Q 1 ) विश्व गुलाब दिवस कब मनाया जाता है?
a) 22 सितंबर
b) 23 सितंबर
c) 24 सितंबर
d) 25 सितंबर
Ans:a) 22 सितंबर
विश्व गुलाब दिवस 22 सितंबर को पूरे विश्व भर में मनाया जाता है।
Q 2 ) विश्व अल्जाइमर दिवस कब मनाया जाता है?
a) 21 सितंबर
b) 22 सितंबर
c) 23 सितंबर
d) 24 सितंबर
Ans:a) 21 सितंबर
विश्व अल्जाइमर दिवस हर साल 21 सितंबर को विश्व स्तर पर मनाया जाता है।
Q 3 ) हाल ही में अमेरिका और रूस मे स्थित दो चोटियों को फतह करने वाली सबसे तेज भारतीय कौन बनी है?
a) इंदु शर्मा
b) पालक पटेल
c) गीता समोता
d) नैनी दास
Ans:c) गीता समोता
अमेरिका और रूस में स्थित दो चोटियों को फतह करने वाली सबसे तेज भारतीय गीता समोता बनी है।
Q 4 ) वेज़रकेपजो ग्रैंडमास्टर शतरंज टूर्नामेंट कौन जीत कर भारत के कौन 70वें ग्रैंड मास्टर बने हैं?
a) इन वी रमन
b) सुदेश पंडित
c) आर राजा ऋत्विक
d) प्रकाश अरोड़ा
Ans:c) आर राजा ऋत्विक
भारत के आर राजा ऋत्विक 2500 की ईएलओ रेटिंग पार करने के बाद शतरंज के ग्रैंडमास्टर बन गए हैं। वेज़रकेपजो ग्रैंडमास्टर शतरंज टूर्नामेंट में जीएम का खिताब हासिल किया है। इस तरह वे देश के 70वें ग्रैंड मास्टर बन गए हैं।
Q 5 )हाल ही में इनमें से किस ने साइनिंग सिख यूथ ऑफ इंडिया पुस्तक का विमोचन किया है?
a) नरेंद्र मोदी
b) हरसिमरत कौर बादल
c) स्मृति जुबिन ईरानी
d) राजनाथ सिंह
Ans:d) राजनाथ सिंह
हाल ही में राजनाथ सिंह ने सैनिक सिख यूथ आफ इंडिया पुस्तक का विमोचन किया है। इस पुस्तक को पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला की प्रशासनिक अधिकारी डॉ प्रवीण सिंह ने लिखा है।
Q 6 )फिमो पेमेंट बैंक के ब्रांड अंबेसडर कौन बने हैं?
a) अनुपम खेर
b) आयुष्मान खुराना
c) रित्विक धनजानी
d) पंकज त्रिपाठी
Ans:d) पंकज त्रिपाठी
पंकज त्रिपाठी फिनो पेमेंट बैंक के ब्रांड एंबेसडर बने हैं।
Q 7 ) "द थी खान्स: एंड द इमजेॆस ऑफ न्यू इंडिया" पुस्तक इनमें से किसने लिखी है?
a) झूंपा लाहिरी
b) आशुतोष रानीसन
c) कावेरी बमजई
d) प्रीती देशमुख
Ans:c) कावेरी बमजई
"द थी खान्स: एंड द इमजेॆस ऑफ न्यू इंडिया" पुस्तक कावेरी बमजई ने लिखी है। पुस्तक में वरिष्ठ पत्रकार ने तीनों खानों आमिर, शाहरुख और सलमान के करियर को गणतंत्र के इतिहास में सबसे कठिन समय के साथ जुड़ा है।
Q 8 ) एनटीआरओ के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) अनिल धस्माना
b) संतोष रुपानी
c) अखिल मिश्रा
d) जसविंदर सिंह
Ans:a) अनिल धस्माना
रॉ के प्रमुख अनिल धस्माना को हाल ही में 2 साल के लिए एनटीआरओ(राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन) के नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है
Comments
Post a Comment