Q 1) किस देश ने 5 सितंबर को गौरी लंकेश की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने के लिए गौरी लंकेश दिवस मनाने की घोषणा की है?
a) अमेरिका
b) कनाडा
c) इजराइल
d) श्रीलंका
Ans:b) कनाडा
कनाडा शहर बर्नाबी ने 5 सितंबर को गौरी लंकेश की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने के लिए "गौरी लंकेश दिवस" मनाने की घोषणा की है। गौरी लंकेश भारतीय पत्रकार थी जो सच्चाई और न्याय के लिए खड़ी हुई अंधविश्वास और सामाजिक बुराइयों को चुनौती दी और गरीब और पीड़ितों की सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।
गौरी लंकेश ने एक पत्रिका निकाली थी जिसका नाम "गौरी लंकेश पत्रिका" 5 सितंबर 2017 की शाम को बेंगलुरु में उनके घर के बाहर कुछ हिंदुत्व विरोधी रुख ने उन्हें गोली मार दी थी।
Q 2 ) टोक्यो पैरालंपिक में कितने मीटर की मिक्स्ड पिस्टल में मनीष नरवाल और सिंहराज अधाना ने फाइनल में स्वर्ण और रजत पदक अपने नाम किया है?
a) 40 मीटर
b) 50 मीटर
c) 55 मीटर
d) 60 मीटर
Ans:b) 50 मीटर
भारतीय निशानेबाज मनीष नरवाल और सिंहराज अधाना ने असाका शूटिंग रेंज में P4- मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल SH-1 फाइनल में क्रमश स्वर्ण और रजत पदक अपने नाम किया है।
Q 3 ) हाल ही में भारतीय सेना ने कितने "स्काईट्राइकर" ड्रोन के लिए समझौता किया है?
a) 90
b) 100
c)105
d)110
Ans:b) 100
भारतीय सेना ने हाल ही में 100 से अधिक "स्काईट्राइकर" ड्रोन के लिए समझौता किया है। इस ड्रोन की रेंज लगभग 100 किलोमीटर होगी।
Q 4 )इंजिनियर्स इंडिया लिमिटेड की पहली महिला अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक कौन बनी है?
a) सोमा मंडल
b) अवंतिका भट्टाचार्य
c) वर्तिका शुक्ला
d) नेहा सिंह
Ans:c) वर्तिका शुक्ला
सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों इंजिनियर्स इंडिया लिमिटेड की पहली महिला अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में वर्तिका शुक्ला को नियुक्त किया गया है। वर्तिका शुक्ला जैव ईंधन, कोयला गैसीकरण, अपशिष्ट से ईंधन और हाइड्रोजन ऊर्जा सहित कंपनी के नवीन ऊर्जा कार्यक्रमों का नेतृत्व किया है।
Q 5 ) विश्व का सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर पार्क भारत के किस राज्य में बन रहा है?
a) मध्य प्रदेश
b) बिहार
c) उत्तर प्रदेश
d) गुजरात
Ans:a) मध्य प्रदेश
विश्व का सबसे बड़ा फ्लोटिंग सोलर पार्क मध्यप्रदेश के ओंकारेश्वर में बन रहा है। इसके साथ ही सौर ऊर्जा से बिजली की कमी दूर करने निवेश आकर्षित करने पर्यावरण संरक्षण के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
Q 6 )इनमें से किस देश ने भविष्य में मंगल मिशन ऊपर निगरानी कार्य के उद्देश्य से छोटा हेलीकॉप्टर विकसित किया है?
a) जापान
b) चीन
c) इजराइल
d) ब्राजील
Ans:b) चीन
चीन की अंतरिक्ष विज्ञान एजेंसी ने हाल ही में भविष्य में मंगल मिशन पर निगरानी कार्य के उद्देश्य से एक प्रोटोटाइप छोटा हेलीकॉप्टर विकसित किया है। इस हेलीकॉप्टर को मंगल ग्रह पर रोबोटिक रोवर की ऐतिहासिक लड़ने के बाद विकसित किया गया है।
Q 7 ) इंस्टाग्राम पर 150 मिलीयन फॉलोअर्स के साथ पहले एशियाई सेलिब्रिटी कौन बने हैं?
a) दीपिका पादुकोण
b) करीना कपूर
c) आलिया भट्ट
d) विराट कोहली
Ans:d) विराट कोहली
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इंस्टाग्राम पर 150 मिलन फॉलोअर्स पार करने वाले एशिया के पहले सेलिब्रिटी बन गए हैं।
Q 8 ) "आयुष आपके द्वार" अभियान इनमें से किसने शुरू किया है?
a) स्मृति जुबिन ईरानी
b) अमरिंदर सिंह पूरी
c) अरविंद केजरीवाल
d) सर्वानंद सोनोवाल
Ans:d) सर्वानंद सोनोवाल
केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने मुंबई में "आयुष आपके द्वार" अभियान शुरू किया है। केंद्रीय मंत्री ने नागरिकों को औषधीय पौधे बैठकर अभियान की शुरुआत की।
Comments
Post a Comment