Q 1) विश्व नारियल दिवस कब मनाया जाता है?
a) 1 सितंबर
b) 2 सितंबर
c) 3 सितंबर
d) 4 सितंबर
Ans:b) 2 सितंबर
विश्व नारियल दिवस 2 सितंबर को विश्व भर में मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य नारियल के महत्व इसके उपयोग और इसके बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए मनाया जाता है।
Q 2 ) बांग्लादेश के फिरदोसी कादरी को एशिया का नोबेल पुरस्कार माना जाने वाला रमन मैग्सेस पुरस्कार के लिए चुना गया है। वह इनमें से क्या है?
a) डॉक्टर
b) पत्रकार
c) पर्यावरणविद
d) अर्थशास्त्री
Ans:a) डॉक्टर
एशिया का नोबेल पुरस्कार माने जाने वाले रमन मैग्सेस पुरस्कार के लिए इस साल 5 लोगों को चुना गया है, जिनमें बांग्लादेश के वैक्सीन वैज्ञानिक डॉक्टर फिरदोसी कादरी को चुना गया है।
Q 3 ) इलेक्ट्रॉनिक कचरे से निपटने के लिए ई सोर्सेस नाम का ऑनलाइन प्लेटफॉर्म कौन सा आईआईटी संस्थान विकसित कर रहा है?
a) आईआईटी मद्रास
b) आईआईटी पुणे
c) आईआईटी खरगपुर
d) आईआईटी रुड़की
Ans:a) आईआईटी मद्रास
आईआईटी मद्रास इलेक्ट्रॉनिक कचरे से निपटने के लिए e-Source नाम का एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म विकसित कर रहा है। e-Source अपशिष्ट विद्युत और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के लिए ऑनलाइन मार्केटप्लेस के रूप में कार्य करने के लिए एक एक्सचेंज प्लेटफार्म के रूप में कार्य करेगा।
Q 4 ) इनमें से किस ने हाल ही में विज्ञान भवन में "वाई-ब्रेक" मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च किया है?
a) हरदीप सिंह पुरी
b) अरविंद केजरीवाल
c) सर्वानंद सोनोवाल
d) मनीष महापात्रा
Ans:c) सर्वानंद सोनोवाल
केंद्रीय आयुष मंत्री सर्वानंद सोनवाल ने हाल ही में चार केंद्रीय मंत्रियों के साथ मिलकर विज्ञान भवन में "वाई-ब्रेक" मोबाइल एप्लीकेशन लांच किया है। इस वाईब्रेक मोबाइल एप्लीकेशन के हिसाब से मंत्रियों सहित सभी लोगों ने योगासन किया है।
Q 5 ) हाल ही में इनमें से किस देश ने भोजन की कमी पर आपातकाल की स्थिति की घोषणा की है?
a) पाकिस्तान
b) श्रीलंका
c) अफगानिस्तान
d) तालिबान
Ans:b) श्रीलंका
श्रीलंका ने हाल ही में भोजन की कमी पर आपातकाल की स्थिति घोषित की है। क्योंकि श्रीलंका के निजी बैंकों के पास विदेशी मुद्रा समाप्त हो गई है जिसकी वजह से श्रीलंका आयात का भुगतान करने में असमर्थ हो गया है।
Q 6 ) इनमें से किसे केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया गया है?
a) मोहन कुमार दास
b) टीपी सिंह
c) सोनी सिंह
d) जेबी मोहपात्रा
Ans:d) जेबी मोहपात्रा
भारतीय राजस्व सेवा के वरिष्ठ अधिकारी जेबी मोहपात्रा को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) का चेयरमैन नियुक्त किया गया है।
Q 7 ) हाल ही में किस केंद्र शासित प्रदेश में पैंगोंग झील से जोड़ने वाले विश्व की सबसे ऊंची मोटर योग्य सड़क का उद्घाटन किया गया है?
a) जम्मू और कश्मीर
b) लद्दाख
c) पुडुचेरी
d) अंडमान और निकोबार
Ans:b) लद्दाख
लद्दाख में सांसद जम्यांग त्सेरिंग नामग्याल ने हाल ही में लेह को पैंगोंग झील से जोड़ने वाले विश्व की सबसे ऊंची मोटर योग्य सड़क का उद्घाटन किया है। 18600 फीट की ऊंचाई पर केला दर्रे से गुजरने वाला सड़क का यह हिस्सा विश्व का सबसे ऊंचा मोटर मार्ग है।
Q 8 ) हाल ही में भारत के किस शहर के उच्च न्यायालय ने केंद्र को गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने को कहां है?
a) उज्जैन
b) ऋषिकेश
c) इलाहाबाद
d) पूरी
Ans:c) इलाहाबाद
इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने केंद्र को गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने को कहा है। गाय को भारत देश में मां के रूप में जाना जाता है, और देवताओं की तरह पूजा की जाती है। इसलिए गाय को राष्ट्रीय पशु का दर्जा दिया जाना चाहिए।
Q 9 ) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद की जयंती के मौके पर कितने का सिक्का जारी किया है?
a) 105
b) 120
c) 125
d) 130
Ans:c) 125
कृष्ण भक्ति का अलग जगाने वाले श्री भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद की 125 वीं जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ₹125 का सिक्का जारी किया है। इसके जरिए उनकी स्मृति को चिरस्थाई बनाया गया है।
Q 10 ) T20 क्रिकेट में 11000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज कौन बने हैं?
a) स्टुअर्ट बिन्नी
b) विराट कोहली
c) किरोन पोलार्ड
d) शोएब मलिक
Ans:c) किरोन पोलार्ड
वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड ने टी-20 क्रिकेट में 11000 रन बनाकर विश्व के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।
Comments
Post a Comment