Q 1) विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस कब मनाया जाता है?
a) 10 सितंबर
b) 11 सितंबर
c) 12 सितंबर
d) 13 सितंबर
Ans:a) 10 सितंबर
विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस हर साल 10 सितंबर को मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य दुनिया भर में जागरूकता बढ़ाना था कि आत्महत्या को रोका जा सके।
Q 2 ) डिलीवरी के लिए ड्रोन टेस्ट शुरू करने वाला भारत का कौन सा राज्य है?
a) आंध्र प्रदेश
b) तेलंगाना
c) मध्य प्रदेश
d) अरुणाचल प्रदेश
Ans:b) तेलंगाना
तेलंगाना देश का पहला राज्य बन गया जिसमें दूरदराज के इलाकों में स्वास्थ्य केंद्रों तक ड्रोन से वैक्सीन पहुंचाने के लिए ट्रायल रन शुरू किया है। राज्य सरकार की मेडिसिन फ्रॉम द स्काई परियोजना के तहत ड्रोन दो दिवसीय टेस्ट शुरू कर दिया है।
Q 3 ) किस राज्य की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है?
a) गुजरात
b) उत्तराखंड
c) तमिल नाडु
d) छत्तीसगढ़
Ans:b) उत्तराखंड
उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
Q 4 ) हाल ही में इनमें से किस देश के सुप्रीम कोर्ट ने कोहुइला राज्य में गर्भपात को घर अपराधिक घोषित कर दिया है?
a) मेक्सिको
b) कनाडा
c) इजराइल
d) नाइजीरिया
Ans:a) मेक्सिको
मेक्सिको की सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में कोहुइला राज्य में गर्भपात को गैर अपराधी घोषित कर दिया है। वर्तमान में मेक्सिको में चार राज्यों में गर्भपात गंभीर रूप से प्रतिबंध है।
Q 5 ) पावर सेंटर में साइबर सिक्योरिटी लागू करने वाला देश का कौन सा राज्य बन गया है?
a) गुजरात
b) असम
c) नागालैंड
d)मध्यप्रदेश
Ans:मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश पावर सेक्टर में साइबर क्राइसिस प्रबंधन योजना लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है।
Q 6 ) हाल ही में केंद्र सरकार ने किस क्षेत्र के लिए 10,683 की उत्पादन लिंक्ड में प्रोत्साहन योजना को मंजूरी दे दी है?
a) शिक्षा क्षेत्र में
b) मेडिकल क्षेत्र में
c) कपड़ा क्षेत्र में
d) सामाजिक कार्य क्षेत्र में
Ans:c) कपड़ा क्षेत्र में
केंद्र सरकार ने हाल ही में कपड़ा क्षेत्र के लिए 10683 करोड रुपए की उत्पादन लिंक्ड प्रोत्साहन योजना को मंजूरी दे दी है। इससे घरेलू विनिर्माण और निर्माता को बढ़ावा मिलेगी।
Q 7 ) वैश्विक शिक्षक पुरस्कार के लिए इनमें से किन्हे चुना गया है?
a) अंकित पांडे और नेहा शुक्ला
b) मेघना मुसुनुरी और सत्यम मिश्रा
c) आंचल दास नेहा सभरवाल
d) पंकज त्रिपाठी और यासमीन खान
Ans:b) मेघना मुसुनुरी और सत्यम मिश्रा
बेसिक शिक्षक पुरस्कार के लिए दो भारतीय अध्यापकों का चयन किया गया है जिनमें बिहार के भागलपुर निवासी गणित के शिक्षक सत्यम मिश्रा व हैदराबाद की सामाजिक अध्ययन अंग्रेजी व गणित की शिक्षिका मेघना मुसुनूरी का चयन किया गया है।
Q 8 )उत्तराखंड के नए राज्यपाल के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) फाल्गुनी चौहान
b) बनवारीलाल पुरोहित
c) जगदीश मुखी
d) गुरमीत सिंह
Ans:d) गुरमीत सिंह
उत्तराखंड के नए राज्यपाल के रूप में सेवानिवृत्त ले जनरल गुरमीत सिंह को चुना गया है। बेबी रानी मौर्य के इस्तीफे के बाद उन्हें नियुक्त किया गया है।
Q 9 )सुरक्षा पर कैबिनेट समिति ने कितने परिवहन विमानों को खरीदने को मंजूरी दे दी है?
a) 50 परिवहन
b) बावन परिवहन
c) 55 परिवहन
d) 56 परिवहन
Ans:d) 56 परिवहन
हाल ही में सुरक्षा पर कैबिनेट समिति ने 56 परिवहन विमानों को खरीदने को मंजूरी दे दी है। इस मंजूरी से भारतीय वायु सेना के परिवहन बेड़े को एक बड़ा प्रोत्साहन मिलेगा।
Comments
Post a Comment