Skip to main content

Current Affairs In Hindi 21 September 2021

Q 1 ) अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस कब मनाया जाता है?

a) 21 सितंबर
b) 22 सितंबर
c) 23 सितंबर
d) 24 सितंबर

Ans:a) 21 सितंबर

21 सितंबर को विश्व भर में अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस के रूप में मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस शांति मधुरता और भाईचारे की अवस्था है जिसमें बैर अनुपस्थिति होता है। अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस 2021 की थीम- "Recovering better for a Equitable and Sustainable world" है।


Q 2 ) वैश्विक नवप्रवर्तन सूचकांक में भारत किस स्थान पर है?

a) 40 वें
b) 45 वें
c) 46 वें
d) 48 वें

Ans:c) 46 वें

विश्व बौद्धिक संपदा संगठन के वैश्विक नवप्रवर्तन सूचकांक 2021 रैंकिंग में भारत दो पायदान ऊपर चढ़कर 46 वें स्थान पर पहुंच गया। सूचकांक के मामले में भारत की स्थिति पिछले कई साल से सुधार जा रही है।

Q 3 ) छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय का नाम बदलकर राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय रखने की घोषणा किस राज्य सरकार ने की है?

a) उत्तर प्रदेश सरकार
b) मध्यप्रदेश सरकार
c) राजस्थान सरकार
d) महाराष्ट्र सरकार

Ans:b) मध्यप्रदेश सरकार

मध्य प्रदेश सरकार ने हाल ही में छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय का नाम बदलकर जबलपुर में अमर शहीद जनजातीय नायक राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय रखने की घोषणा की है। राजा शंकर शाह गोंडवाना साम्राज्य के राजा थे।

Q 4 ) आरसीसी की पहली महिला कमांडिंग ऑफिसर कौन बनी है?

a) फाल्गुनी जुनेजा
b) मेजर आईना
c) विष्णु माया
d) पूर्वी सिंह

Ans:b) मेजर आईना

आरसीसी की पहली महिला कमांडिंग ऑफिसर मेजर आईना बनी है। महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए सीमा सड़क संगठन ने पहली बार अपनी आरसीसी कंपनी की कमान किसी महिला सैन्य अधिकारी को सौंपी है।

Q 5 ) इनमें से किस समूह ने अनियमितताओं के आरोपों की वजह से "Doing Business"रिपोर्ट का प्रकाशन बंद करने की घोषणा की है?

a) विश्व बैंक समूह
b) डीआरडीओ
c) एशियन डेवलपमेंट बैंक
d) यूनेस्को समूह

Ans:a) विश्व बैंक समूह

विश्व बैंक समूह ने हाल ही में अनियमितताओं के आरोपों की वजह से देश के निवेश के माहौल पर व्यवसाय करने के रिपोर्ट "Doing Business" का प्रकाशन बंद करने की घोषणा की है।

Q 6 ) इनमें से किसे रामकृष्ण बाजार पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?

a) मनीष सिसोदिया
b) पीटी उषा
c) गौतम अदानी
d) नीता अंबानी

Ans:c) गौतम अदानी

देश के उद्योग जगत और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए प्रसिद्ध उद्योगपति गौतम अदानी को ख्याति प्राप्त रामकृष्ण बजाज मेमोरियल ग्लोबल पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

Q 7 ) हरमिलन कौर बैंस ने महिलाओं की कितने मीटर दौड़ में 19 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है?

a) 1000 मीटर
b) 1200  मीटर
c) 1400  मीटर
d) 1500 मीटर

Ans:d) 1500 मीटर

पंजाब की  हरमिलन कौर बैंस ने 60वीं राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में महिलाओं की 1500 मीटर दौड़ में एक नया रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने 19 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

Q 8 ) अमेरिका के हिंदू विश्वविद्यालय ने बॉलीवुड के किस अभिनेता को हिंदू अध्ययन में पीएचडी की मानद उपाधि प्रदान की है?

a) जैकी श्रॉफ
b) अनुपम खेर
c) राजकुमार राव
d) आयुष्मान खुराना

Ans:b) अनुपम खेर

हिंदू यूनिवर्सिटी ऑफ अमेरिका ने बॉलीवुड के अभिनेता अनुपम खेर को हिंदू अध्ययन में पीएचडी की मानद उपाधि प्रदान की है।

Q 9 ) हाल ही में केएम रॉय का 82 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। वह इनमें से कौन थे?

a) अभिनेता
b) नेता
c) गायक
d) पत्रकार

Ans:d) पत्रकार

हाल ही में प्रख्यात पत्रकार केएम रॉय का 82 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। वह मंगलम डेली के पूर्व संपादक थे और उन्होंने इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट के महासचिव के रूप में भी काम किया है।

Q 10 ) हाल ही में इनमें से किस राज्य की सीराराखोंग मिर्च और तामेंगलांग संतरे को GI टैग मिला है?

