Q 1 ) हिंदी दिवस कब मनाया जाता है?
a) 14 सितंबर
b) 15 सितंबर
c) 16 सितंबर
d) 17 सितंबर
Ans:c) डेनियल मेदवेदेव
14 सितंबर को पूरे भारत में हिंदी दिवस मनाया जाता है।14 सितंबर 1949 को संविधान सभा ने एकमत से या निर्णय लिया कि हिंदी भारत की राजभाषा होगी।साल 1953 से पूरे भारत में 14 सितंबर को प्रति वर्ष हिंदी दिवस के रुप में मनाया जाता है।
Q 2 ) यूएस ओपन पुरुष एकल 2021 का खिताब किसने अपने नाम किया है?
a) जैक क्राफर्ड
b) नोवाक जोकोविच
c) डेनियल मेदवेदेव
d) राफेल नडाल
Ans:c) डेनियल मेदवेदेव
रूस की डेनियल मेदवेदेव ने न्यूयॉर्क में अर्थर स्टेडियम में फाइनल मुकाबले में विश्व के नंबर वन नोवाक जोकोविच को हराकर यूएस ओपन पुरुष एकल 2021 का खिताब अपने नाम किया है। डेनियल मेदवेदेव ने अपनी पहली ग्रैंड स्लैम ट्रॉफी जीती है।
Q 3 ) Yahoo के सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) गुरु गवाराप्पन
b) रिनेट नाइबोर्ड
c) जिम लैंजोंन
d) पीपी रीनलो
Ans:c) जिम लैंजोंन
वेब सेवा प्रदाता Yahoo ने जिम लैंजोंन को अपना नया सीईओ नियुक्त किया है।
Q 4 ) भारत के किस शहर में राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी गई है?
a) अलीगढ़
b) इंदौर
c) पुणे
d) सिलीगुड़ी
Ans:a) अलीगढ़
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ शहर में राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय के आधारशिला रखी है।
Q 5 ) "फ्लोरेंस नाइटेंगल पुरस्कार" इनमें से किस राज्य की नर्स भानुमति घीवाल को दिया गया है?
a) राजस्थान
b) छत्तीसगढ़
c) केरल
d) गुजरात
Ans:d) गुजरात
गुजरात की नर्स भानुमति घीवाल को कोविड-19 के दौरान उन्होंने कोविड-19 गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी के साथ शिशु की देखभाल की जिसके लिए उन्हें भारतीय नर्सिंग परिषद द्वारा "फ्लोरेंस नाइटेंगल पुरस्कार" किया गया है।
Q 6 ) "Human Rights and Terrorism in India" पुस्तक इनमें से किसने लिखी है?
a) पी चिदंबरम
b) सुब्रमण्यम स्वामी
c) आनंदीबेन पटेल
d) राजनाथ सिंह
Ans:b) सुब्रमण्यम स्वामी
बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने "Human Rights and Terrorism in India" पुस्तक लिखी है।
Q 7 ) भारत की सबसे बड़ी ओपन एयर-फर्नरी का उद्घाटन किस राज्य में किया गया है?
a) असम
b) हिमाचल प्रदेश
c) उत्तराखंड
d) जम्मू और कश्मीर
Ans:c) उत्तराखंड
उत्तराखंड के रानीखेत में भारत की सबसे बड़ी ओपन एयर-फर्नरी का उद्घाटन किया गया है।
Q 8 ) "कश्मीर यंग लीडरशिप अवार्ड" से युवाओं को इनमें से किस ने सम्मानित किया है?
a) अरविंद केजरीवाल
b) नरेंद्र मोदी
c) अमित शाह
d) मनोज सिन्हा
Ans:d) मनोज सिन्हा
जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कश्मीर लीडरशिप समिट के दौरान युवा उपलब्धि हासिल करने वाले को "कश्मीर यंग लीडरशिप अवार्ड" से सम्मानित किया है।
Q 9 ) यूएस टेक दिग्गज एडोब ने एडोब इंडिया के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया है?
a) मनीष सिसोदिया
b) प्रेमलता कुमारी
c) प्रतिवा महापात्रा
d) सुनीता पांडे
Ans:c) प्रतिवा महापात्र
यूएस टेक दिग्गज एडोब ने एडोब इंडिया के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में प्रतिवा महापात्रा को नियुक्त किया है।
Q 10 ) हाल ही में पूर्व केंद्रीय मंत्री और किस पार्टी के वरिष्ठ नेता ऑस्कर फर्नांडिस का 80 वर्ष की आयु में निधन हो गया है?
a) भाजपा
b) सपा
c) तृणमूल कांग्रेस
d) कॉन्ग्रेस
Ans:d) कॉन्ग्रेस
पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता ऑस्कर फर्नांडिस का हाल ही में 80 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है।
Comments
Post a Comment