Q 1) राष्ट्रीय पोषण सप्ताह भारत में कब से कब मनाया जाता है?
a) 1 से 7 सितंबर
b) 2 से 8 सितंबर
c) 3 से 9 सितंबर
d) 4 से 10 सितंबर
Ans:a) 1 से 7 सितंबर
1 से 7 सितंबर तक पूरे भारत में प्रति वर्ष राष्ट्रीय पोषण सप्ताह मनाया जाता है। इस अवसर पर भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय खाद्य और पोषण बोर्ड द्वारा शुरू किया गया वार्षिक पोषण कार्यक्रम आयोजित किया जाता है।
Q 2 ) राज्यसभा के महासचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) अखिल यादव
b) दीपक वर्मा
c) पी पी के रामाचार्युलु
d) विवेक कुमार देशमुख
Ans:c) पी पी के रामाचार्युलु
राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने डॉ. पी पीज्ञके रामाचार्युलू को राज्यसभा सचिवालय का महासचिव नियुक्त किया है।
Q 3 ) टोक्यो पैरालंपिक में पुरुषों की भाला फेंक F64 फाइनल स्पर्धा में किस ने स्वर्ण पदक जीता है?
a) अनिरुद्ध राय
b) सुमित अंतिल
c) विनोद कुमार
d) राहुल रंजन
Ans:b) सुमित अंतिल
भारत के सुमित अंतिल ने टोक्यो पैरालंपिक में पुरुषों की भाला फेंक F64 फाइनल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता और इस प्रक्रिया में 68.55 मीटर का नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है।
Q 4 ) हाल ही में इनमें से किस राज्य सरकार ने सूखा प्रभावित किसानों को ₹9000 प्रति एकड़ देने की घोषणा की है?
a) उत्तर प्रदेश सरकार
b) छत्तीसगढ़ सरकार
c) राजस्थान सरकार
d) महाराष्ट्र सरकार
Ans:b) छत्तीसगढ़ सरकार
छत्तीसगढ़ सरकार ने हाल ही में राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत राज्य में सूखा प्रभावित किसानों को ₹9000 प्रति एकड़ देने की घोषणा की है।
Q 5 ) हाल ही में किस देश के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने संयास लेने का ऐलान किया है?
a) वेस्टइंडीज
b) श्रीलंका
c) इंग्लैंड
d) दक्षिण अफ्रीका
Ans:d) दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का फैसला किया है। वह सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज है।
Q 6 ) भारतीय नौसेना और किस देश की नौसेना के बीच अदन की खाड़ी में संयुक्त समुद्री अभ्यास किया है?
a) जर्मनी
b) संयुक्त अरब अमीरात
c) रूस
d) इटली
Ans:a) जर्मनी
भारतीय नौसेना और जर्मन नौसेना ने हिंद प्रशांत परीनियोजन 2021 के हिंद महासागर चरण में यमन के पास अदन की खाड़ी में एक संयुक्त अभ्यास किया।
Q 7 ) इनमें से किस न्यूरो सर्जन को प्रतिष्ठित अवार्ड "न्यूरोसर्जरी में इंटरनेशनल लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड" से सम्मानित किया गया है?
a) डॉ गोपाल अय्यर
b) राधा कृष्ण गोस्वामी
c) डॉक्टर विपुल देसाई
d) डॉक्टर बसंत कुमार मिश्रा
Ans:d) डॉक्टर बसंत कुमार मिश्रा
न्यूरोसर्जन डॉक्टर बसंत कुमार मिश्रा को प्रतिष्ठित अमेरिकन एसोसिएशन आफ न्यूरोलॉजिकल सर्जन के "न्यूरोसर्जरी में इंटरनेशनल लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड" से सम्मानित किया गया है। डॉक्टर बसंत कुमार मिश्रा यह सम्मान प्राप्त करने वाले पहले भारतीय चिकित्सक है।
Q 8 ) हाल ही में प्रसिद्ध लेखक बुद्धदेव गुहा का निधन हो गया है। वह किस क्षेत्र के लेखक थे?
a) बिहारी
b) ओडिशा
c) तेलुगू
d) बंगाली
Ans:d) बंगाली
प्रख्यात बंगाली लेखक बुद्धदेव गुहा का हाल ही में निधन हो गया है। 1976 में आनंद पुरस्कार शिरोमणि पुरस्कार और शरद पुरस्कार से उन्हें सम्मानित किया गया था।
Q 9 ) मरियप्पन थान्गवेलू ने टोक्यो पैरालंपिक में किस खेल में रजत पदक जीता है?
a) ऊंची कूद
b) तैराकी
c) टेबल टेनिस
d) शूटिंग
Ans:a) ऊंची कूद
भारत के मरियप्पन थंगवेलू ने टोक्यो पैरालंपिक में पुरुषों की ऊंची कूद में रजत पदक जीता है। उन्होंने रजत पदक के लिए 1.86 मीटर की दूरी तय की।
Comments
Post a Comment