Skip to main content

Current Affairs In Hindi 19 September 2021

Q 1 ) विश्व जल निगरानी दिवस कब मनाया जाता है?

a) 18 सितंबर
b) 19 सितंबर
c) 20 सितंबर
d) 21 सितंबर

Ans:a) 18 सितंबर

विश्व जल निगरानी दिवस हर साल 18 सितंबर को मनाया जाता है। ताकि दुनिया भर में जल निगरानी और जल संसाधनों की सुरक्षा में जन जागरूकता और भागीदारी बढ़ाई जा सके। विश्व जल दिवस 2021 की थीम पानी का महत्व है।

Q 2 ) राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार लॉकडाउन के दौरान इनमें से किस में अपराध में कमी आई है ?

a) बुजुर्गों में
b) युवाओं में
c) महिलाओं और बच्चों में
d) इनमें से सभी

Ans:c) महिलाओं और बच्चों में

राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार लॉकडाउन के दौरान महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराध में कमी आई है।

Q 3 ) इनमें से किस देश ने एशिया प्रशांत मुक्त व्यापार में शामिल होने के लिए आवेदन किया है?

a) म्यांमार
b) बांग्लादेश
c) नेपाल
d) चीन

Ans:d) चीन

चीन ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय नीतियों पर अपना प्रभाव बढ़ाने के उद्देश्य से 11 देशों के शिया प्रशांत मुक्त व्यापार में शामिल होने के लिए आवेदन किया है इस मुक्त व्यापार में ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, जापान, मलेशिया, मेक्सिको, पेरू, न्यूज़ीलैंड, सिंगापुर, ब्रूनेई, चिली, वियतनाम शामिल है।

Q 4 ) राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?

a) अंशुला तेजस्विनी
b) अलका नांगिया अरोड़ा
c) कृपा मेहता
d) तनुश्री वर्मा

Ans:b) अलका नांगिया अरोड़ा

अलका नांगिया अरोड़ा को राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड(National Small Industries Corporation limited-NSIC) के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।

Q 5 ) "स्वच्छता पखवाड़ा 2021" पोर्ट ट्रस्ट ने लॉन्च किया है?

a) कोचीन पोर्ट ट्रस्ट
b) विशाखापत्तनम पोर्ट ट्रस्ट
c) मुंबई पोर्ट ट्रस्ट
d) बैंगलोर पोर्ट ट्रस्ट

Ans:a) कोचीन पोर्ट ट्रस्ट

केरल के कोचीन पोर्ट ट्रस्ट में "स्वच्छता पखवाड़ा 2021" लॉन्च किया गया है। साथ ही बंदरगाह क्षेत्रों में श्रमदान सफाई गतिविधियां शुरू की गई है। यह पखवाड़ा अप्रैल 2016 में शुरू किया गया था जिसका उद्देश्य सभी सरकारी मंत्रालयों और विभागों में स्वच्छता के मुद्दों और प्रथाओं पर ध्यान केंद्रित करना है।

Q 6 ) हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस्तीफा दे दिया है?

a) तेलंगाना
b) मध्य प्रदेश
c) असम
d) पंजाब

Ans:d) पंजाब

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

Q 7 ) इनमें से किस आईआईटी संस्थान ने बारिश की बूंदों से बिजली बनाने की तकनीक विकसित की है?

a) आईआईटी बॉम्बे
b) आईआईटी दिल्ली
c) आईआईटी रुड़की
d) आईआईटी कानपुर

Ans:b) आईआईटी दिल्ली

आईआईटी दिल्ली ने बारिश की बूंदों से बिजली बनाने की नई तकनीक विकसित की है। बारिश की बूंदों में मौजूद काइनेटिक एनर्जी इलेक्ट्रॉनिक चार्ज के जरिए बिजली बनाई जा सकती है।

Q 8 ) 'ट्रांसलेटिंग माईसेल्फ एंड अदर' पुस्तक इनमें से किसने लिखी है?

a) झूंपा लाहिड़ी
b) सुब्रमण्यम स्वामी
c) वीर संघवी
d) अनुपमा देशमुख

Ans:a) झूंपा लाहिड़ी

'ट्रांसलेटिंग  माईसेल्फ एंड अदर' पुस्तक पुलित्जर पुरस्कार विजेता तथा प्रख्यात कथा लेखिका झुम्पा लाहिड़ी ने लिखी है। पुस्तक का प्रकाशन प्रिंसटन यूनिवर्सिटी प्रेस द्वारा किया जाएगा।

Q 9 ) आरबीआई इनोवेशन हब में मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी के रूप में किसे चुना गया है?

a) प्रताप सिंह
b) आयुष सिन्हा
c) मुरली मनोहर शर्मा
d) अमित सक्सेना

Ans:d) अमित सक्सेना

भारतीय स्टेट बैंक के ग्लोबल डिप्टी सीटीओ अमित सक्सेना आरबीआई इनोवेशन हब में मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी के रूप में शामिल किए गए हैं।





