Q 1 ) अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस कब मनाया जाता है?
a) 21 सितंबर
b) 22 सितंबर
c) 23 सितंबर
d) 24 सितंबर
Ans:a) 21 सितंबर
21 सितंबर को विश्व भर में अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस के रूप में मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस शांति मधुरता और भाईचारे की अवस्था है जिसमें बैर अनुपस्थिति होता है। अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस 2021 की थीम- "Recovering better for a Equitable and Sustainable world" है।
Q 2 ) वैश्विक नवप्रवर्तन सूचकांक में भारत किस स्थान पर है?
a) 40 वें
b) 45 वें
c) 46 वें
d) 48 वें
Ans:c) 46 वें
विश्व बौद्धिक संपदा संगठन के वैश्विक नवप्रवर्तन सूचकांक 2021 रैंकिंग में भारत दो पायदान ऊपर चढ़कर 46 वें स्थान पर पहुंच गया। सूचकांक के मामले में भारत की स्थिति पिछले कई साल से सुधार जा रही है।
Q 3 ) छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय का नाम बदलकर राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय रखने की घोषणा किस राज्य सरकार ने की है?
a) उत्तर प्रदेश सरकार
b) मध्यप्रदेश सरकार
c) राजस्थान सरकार
d) महाराष्ट्र सरकार
Ans:b) मध्यप्रदेश सरकार
मध्य प्रदेश सरकार ने हाल ही में छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय का नाम बदलकर जबलपुर में अमर शहीद जनजातीय नायक राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय रखने की घोषणा की है। राजा शंकर शाह गोंडवाना साम्राज्य के राजा थे।
Q 4 ) आरसीसी की पहली महिला कमांडिंग ऑफिसर कौन बनी है?
a) फाल्गुनी जुनेजा
b) मेजर आईना
c) विष्णु माया
d) पूर्वी सिंह
Ans:b) मेजर आईना
आरसीसी की पहली महिला कमांडिंग ऑफिसर मेजर आईना बनी है। महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए सीमा सड़क संगठन ने पहली बार अपनी आरसीसी कंपनी की कमान किसी महिला सैन्य अधिकारी को सौंपी है।
Q 5 ) इनमें से किस समूह ने अनियमितताओं के आरोपों की वजह से "Doing Business"रिपोर्ट का प्रकाशन बंद करने की घोषणा की है?
a) विश्व बैंक समूह
b) डीआरडीओ
c) एशियन डेवलपमेंट बैंक
d) यूनेस्को समूह
Ans:a) विश्व बैंक समूह
विश्व बैंक समूह ने हाल ही में अनियमितताओं के आरोपों की वजह से देश के निवेश के माहौल पर व्यवसाय करने के रिपोर्ट "Doing Business" का प्रकाशन बंद करने की घोषणा की है।
Q 6 ) इनमें से किसे रामकृष्ण बाजार पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
a) मनीष सिसोदिया
b) पीटी उषा
c) गौतम अदानी
d) नीता अंबानी
Ans:c) गौतम अदानी
देश के उद्योग जगत और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए प्रसिद्ध उद्योगपति गौतम अदानी को ख्याति प्राप्त रामकृष्ण बजाज मेमोरियल ग्लोबल पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
Q 7 ) हरमिलन कौर बैंस ने महिलाओं की कितने मीटर दौड़ में 19 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है?
a) 1000 मीटर
b) 1200 मीटर
c) 1400 मीटर
d) 1500 मीटर
Ans:d) 1500 मीटर
पंजाब की हरमिलन कौर बैंस ने 60वीं राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में महिलाओं की 1500 मीटर दौड़ में एक नया रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने 19 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
Q 8 ) अमेरिका के हिंदू विश्वविद्यालय ने बॉलीवुड के किस अभिनेता को हिंदू अध्ययन में पीएचडी की मानद उपाधि प्रदान की है?
a) जैकी श्रॉफ
b) अनुपम खेर
c) राजकुमार राव
d) आयुष्मान खुराना
Ans:b) अनुपम खेर
हिंदू यूनिवर्सिटी ऑफ अमेरिका ने बॉलीवुड के अभिनेता अनुपम खेर को हिंदू अध्ययन में पीएचडी की मानद उपाधि प्रदान की है।
Q 9 ) हाल ही में केएम रॉय का 82 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। वह इनमें से कौन थे?
a) अभिनेता
b) नेता
c) गायक
d) पत्रकार
Ans:d) पत्रकार
हाल ही में प्रख्यात पत्रकार केएम रॉय का 82 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। वह मंगलम डेली के पूर्व संपादक थे और उन्होंने इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट के महासचिव के रूप में भी काम किया है।
Q 10 ) हाल ही में इनमें से किस राज्य की सीराराखोंग मिर्च और तामेंगलांग संतरे को GI टैग मिला है?
a) मणिपुर
b) सिक्किम
c) नागपुर
d) बिहार
Ans:a)मणिपुर
मणिपुर राज्य की सीराराखोंग मिर्च और तामेंगलांग संतरे को GI टैग मिला है।
Comments
Post a Comment