Q 1 ) विश्व मूक बधिर दिवस कब मनाया जाता है?
a) 26 सितंबर
b) 27 सितंबर
c) 28 सितंबर
d) 29 सितंबर
Ans:a) 26 सितंबर
विश्व मूक बधिर दिवस 26 सितंबर को मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य बधिरों की सामाजिक, आर्थिक एवं राजनैतिक अधिकारों के प्रति लोगों में जागरूकता उत्पन्न करने के साथ साथ समाज और देश में उनकी उपयोगिता के बारे में बताना है।
Q 2 )विश्व फार्मासिस्ट दिवस कब मनाया गया है?
a) 25 सितंबर
b) 26 सितंबर
c) 27 सितंबर
d) 28 सितंबर
Ans:a) 25 सितंबर
विश्व फार्मासिस्ट दिवस 25 सितंबर को मनाया गया है।
Q 3 ) भारतीय सेना कहां विजय सांस्कृतिक महोत्सव आयोजित करेगी?
a) दिल्ली
b) उत्तर प्रदेश
c) छत्तीसगढ़
d) कोलकाता
Ans:d) कोलकाता
भारतीय सेना कोलकाता में विजय सांस्कृतिक महोत्सव आयोजित करेगी।
Q 4 ) KVIC ने कहा ओडिशा का पहला रेशम यार्न उत्पादन केंद्र स्थापित किया है?
a) भुवनेश्वर
b) बालासोर
c) कटक
d) पूरी
Ans:a) भुवनेश्वर
KVIC ने ओडिशा के भुवनेश्वर में पहला रेशम यार्न उत्पादन केंद्र स्थापित किया है।
Q 5 ) विश्व स्वास्थ्य संगठन के नए राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) जो बिडेन
b) टेड्रोस अधानोम
c) गार्डन ब्राउन
d) राजनाथ सिंह
Ans:c) गार्डन ब्राउन
विश्व स्वास्थ्य संगठन(World health organisation- WHO) ने यूनाइटेड किंगडम के पूर्व प्रधानमंत्री माननीय गार्डन ब्राउन को वैश्विक स्वास्थ्य वित्तपोषण के लिए डब्ल्यूएचओ के राजदूत के रूप में नियुक्त किया है।
Q 6 ) "द फ्रैक्चरडॆ हिमालय" पुस्तक किसने लिखी है?
a) चेतन भगत
b) निरुपमा राव
c) विजय गोखले
d) झूंपा लाहिरी
Ans:b) निरुपमा राव
निरुपमा राव ने पुस्तक "द फ्रैक्चरडॆ हिमालय: हाउ द शैडोज प्रेजेंट इन इंडिया-चाइना रिलेशंस" लिखी है। इस पुस्तक में भारत और चीन के बीच विवाद को दर्शाया गया है।
Q 7 ) प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया(Press Trust of India- PTI) के अध्यक्ष कौन बने हैं?
a) कुमार पंडित
b) प्रताप सिंह
c) गौरी
d) अविक सरकार
Ans:d) अविक सरकार
प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (Press Trust of India- PTI) के अध्यक्ष अविक सरकार बने हैं।
Q 8 ) हाल ही में मशहूर गायक एसपी बालासुब्रमण्यम का कितने वर्ष की आयु में निधन हो गया है?
a) 50 वर्ष
b) 52 वर्ष
c) 55 वर्ष
d) 60 वर्ष
Ans:b) 52 वर्ष
हाल ही में मशहूर गायक पद्मश्री और पद्मभूषण पुरस्कार से सम्मानित एसपी बालासुब्रमण्यम का 52 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है उन्होंने 6 भाषाओं में 40,000 से ज्यादा गाने गाए हैं।
Comments
Post a Comment