Q 1 ) विश्व आरोग्य सुरक्षा दिवस कब मनाया जाता है?
a) 17 सितंबर
b) 18 सितंबर
c) 19 सितंबर
d) 20 सितंबर
Ans:a) 17 सितंबर
हर साल 17 सितंबर को विश्व रोगी सुरक्षा दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य रोगी सुरक्षा के बारे में दुनिया भर के लोगों को जागरूक करना तथा रोगी सुरक्षा के बारे में समन्वय और कार्यवाही के साथ-साथ वैश्विक समझ बनाना है।
विश्व रोगी सुरक्षा दिवस 2021 की थीम है "सुरक्षित मातृत्व एवं शिशु देखभाल"
Q 2 ) फेडरेशन इंटरनेशनल डे फुटबॉल एसोसिएशन ने अपनी ताजा रैंकिंग जारी की है इस रैंकिंग में पहले स्थान पर कौन सा देश है?
a) इटली
b) अमेरिका
c) बेल्जियम
d) जापान
Ans:c) बेल्जियम
फेडरेशन इंटरनेशनल डे फुटबॉल एसोसिएशन ने अपनी ताजा रैंकिंग जारी की है इस रैंकिंग में बेल्जियम पहले स्थान पर है, दूसरे स्थान पर ब्राज़ील, तीसरे स्थान पर इंग्लैंड, चौथे स्थान पर फ्रांस और पांचवें स्थान पर इटली है।
Q 3 ) भारतीय शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी के बाद भारत स्टॉक मार्केट में किस स्थान पर है?
a) पहले
b) पांचवे
c) आठवें
d) दसवें
Ans:b) पांचवे
शेयर बाजार में आई रिकॉर्ड तेजी ने भारतीय शेयर बाजार को दुनिया के टॉप 5 देशों की लिस्ट में शामिल कर दिया। एक्सचेंज में लिस्ट सभी कंपनियों के कुल मार्केट वैल्यूएशन आधार पर भारत दुनिया का पांचवा सबसे बड़ा बाजार बन गया है।
Q 4 ) एशियाई स्नूकर चैंपियनशिप का खिताब किसने जीता है?
a) आमिर सरखोश
b) साहिल डिसूजा
c) पंकज आडवाणी
d) श्रवण सिंह
Ans:c) पंकज आडवाणी
भारत के शीर्ष स्नूकर और बिलियर्ड्स खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने लगातार दूसरी बार एशियाई स्नूकर चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया है।
Q 5 ) टाइम मैगजीन की 100 प्रभावशाली लोगों की सूची जिसमें प्रधानमंत्री मोदी और किस राज्य के मुख्यमंत्री को शामिल किया गया है?
a) बिहार
b) पश्चिम बंगाल
c) छत्तीसगढ़
d) ओडिशा
Ans:b) पश्चिम बंगाल
टाइम मैगजीन की 100 प्रभावशाली लोगों की सूची में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और सिरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदार पूनावाला को शामिल किया गया है। इस सूची को सबसे शक्तिशाली और भरोसेमंद माना जाता है।
Q 6 ) सीबीआईसी द्वारा किस हवाई अड्डे को सीमा शुल्क अधिसूचित हवाई अड्डा घोषित किया गया है?
a) कोच्चि हवाई अड्डा
b) कोलकाता हवाई अड्डा
c) दिल्ली हवाई अड्डा
d) कुशीनगर हवाई अड्डा
Ans:d) कुशीनगर हवाई अड्डा
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड(सीबीआईसी) द्वारा हाल ही में कुशीनगर हवाई अड्डे को सीमा शुल्क अधिसूचित हवाई अड्डा घोषित किया गया है।
Q 7 ) इनमें से किसने एआई संचालित रोड सड़क सुरक्षा प्रोजेक्ट "आई रास्ते" लॉन्च किया है?
a) अमित शाह
b) नितिन गडकरी
c) पीयूष गोयल
d) अमरिंदर सिंह पुरी
Ans:b) नितिन गडकरी
नितिन गडकरी ने एआई संचालित रोड सड़क सुरक्षा प्रोजेक्ट "आई रास्ते" लॉन्च किया है।
Q 8 ) संयुक्त राज्य अमेरिका यूनाइटेड किंगडम और किस देश ने मिलकर नई साझेदारी "ऑकस" की घोषणा की है?ऑकस
a) ऑस्ट्रेलिया
b) जापान
c) पुर्तगाल
d) कनाडा
Ans:a) ऑस्ट्रेलिया
संयुक्त राज्य अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम और ऑस्ट्रेलिया ने भारत प्रशांत क्षेत्र के लिए एक नई त्रिपक्षीय सुरक्षा साझेदारी की नई साझेदारी "ऑकस" की घोषणा की है।
Comments
Post a Comment