Comments

Popular posts from this blog

भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े प्रश्न और उत्तर।

1. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना  Ans-1885 ई. 2. बंग-भंग आंदोलन(स्वदेशी आंदोलन) Ans-1905 ई. 3. मुस्लिम लीग की स्थापना  Ans-1906 ई. 4.कांग्रेस का बंटवारा  Ans-1907 ई. 5. होमरूल आंदोलन  Ans1916 ई. 6. लखनऊ पैक्ट  Ans-दिसंबर 1916 ई. 7. मांटेग्यू घोषणा  Ans-20 अगस्त 1917 ई. 8. रौलेट एक्ट  Ans-19 मार्च 1919 ई. 9. जालियांवाला बाग हत्याकांड Ans-13 अप्रैल 1919 ई. 10. खिलाफत आंदोलन  Ans-1919 ई. 11. हंटर कमिटी की रिपोर्ट प्रकाशित  Ans-18 मई 1920 ई. 12. कांग्रेस का नागपुर अधिवेशन  Ans-दिसंबर 1920 ई. 13. असहयोग आंदोलन की शुरुआत  Ans-1 अगस्त 1920 ई. 14. चौरी-चौरा कांड  Ans-5 फरवरी 1922 ई. 15. स्वराज्य पार्टी की स्थापना  Ans-1 जनवरी 1923 ई. 16. हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन  Ans-अक्टूबर 1924 ई. 17. साइमन कमीशन की नियुक्ति  Ans-8 नवंबर 1927 ई. 18. साइमन कमीशन का भारत आगमन  Ans-3 फरवरी 1928 ई. 19. नेहरू रिपोर्ट  Ans-अगस्त 1928 ई. 20. बारदौली सत्याग्रह  Ans-अक्टूबर 1928 ई. 21. लाहौर पड्यंत्र केस  Ans-8 अ...

Current affairs in hindi 9 April 2022

Q. 1) विश्व स्वास्थ्य दिवस 2022 की थीम क्या है? Ans: हमारे ग्रह हमारा स्वास्थ्य हाल ही में 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया है. विश्व स्वास्थ्य दिवस 2022 की थीम है: "हमारा ग्रह, हमारा स्वास्थ्य". Q. 2) किस राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री उद्योग क्रांति योजना शुरू किया हैं?  Ans: मध्य प्रदेश Q. 3) हाल ही में सैनिकों इंडिया सलाहकार समिति की स्थापना करने की घोषणा किसने की है? Ans: भारत सरकार भारत सरकार ने हाल ही में सेमीकॉन इंडिया सलाहकार समिति की स्थापना करने की घोषणा की है. जिसका नेतृत्व इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री, अश्विनी करेंगे और राजीव चंद्रशेखर, राज्यमंत्री इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय उपाध्याक्ष के रूप में होंगे. Q 4) अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार के लिए चयनित होने वाला पहला हिंदी उपन्यास कौन बना है? Ans: "रेत का मकबरा" गीतांजलि श्री द्वारा लिखा गया "रेत का मकबरा" उपन्यास अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार के लिए चयनित होने वाला पहला हिंदी उपन्यास बना है. Q. 5) भारत का पहला डेयरी सहकारी बैंक 'नंदिनी क्षीरा समृद्धि सहकारी बैंक की स्थापना किस राज्य...

Current affairs in 8 April 2022

Q. 1) रवांडा में 1994 के जनसंहार पर विचार का अंतरराष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है? Ans: 7 अप्रैल 7 अप्रैल को यूनेस्को ने 1994 में रवांडा में तुत्सी के खिलाफ जनसंहार पर विचार का अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया. Q. 2) हाल ही में किस कवि को सरस्वती सम्मान 2021 के लिए सम्मानित किया जाएगा? Ans: रामदरश मिश्र प्रख्यात कवि और साहित्यकार प्रोफेसर रामदरश मिश्र को उनकी कविताओं के संग्रह "मैं तो यहां हूं" के लिए प्रतिष्ठित सरस्वती सम्मान, 2021 से सम्मानित किया जाएगा. Q. 3) वित्त वर्ष 2021-22 में भारत में कितने अरब डॉलर का रिकॉर्ड निर्यात किया है? Ans: 418 अरब डॉलर Q 4) हाल ही में किस पत्रकार ने "चमेली देवी जैन पुरस्कार 2021" है?  Ans: आरिफा जौहरी मुंबई शहर के पत्रकार आरिफा जौहरी ने हाल ही में एक उत्कृष्ट महिला मीडिया कर्मी 2021 के लिए "चमेली देवी जैन पुरस्कार 2021" जीता है. Q. 5) DCB बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में पुनः किसकी नियुक्ति हुई है? Ans: मुरली एम नटराजन भारतीय रिजर्व बैंक ने DCB बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में ...