Q 1 ) विश्व पर्यटन दिवस कब मनाया जाता है?
a) 27 सितंबर
b) 28 सितंबर
c) 29 सितंबर
d) 30 सितंबर
Ans:a) 27 सितंबर
विश्व पर्यटन दिवस हर साल 27 सितंबर को मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य लोगों में पर्यटन के प्रति जागरूकता लाना और ज्यादा से ज्यादा पर्यटन को बढ़ावा देना है।
Q 2 ) "ग्लोबल स्टार्टअप इकोसिस्टम रिपोर्ट 2021" में भारत के बेंगलुरु शहर कौन से स्थान पर रहा है?
a) 15 वें
b) 20 वें
c) 23वें
d) 25 वें
Ans:c) 23वें
"ग्लोबल स्टार्टअप इकोसिस्टम रिपोर्ट 2021" में भारत का बेंगलुरु शहर 23वें स्थान पर रहा है।
Q 3 ) "CAF World Giving Index 2021"में टॉप 20 में भारत को कौनसा स्थान मिला है?
a) 10 वां
b) 14 वां
c) 18 वां
d) 20 वां
Ans:b) 14 वां
जारी एक रिपोर्ट "CAF World Giving Index 2021"में टॉप 20 में भारत को 14 वां स्थान मिला है। चैरिटीज एंड फाउंडेशन ने रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत सूचकांक में सबसे तेज प्रगति करने वाला देशों में से एक है।
Q 4 ) किस राज्य की सोजत मेहंदी को जी आई टैग मिला है?
a) राजस्थान
b) पंजाब
c) हरियाणा
d) गुजरात
Ans:a) राजस्थान
राजस्थान की 'सोजत मेहंदी' को सरकार के भौगोलिक संकेतक(जीआई टैग) का दर्जा मिला है। जीआई दर्जा उत्पादन का निर्माण तो कुछ मूल्य प्राप्त करने में मदद करता है।
Q 5 ) हाल ही में आई चक्रवर्ती तूफान का नाम क्या है। जो आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तट से टकराया है?
a) सूरजमुखी
b) गेंदा
c) गुलाब
d) रिमझिम
Ans:c) गुलाब
हाल ही में आई चक्रवर्ती तूफान जिसका नाम 'गुलाब' रखा गया था, आंध्र प्रदेश के कलिंगपटृनम और ओडिशा के गोपालपुर के बीच के तट को प्रभावित किया है।
Q 6 ) भारत के किस राज्य में सबसे बड़ा पामेटम विकसित किया गया है?
a) नागालैंड
b) छत्तीसगढ़
c) हिमाचल प्रदेश
d) उत्तराखंड
Ans:d) उत्तराखंड
भारत के उत्तराखंड में उत्तर भारत का सबसे बड़ा पामेटम विकसित किया गया है। पामेटम पेड़ की किस्म "पाम" की बागवानी करने का स्थान है। उत्तराखंड वन विभाग शाखा द्वारा कैंपा योजना के तहत विकसित किया किए हैं। पामेटम 3 एकड़ से अधिक क्षेत्रफल में फैला हुआ है। और यहां पाम की 100 विभिन्न प्रजातियों के पेड़ लगे हुए हैं।
Q 7 ) "द बैटल ऑफ रेजांग ला" पुस्तक किसने लिखी है?
a) चेतन भगत
b) कुलप्रीत यादव
c) अनुप्रिया मलिक
d) साहिल सेठ
Ans:b) कुलप्रीत यादव
पूर्व नौसेना अधिकारी कुलप्रीत यादव ने "द बैटल ऑफ रेजांग ला" पुस्तक लिखी है।
Q 8 ) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए कितने विजेताओं को राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार दिए हैं?
a) 40
b) 42
c) 45
d) 48
Ans:b) 42
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़ी 42 स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार दिए हैं।
Comments
Post a Comment