Q 1) भारत के किस राज्य ने राज्य के हिम तेंदुए को राज्य पशु और काली गर्दन वाली क्रेन को राज्य पक्षी घोषित किया है?
a) हिमाचल प्रदेश
b) उत्तराखंड
c) लद्दाख
d) असम
Ans:c) लद्दाख
केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में हिम तेंदुए(पैंथर यूनिका) को नया राज्य पशु और काली गर्दन वाली क्रेन(ग्रस निक्रिकोलिस) को नया राज्य पक्षी घोषित किया है। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के उपराज्यपाल श्री राधा कृष्ण माथुर ने यह जानकारी दी।
Q 2 ) नव विकास बैंक के इनमें से नए सदस्य कौन बने हैं?
a) नेपाल
b) कनाडा
c) नाइजीरिया
d) संयुक्त अरब अमीरात
Ans:d) संयुक्त अरब अमीरात
नव विकास बैंक के नए सदस्य के रूप में 3 नए देशों को स्वीकृति दी गई है। जिनमें संयुक्त अरब अमीरात, उरूग्वे और बांग्लादेश है।
Q 3 ) हाल ही में किस राज्य सरकार ने राजीव गांधी राष्ट्रीय उद्यान का नाम बदलकर ओरंग राष्ट्रीय उद्यान करने की घोषणा की है?
a) तमिलनाडु सरकार
b) मध्य प्रदेश सरकार
c) ओडिशा सरकार
d) असम सरकार
Ans:d) असम सरकार
असम सरकार ने हाल ही में राजीव गांधी राष्ट्रीय उद्यान का नाम बदलकर ओरंग राष्ट्रीय उद्यान करने की घोषणा की है यह नाम का बदलाव स्थानीय चाय बागान से जुड़ी जनजाति की मांग पर किया गया है। यह ओरंग राष्ट्रीय उद्यान देश का एक राष्ट्रीय उद्यान है। जो असम के दौरान और सुनीत पूर्व जिलों में ब्रह्मापुत्र नदी के उत्तरी तट पर स्थित है।
Q 4 ) बर्ड फोटोग्राफर ऑफ द ईयर 2021 इनमें से किसने जीता है?
a) एलेजांद्रो प्रीतो
b) अक्शन पीटरसन
c) अंशु कुमार सिन्हा
d) प्रज्ञान देशमुख
Ans:a) एलेजांद्रो प्रीतो
मैक्सिकन फोटोग्राफर एलेजांद्रो प्रीति ने बर्ड फोटोग्राफर ऑफ द ईयर 2021 का अवार्ड जीता है।
एलेजांद्रो प्रीति ने संयुक्त राज्य अमेरिका और मेक्सिको के बीच कांटेदार तार क्लैड सीमा की दीवार पर घूमते हुए एक बड़े रोडरनर की तस्वीर को कैप्चर करने के लिए यह पुरस्कार जीता है, जो हैरान की तरह दिखता है।
Q 5 ) इनमें से किस देश के विश्वविद्यालय की रिपोर्ट के अनुसार वायु प्रदूषण के कारण भारतीयों का जीवन 9 वर्ष तक कम हो सकता है?
a) ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय
b) शिकागो विश्वविद्यालय
c) सिडनी विश्वविद्यालय
d) लंदन विश्वविद्यालय
Ans:b) शिकागो विश्वविद्यालय
शिकागो विश्वविद्यालय द्वारा जारी वायु गुणवत्ता जीवन सूचकांक की रिपोर्ट के अनुसार वायु प्रदूषण के कारण भारतीयों का जीवन 9 वर्ष तक कम हो सकता है।
Q 6 ) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 23000 रन बनाने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी कौन बने हैं?
a) हार्दिक पांड्या
b) रोहित शर्मा
c) भुवनेश्वर कुमार
d) विराट कोहली
Ans:d) विराट कोहली
भारतीय कप्तान विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 23000 रन पूरे कर लिए हैं। वह 23000 रन पूरे करने वाले भारत के तीसरे और दुनिया के सातवें बल्लेबाज बन गए हैं।
Q 7 ) न्यूट्री गार्डन का उद्घाटन इनमें से किसने किया है?
a) अरविंद केजरीवाल
b) स्मृति जुबिन ईरानी
c) अमरिंदर सिंह पुरी
d) किरेन रिजीजू
Ans:b) स्मृति जुबिन ईरानी
केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी ने अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान में पोषण माह 2021 की शुरुआत को चिन्हित करने के लिए न्यूट्री गार्डन का उद्घाटन किया है।
Q 8 ) इनमें से किसने इनोवेशन मिशन पंजाब की शुरुआत की है?
a) अमरिंदर सिंह पूरी
b) अमित शाह
c) सर्वानंद सोनोवाल
d) पीयूष गोयल
Ans:a) अमरिंदर सिंह पूरी
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह पुरी ने हाल ही में "इनोवेशन मिशन पंजाब" की शुरुआत की है। यह मिशन सार्वजनिक निजी भागीदारी मिशन है जो वैश्विक निवेशकों और विशेषज्ञों को स्टार्ट-अप को उत्प्रेरित करने के लिए लाएगा।
Q 9 ) हाल ही में टीवी के दिग्गज अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हो गया है। वे इनमें से किस रियालिटी शो के विनर थे?
a) बिग बॉस 13
b) डांस इंडिया डांस
c) स्प्लिट्सविला
d) रोडीज
Ans:a) बिग बॉस 13
टीवी के दिग्गज अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया है। वह पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस के विनर थे। सिद्धार्थ शुक्ला का जन्म 2 दिसंबर 1980 को हुआ था। उन्होंने टीवी के पॉपुलर शो "बाबुल का आंगन छूटे ना", "बालिका वधू" ,"लव यू जिंदगी", "सीआईडी" तथा और भी कई सीरियल में अभिनय किया था।
Q 10 ) हाल ही में पूर्व राज्यसभा सांसद चंदन मिश्रा का निधन हो गया है। इनमें से कौन थे?
a) लेखक
b) पत्रकार
c) कोच
d) अर्थशास्त्री
Ans:b) पत्रकार
पायनियर के संपादक और पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ चंदन मिश्रा का हाल ही में निधन हो गया है। चंदन मिश्रा एक अनुभवी और वरिष्ठ पत्रकार थे।
Comments
Post a Comment