Q 1 ) विश्व हृदय दिवस कब मनाया जाता है?
a) 28 सितंबर
b) 29 सितंबर
c) 30 सितंबर
d) 1 अक्टूबर
Ans:b) 29 सितंबर
29 सितंबर को विश्व भर में विश्व हृदय दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिवस की शुरुआत साल 2000 में की गई थी।
Q 2 ) फॉर्मूला वन रेसर लुईस हैमिल्टन ने कितने ग्रैंड प्रिक्स जीतकर पहले खिलाड़ी बने हैं?
a) 90
b) 95
c) 99
d) 100
Ans:d) 100
फॉर्मूला वन रेसर लुईस हैमिल्टन ने 100 ग्रैंड प्रिक्स जीतकर नंबर वन रेसर बन गया है।
Q 3 ) हाल ही में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इनमें से क्या लांच किया है?
a) अमूल हनी
b) अमूल पानी
c) अमूल मेवा
d) अमूल सेव
Ans:a) अमूल हनी
केंद्रीय कृषि किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने नेशनल बी बोर्ड के सहयोग से गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड(GCMMF) के उत्पाद "अमूल हनी" को लॉन्च किया है।
Q 4 ) केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने इनमें से किस राज्य में "बुनकर सेवा और डिजाइन संसाधन केंद्र" स्थापित करने की घोषणा की है?
a) झारखंड
b) राजस्थान
c) गुजरात
d) हिमाचल प्रदेश
Ans:d) हिमाचल प्रदेश
केंद्रीय वाणिज्य उद्योग और कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल ने हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में "बुनकर सेवा और डिजाइन संसाधन केंद्र" स्थापित करने की घोषणा की है।
Q 5 ) ओस्टावा ओपन डब्ल्यूटीए का खिताब भारत की सानिया मिर्जा और किस देश के झांग शुआई जीता है?
a) इटली
b) चीन
c) ओमान
d) तुर्की
Ans:b) चीन
भारत की सानिया मिर्जा और चीन के झांग शुआई ने ओस्टावा ओपन डब्ल्यूटीए का खिताब जीता है।
Q 6 ) फुमियो किशिदा किस देश के प्रधानमंत्री के रूप में चुने गए हैं?
a) तुर्की
b) चीन
c) जापान
d) अफगानिस्तान
Ans:c) जापान
जापान के पूर्व विदेश मंत्री फुमियो किशिदा को प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया है।
Q 7 ) इनमें से किस आयोग ने डेयरी फार्मिंग में महिलाओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम लॉन्च किया है?
a) शिक्षा मंत्रालय
b) सहकारिता मंत्रालय
c) राज्य सरकार
d) राष्ट्रीय महिला आयोग
Ans:d) राष्ट्रीय महिला आयोग
राष्ट्रीय महिला आयोग ने हाल ही में डेयरी फार्मिंग में महिलाओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम लांच किया इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए आयोग भारत में कृषि विश्वविद्यालय के साथ सहयोग कर रहा है
Q 8 ) भारत के किस राज्य की जुडीमा राइस वाइन को जीआई टैग मिला है?
a) बिहार
b) पश्चिम बंगाल
c) केरल
d) असम
Ans:d) असम
भारत के असम राज्य की जुडीमा राइस वाइन को जीआई टैग मिला है।
Comments
Post a Comment