Q 1 ) "इंटरनेशनल टॉक लाइक ए पायरेट डे" कब मनाया जाता है?
a) 18 सितंबर
b) 19 सितंबर
c) 20 सितंबर
d) 21 सितंबर
Ans:b) 19 सितंबर
"इंटरनेशनल टॉक लाइक ए पाइरेट डे" यानी एक समुद्री डाकू दिवस की तरह अंतरराष्ट्रीय वार्ता विश्वभर में 19 सितंबर को मनाया जाता है।
Q 2 ) चरणजीत सिंह चत्री को किस राज्य का नया मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया है?
a) पंजाब
b) मध्य प्रदेश
c) हरियाणा
d) नागालैंड
Ans:a) पंजाब
पंजाब के नए मुख्यमंत्री के रूप में कांग्रेस के दलित नेता चरणजीत सिंह चत्री को नियुक्त किया गया है। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हाल ही में अपने मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था। चरणजीत सिंह चत्री तीन बार विधायक रह चुके हैं।
Q 3 ) इनमें से किस राज्य की 'केटली' मछली को 'राज्य मत्स्य' घोषित किया गया है?
a) मणिपुर
b) त्रिपुरा
c) पश्चिम बंगाल
d) सिक्किम
Ans:d) सिक्किम
सिक्किम सरकार ने 'केटली' नाम की मछली को 'राज्य मत्स्य' घोषित किया है।
Q 4 ) इनमें से किसे जल संरक्षण के लिए हरियाणा का गुडविल अंबेसडर नियुक्त किया गया है?
a) मनिका श्योकंद
b) मीराबाई चानू
c) नीरज चोपड़ा
d) लतिका पंडित
Ans:a) मनिका श्योकंद
हरियाणा सरकार ने फेमिना मिस ग्रैंड इंडिया- 2021 मनिका श्योकंद को जल संरक्षण के लिए हरियाणा का गुडविल अंबेसडर नियुक्त किया है।
Q 5 ) 'SPIN योजना' इनमें से किसने शुरू की है?
a) केंद्र सरकार
b) नीति आयोग
c) खादी और ग्रामोद्योग आयोग
d) सहकारिता मंत्रालय
Ans:c) खादी और ग्रामोद्योग आयोग
हाल ही में खादी और ग्रामोद्योग आयोग ने कुम्हारों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से "SPIN(Strengthening the Potential of India) योजना" की शुरुआत की है।
Q 6 ) बिग बॉस OTT का खिताब किसने जीता है?
a) शमिता शेट्टी
b) अक्षरा सिंह
c) निशांत भट्ट
d) दिव्या अग्रवाल
Ans:d) दिव्या अग्रवाल
बिग बॉस और OTT की पहली विनर दिव्या अग्रवाल बनी है।
Q 7 ) सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया केंद्र का उद्घाटन कहां किया गया है?
a) असम
b) नागालैंड
c) पश्चिम बंगाल
d) छत्तीसगढ़
Ans:b) नागालैंड
कोहिमा में नागालैंड के पहले और भारत के 61 वें सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया केंद्र का उद्घाटन किया गया है।
Q 8 ) भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ के अध्यक्ष कौन बने हैं?
a) रनिंदर सिंह
b) महेश भूपति
c) कौशल यादव
d) राहुल सिंह
Ans:a) रनिंदर सिंह
भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ के अध्यक्ष रनिंदर सिंह बने हैं।
Q 9 ) हाल ही में सैद्धांतिक भौतिक विज्ञानी और ब्रह्मांड विज्ञानी थानू पद्मनाभन का निधन हो गया है उन्हें निम्न में से किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
a) राष्ट्रीय पुरस्कार
b) इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार
c) पद्मश्री
d) ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार
Ans:c) पद्मश्री
पद्मश्री से पुरस्कार से सम्मानित सिद्धांतिक भौतिक विज्ञानी और ब्रह्मांड विज्ञान थानू पद्मनाभन का हाल ही में पुणे में निधन हो गया है।
Comments
Post a Comment