Q 1 ) इनमें से कौन सा देश वर्ष 2023 में जी-20 सम्मेलन की मेजबानी करेगा?
a) भारत
b) ब्राजील
c) रूस
d) फ्रांस
Ans: a) भारत
भारत वर्ष 2023 में जी-20 सम्मेलन की मेजबानी करेगा भारत के तरफ से केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल को भारत का सिर पर नियुक्त किया गया है।
Q 2 ) इनमें से किसने हाल ही में स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2021 लॉन्च किया है?
a) राजनाथ सिंह
b) पीयूष गोयल
c) प्रहलाद सिंह पटेल
d) हरदीप सिंह पुरी
Ans:c) प्रहलाद सिंह पटेल
जल शक्ति मंत्रालय के राज्य मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने हाल ही में पेयजल और स्वच्छता विभाग द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2021 लॉन्च किया है।
Q 3 ) आईआईटी मद्रास ने कितनी बार राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क 2021 में शीर्ष स्थान हासिल किया है?
a) दूसरी बार
b) तीसरी बार
c) चौथी बार
d) पांचवी बार
Ans:b) तीसरी बार
आईआईटी मद्रास ने तीसरी बार राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क 2021 में शीर्ष स्थान हासिल किया। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान इंडिया रैंकिंग 2021 जारी की है।
Q 4 ) हाल ही में सरकार ने रेहड़ी-पटरी वालों के लिए कौन सा अभियान शुरू किया है?
a) डिजिटल युवा
b) मैं भी डिजिटल 3.0
c) सबका साथ सबका आवास
d) हर दिन कार्य
Ans:b) मैं भी डिजिटल 3.0
आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सहयोग से "मैं भी डिजिटल 3.0" अभियान रेहड़ी-पटरी वालों के लिए शुरू किया है।
Q 5 ) इंटरनेशनल यंग इको हीरो अवार्ड 2021 से इनमें से किसे सम्मानित किया गया है?
a) विपुल जैन
b) आनंद कुमार
c) सत्यम मिश्रा
d) अयान संकटा
Ans:d) अयान संकटा
पर्यावरण कार्यकर्ता अयान संकटा को पर्यावरणीय समस्याओं को हल करने के उनके प्रयासों के लिए 2021 के इंटरनेशनल यंग इको हीरो से सम्मानित किया गया है।
Q 6 ) आईसीसी वर्ल्ड t20 में बीसीसीआई ने किसे टीम इंडिया का मेंटर बनाया है?
a) सचिन तेंदुलकर
b) सौरव गांगुली
c) महेंद्र सिंह धोनी
d) विराट कोहली
Ans:c) महेंद्र सिंह धोनी
आईसीसी वर्ल्ड t20 में बीसीसीआई ने भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को टीम इंडिया का मेंटर बनाया है।
Q 7 ) भारत के किस केंद्र शासित प्रदेश में ट्रांसपोर्ट चौक पर सबसे ऊंचे वायु साधन टावर का उद्घाटन किया गया है?
a) चंडीगढ़
b) दिल्ली
c) लद्दाख
d) तेलंगाना
Ans:a) चंडीगढ़
चंडीगढ़ के ट्रांसपोर्ट चौक पर भारत के सबसे ऊंचे वायु शोधन टावर का उद्घाटन किया गया है।
Q 8 ) केंद्र सरकार ने किसे आयकर अपीलीय प्राधिकरण का कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किया है?
a) विश्वनाथ अय्यर
b) राधा स्वामी
c) यासमीन शेख
d) जीएस पन्नू
Ans:d) जीएस पन्नू
केंद्र सरकार ने जीएस पन्नू को आयकर अपीलीय प्राधिकरण(Income Tax Appellate Tribunal) का अध्यक्ष नियुक्त किया है। जीएस पन्नू वर्तमान में नई दिल्ली स्थित आईटीएटी के उपाध्यक्ष है।
Q 9 ) किससे भारतीय मूल के ऑस्ट्रेलियाई नागरिक को ऑस्ट्रेलिया सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त किया गया है?
a) हेमंत धनजी
b) विश्वास अय्यर
c) गोपीनाथ स्वामी
d) चिरंजीवी पटेल
Ans:a) हेमंत धनजी
भारतीय मूल के ऑस्ट्रेलियाई नागरिक हेमंत धनजीत ऑस्ट्रेलिया सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त किया गया है।
Q 10 ) किस क्षेत्र के फिल्मी गीतकार कवि और विद्वान पुलमईपीठन का 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया है?
a) बंगाली
b) तमिल
c) कन्नड़
d) मलयालम
Ans:b) तमिल
तमिल फिल्म गीतकार कवि और विद्वान पुलमईपीठन का चेन्नई में 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
Comments
Post a Comment