Q 1 ) विश्व रेबीज दिवस कब मनाया जाता है?
a) 28 सितंबर
b) 29 सितंबर
c) 30 सितंबर
d) 1 अक्टूबर
Ans:b) अनुराग ठाकुर
विश्व रेबीज दिवस हर साल 28 सितंबर को मनाया जाता है। यह दिवस मनुष्य और जानवरों पर रेबीज के प्रभाव के विषय में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से बनाया जाता है।
Q 2 ) इनमें से किस ने 1 अक्टूबर को "स्वच्छ भारत" अभियान की घोषणा की है?
a) हरदीप सिंह पुरी
b) अनुराग ठाकुर
c) किरेन रिजीजू
d) रमेश पोखरियाल निशंक
Ans:b) अनुराग ठाकुर
युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने 1 अक्टूबर से "स्वच्छ भारत" अभियान की घोषणा की है। जिसका उद्देश्य सिंगल यूज प्लास्टिक और अन्य कचरे से छुटकारा पाना है।
Q 3 ) नीमाबेन आचार्य किस राज्य के विधानसभा की पहला महिला अध्यक्ष बनी है?
a) राजस्थान
b) पंजाब
c) गुजरात
d) मध्य प्रदेश
Ans:c) गुजरात
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ विधायक नीमाबेन आचार्य गुजरात विधानसभा की पहला महिला अध्यक्ष बनी है।
Q 4 ) भारत ने समुद्री सुरक्षा सहयोग में किस देश के साथ समझौता किया है?
a) जापान
b) तुर्की
c) चीन
d) ओमान
Ans:d) ओमान
भारत और ओमान ने समुद्री सुरक्षा सहयोग और जहाजों के बारे में सूचना के आदान-प्रदान को लेकर समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
Q 5 ) एनसीसी के नए महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
a) भूमि पराशर
b) सुरेश पंडित
c) गुरबीरपाल सिंह
d) केएन राय
Ans:c) गुरबीरपाल सिंह
लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीरपाल सिंह ने राष्ट्रीय कैडेट कोर के नए महानिदेशक के रूप में कार्यभार संभाला है।
Q 6 ) "आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन" का शुभारंभ किसने किया है?
a) नरेंद्र मोदी
b) अमित शाह
c) एम वेंकैया नायडू
d) ज्योतिराजे सिंधिया
Ans:a) नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने "आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन" का शुभारंभ किया है। इस मौके पर उन्होंने कहा है कि अब आधार कार्ड की तरह सबकी यूनिक हेल्थ आईडी होगी।
Q 7 ) एम वेंकैया नायडू ने किस कक्षा के 2 छात्रों अनुषा और रचिता नायक CSIR को नवाचार पुरस्कार प्रदान किया है?
a) कक्षा 8
b) कक्षा 9
c) कक्षा 10
d) कक्षा 11
Ans:c) कक्षा 10
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने हाल ही में वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद(CSIR) नवाचार पुरस्कार प्रदान किया है। कक्षा 10 के 2 छात्रों अनुषा और रचिता नायक को गैस शेविंग किट नाम की अपनी परियोजना के लिए इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
Q 8 ) ग्रामीण विकास मंत्रालय और राष्ट्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज संस्थान ने 15 राज्यों के कितने दिव्यांगजनों को हुनरबाज पुरस्कारों से सम्मानित किया है?
a) 70 दिव्यांगजनों
b) 72 दिव्यांगजनों
c) 74 दिव्यांगजनों
d) 75 दिव्यांगजनों
Ans:d) 75 दिव्यांगजनों
ग्रामीण विकास मंत्रालय और राष्ट्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज संस्थान ने 15 राज्यों के 75 दिव्यांगजनों को हुनरबाज पुरस्कारों से सम्मानित किया है यह उन लोगों को दिया जाता है। जिन्हें दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या योजना और ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थानों योजनाओं के माध्यम से प्रशिक्षित किया गया है।
Comments
Post a Comment