a) मणिपुर
b) सिक्किम
c) नागपुर
d) बिहार

Ans:a)मणिपुर

मणिपुर राज्य की सीराराखोंग मिर्च और तामेंगलांग संतरे को GI टैग मिला है।




Comments

Popular posts from this blog

भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े प्रश्न और उत्तर।

1. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना  Ans-1885 ई. 2. बंग-भंग आंदोलन(स्वदेशी आंदोलन) Ans-1905 ई. 3. मुस्लिम लीग की स्थापना  Ans-1906 ई. 4.कांग्रेस का बंटवारा  Ans-1907 ई. 5. होमरूल आंदोलन  Ans1916 ई. 6. लखनऊ पैक्ट  Ans-दिसंबर 1916 ई. 7. मांटेग्यू घोषणा  Ans-20 अगस्त 1917 ई. 8. रौलेट एक्ट  Ans-19 मार्च 1919 ई. 9. जालियांवाला बाग हत्याकांड Ans-13 अप्रैल 1919 ई. 10. खिलाफत आंदोलन  Ans-1919 ई. 11. हंटर कमिटी की रिपोर्ट प्रकाशित  Ans-18 मई 1920 ई. 12. कांग्रेस का नागपुर अधिवेशन  Ans-दिसंबर 1920 ई. 13. असहयोग आंदोलन की शुरुआत  Ans-1 अगस्त 1920 ई. 14. चौरी-चौरा कांड  Ans-5 फरवरी 1922 ई. 15. स्वराज्य पार्टी की स्थापना  Ans-1 जनवरी 1923 ई. 16. हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन  Ans-अक्टूबर 1924 ई. 17. साइमन कमीशन की नियुक्ति  Ans-8 नवंबर 1927 ई. 18. साइमन कमीशन का भारत आगमन  Ans-3 फरवरी 1928 ई. 19. नेहरू रिपोर्ट  Ans-अगस्त 1928 ई. 20. बारदौली सत्याग्रह  Ans-अक्टूबर 1928 ई. 21. लाहौर पड्यंत्र केस  Ans-8 अ...

Current affairs in hindi 9 April 2022

Q. 1) विश्व स्वास्थ्य दिवस 2022 की थीम क्या है? Ans: हमारे ग्रह हमारा स्वास्थ्य हाल ही में 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया है. विश्व स्वास्थ्य दिवस 2022 की थीम है: "हमारा ग्रह, हमारा स्वास्थ्य". Q. 2) किस राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री उद्योग क्रांति योजना शुरू किया हैं?  Ans: मध्य प्रदेश Q. 3) हाल ही में सैनिकों इंडिया सलाहकार समिति की स्थापना करने की घोषणा किसने की है? Ans: भारत सरकार भारत सरकार ने हाल ही में सेमीकॉन इंडिया सलाहकार समिति की स्थापना करने की घोषणा की है. जिसका नेतृत्व इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री, अश्विनी करेंगे और राजीव चंद्रशेखर, राज्यमंत्री इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय उपाध्याक्ष के रूप में होंगे. Q 4) अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार के लिए चयनित होने वाला पहला हिंदी उपन्यास कौन बना है? Ans: "रेत का मकबरा" गीतांजलि श्री द्वारा लिखा गया "रेत का मकबरा" उपन्यास अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार के लिए चयनित होने वाला पहला हिंदी उपन्यास बना है. Q. 5) भारत का पहला डेयरी सहकारी बैंक 'नंदिनी क्षीरा समृद्धि सहकारी बैंक की स्थापना किस राज्य...

Current affairs in 8 April 2022

Q. 1) रवांडा में 1994 के जनसंहार पर विचार का अंतरराष्ट्रीय दिवस कब मनाया जाता है? Ans: 7 अप्रैल 7 अप्रैल को यूनेस्को ने 1994 में रवांडा में तुत्सी के खिलाफ जनसंहार पर विचार का अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया. Q. 2) हाल ही में किस कवि को सरस्वती सम्मान 2021 के लिए सम्मानित किया जाएगा? Ans: रामदरश मिश्र प्रख्यात कवि और साहित्यकार प्रोफेसर रामदरश मिश्र को उनकी कविताओं के संग्रह "मैं तो यहां हूं" के लिए प्रतिष्ठित सरस्वती सम्मान, 2021 से सम्मानित किया जाएगा. Q. 3) वित्त वर्ष 2021-22 में भारत में कितने अरब डॉलर का रिकॉर्ड निर्यात किया है? Ans: 418 अरब डॉलर Q 4) हाल ही में किस पत्रकार ने "चमेली देवी जैन पुरस्कार 2021" है?  Ans: आरिफा जौहरी मुंबई शहर के पत्रकार आरिफा जौहरी ने हाल ही में एक उत्कृष्ट महिला मीडिया कर्मी 2021 के लिए "चमेली देवी जैन पुरस्कार 2021" जीता है. Q. 5) DCB बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में पुनः किसकी नियुक्ति हुई है? Ans: मुरली एम नटराजन भारतीय रिजर्व बैंक ने DCB बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में ...