Q 1 ) विश्व भाईचारा एवं क्षमाधान दिवस कब मनाया जाता है?
a) 13 सितंबर
b) 14 सितंबर
c) 15 सितंबर
d) 16 सितंबर
Ans:a) 13 सितंबर
हर साल 13 सितंबर को विश्व भाईचारा एवं क्षमाधान दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य विश्व में शांति स्थापित करना भाईचारा को बढ़ावा देना और क्षमाधान करना है।
Q 2 ) भूपेंद्रभाई रजनीकांत पटेल किस राज्य के नए मुख्यमंत्री के रूप में नियुक्त किए गए हैं?
a) गुजरात
b) राजस्थान
c) उत्तराखंड
d) हिमाचल प्रदेश
Ans:a) गुजरात
गुजरात के नए मुख्यमंत्री के रूप में भूपेंद्रभाई रजनीकांत पटेल को नियुक्त किया गया है। भूपेंद्रभाई रजनीकांत पटेल अहमदाबाद अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी के अध्यक्ष और अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉरपोरेशन की स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमैन है।
Q 3 ) संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन ने भारत के कितने गांव को सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव के लिए नामित किया है?
a) 2 गांव
b) 3 गांव
c) 4 गांव
d) 5 गांव
Ans:b) 3 गांव
संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन ने भारत के 3 गांव को सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव की श्रेणी में पुरस्कार के लिए नामित किया है। इन तीनों गांव में लधपूरा खास गांव मध्य प्रदेश में स्थित है, कोंगथोंग गांव मेघालय में स्थित है, पोचमपल्ली तेलंगाना में स्थित है।
Q 4 ) यूएस ओपन महिला वर्ग का खिताब किसने जीता है?
a) लेलाह फर्नांडीज
b) क्रिस्टीना रियान
c) निवेतीन बोर्ड
d) एमा रादुकानू
Ans:d) एमा रादुकानू
ब्रिटेन की एमा रादुकानू ने महिला सिंगल ओपन का खिताब जीत लिया है।
Q 5 ) आर.एन रवी को किस राज्य का राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया है?
a) तमिलनाडु
b) नागालैंड
c) असम
d) पंजाब
Ans:a) तमिलनाडु
आर.एन. रवी तमिलनाडु के राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया है।
Q 6 ) "प्रेसिडेंट कलर अवार्ड" से किसने आईएनएस को सम्मानित किया है?
a) नरेंद्र मोदी
b) अमित शाह
c) रामनाथ कोविंद
d) हरदीप सिंह पुरी
Ans:c) रामनाथ कोविंद
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हाल ही में शांति और युद्ध दोनों स्थितियों में राष्ट्र को दी गई सेवा के लिए आईएनएस हंस को "प्रेसिडेंट कलर अवार्ड" से सम्मानित किया है।
Q 7 ) हाल ही में इनमें से कहा वैदिक स्वास्थ्य विश्वविद्यालय स्थापित करने की घोषणा की गई है?
a) बुडापेस्ट
b) सिडनी
c) शिकागो
d) केपटाउन
Ans:c) शिकागो
शिकागो के भारतीय अमेरिकी समुदाय की प्रतिष्ठित नेता संतोष कुमार ने घोषणा की है कि अमेरिका के शिकागो में वैदिक स्वास्थ्य का अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय स्थापित किया जाएगा।
Q 8 ) हाल ही में साहित्यकार डॉ अजीत हजनी का कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?
a) 60 वर्ष
b) 64 वर्ष
c) 66 वर्ष
d) 70 वर्ष
Ans:b) 64 वर्ष
साहित्य अकादमी की सामान्य परिषद के सदस्य एवं सुप्रसिद्ध कश्मीरी लेखक एवं कवि डॉ अजीत हाजिनी का 64 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। उनकी पुस्तक "आने खाने" के लिए उन्हें 2015 में साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। अजीत हाजिनी कश्मीरी पत्रिका "वालरेक मल्लार" के भी संपादक रहे हैं।
Comments
Post a Comment