c) पंजाब बेस्ट पर्यावरण संगठन
d) तमिलनाडु बेस्ट पर्यावरण संगठन
Ans:b) दिल्ली बेस्ट पर्यावरण संगठन
दिल्ली बेस्ट पर्यावरण संगठन को राइट लाइवलीहुड अवॉर्ड 2021 देने की घोषणा की गई है। इस अवार्ड को स्वीडन के वैकल्पिक नोबेल पुरस्कार के नाम से भी जाना जाता है।
Q 3 ) इनमें से किस देश में अमेजॉन कंपनी ने वैश्विक कंप्यूटर विज्ञान शिक्षा कार्यक्रम "अमेजॉन फ्यूचर इंजीनियर प्रोग्राम" लॉन्च किया है?
a) अफगानिस्तान
b) न्यूजीलैंड
c) भारत
d) कनाडा
Ans:c) भारत
अमेज़न इंडिया ने हाल ही में भारत में वैश्विक कंप्यूटर विज्ञान शिक्षा कार्यक्रम "अमेज़न फ्यूचर इंजीनियर प्रोग्राम" लांच किया है। इस प्रोग्राम का लक्ष्य पहले वर्ष के दौरान देश के 7 में 900 सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों के लगभग 1 लाख छात्रों को सीखने के अवसर देना है।
Q 4 ) आयुध निदेशालय के पहले महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) ई आर शेख
b) केपी शर्मा
c) नंदनी अय्यर
d) पंकज पांडे
Ans:a) ई आर शेख
आयुध निदेशालय के पहले महानिदेशक के रूप में वरिष्ठ अधिकारी ई आर शेख को नियुक्त किया गया है। आयुध निदेशालय आयुध फैक्ट्री बोर्ड के स्थान पर बना है।
Q 5 ) इनमें से किसने भारत में क्रिएटर एजुकेशन प्रोग्राम शुरू किया है?
a) ऐमेज़ॉन
b) फ्लिपकार्ट
c) पेटीएम
d) फेसबुक
Ans:d) फेसबुक
फेसबुक ने भारत में अपना सबसे बड़ा क्रियेटर एजुकेशन एंड इनेबलमेंट प्रोग्राम शुरू किया है। ताकि कंटेंट क्रियेटर को फेसबुक और इंस्टाग्राम पर सीखने कमाने और अपने समुदाय को आगे बढ़ाने का मौका मिल सके।
Q 6 ) यूएस इंडिया बिजनेस काउंसिल ने इनमें से किसे ग्लोबल लीडरशिप अवार्ड देने की घोषणा की है?
a) मुकेश अंबानी और नीता अंबानी
b) रतन टाटा
c) लक्ष्मी निवास मित्तल
d) शिव नाडर और मल्लिका श्रीनिवासन
Ans:d) शिव नाडर और मल्लिका श्रीनिवासन
यूएस इंडिया बिजनेस काउंसिल ने एचसीएल टेक्नोलॉजी के संस्थापक और चेयरमैन शिव नाडर और टैफै के चेयरमैन मल्लिका श्रीनिवासन को "ग्लोबल लीडरशिप अवार्ड" देने की घोषणा की है।
Q 7 ) राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण(NFRA) के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) पीयूष मेहता
b) अशोक गुप्ता
c) सुदेश मेहता
d) निरंजन पंडित
Ans:b) अशोक गुप्ता
अशोक कुमार गुप्ता को राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण(NFRA) के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है।
Q 8 ) इनमें से किस देश की पहली महिला प्रधानमंत्री नजला बोडेन रोमधाने बनी है?
a) जापान
b) तुर्कमेनिस्तान
c) आइसलैंड
d) ट्यूनीशिया
Ans:d) ट्यूनीशिया
नजला बोडेन रोमधाने हाल ही में ट्यूनीशिया की पहली महिला प्रधानमंत्री बनी है। वह नेशनल स्कूल ऑफ इंजीनियर्स में भूविज्ञान की प्रोफ़ेसर है।
Q 9 ) आईआईएफएल वेल्थ हरुन इंडिया रिच लिस्ट 2021 इनमें से कौन लगातार दसवीं बार भारत के सबसे अमीर व्यक्ति बने हैं?
a) लक्ष्मी निवास मित्तल
b) मुकेश अंबानी
c) गौतम अडानी
d) रतन टाटा
Ans:b) मुकेश अंबानी
आईआईएफएल वेल्थ हरुन इंडिया रिच लिस्ट 2021 के अनुसार मुकेश अंबानी लगातार दसवीं बार भारत के सबसे अमीर व्यक्ति घोषित किए गए हैं। इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर गौतम अडानी, तीसरे स्थान पर शिव नडाल, चौथे स्थान पर एचपी हिंदुजा परिवार, पांचवें स्थान पर लक्ष्मी निवास मित्तल है।
Q 10 ) नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन(NBA) के ब्रांड एंबेस्डर इनमें से कौन बने हैं?
a) नीरज चोपड़ा
b) आयुष्मान खुराना
c) रणबीर कपूर
d) रणवीर सिंह
Ans:d) रणवीर सिंह
नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन(NBA) के नए ब्रांड एंबेसडर बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह बने हैं।
Comments
Post a Comment