Q 1) अंतरष्ट्रीय चैरिटी दिवस कब मनाया जाता है?
a) 5 सितंबर
b) 6 सितंबर
c) 7 सितंबर
d) 8 सितंबर
Ans:a) 5 सितंबर
अंतरराष्ट्रीय चैरिटी दिवस 5 सितंबर को हर साल मनाया जाता है। इसे मदर टेरेसा के निधन की वर्षगांठ के चिन्हित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय च चैरिटी दिवस के रूप में मनाया जाता है।
Q 2 ) टोक्यो पैरालंपिक में भारत को बैडमिंटन में पहला गोल्ड मेडल किसने दिलाया है?
a) प्रमोद भगत
b) श्रेयसी सिंह
c) अवनी लेखरा
d) निर्भय कुमार
Ans:a) प्रमोद भगत
टोक्यो पैरालंपिक में भारत को बैडमिंटन में प्रमोद भगत ने पहला गोल्ड मेडल दिलाया है।
Q 3 ) इनमें से किस शहर में पहले इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन की आधारशिला रखी गई है?
a) असम
b) मेघालय
c) तेलंगाना
d) राजस्थान
Ans:b) मेघालय
पावर ग्रिड ने हाल ही में मेघालय के शिलांग के लापालंग में स्थित अपने कार्यालय परिसर में अब तक के पहले इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन की आधारशिला रखी है।
Q 4 ) प्लास्टिक समझौता लॉन्च करने वाला पहला एशियाई देश इनमें से कौन बन गया है?
a) भारत
b) श्रीलंका
c) चीन
d) भूटान
Ans:a) भारत
भारत हाली में प्लास्टिक समझौता लॉन्च करने वाला पहला एशियाई देश बन गया है। हाल ही में भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त अलेक्जेंडर एलिस द्वारा नया प्लेटफार्म लांच किया गया है। नए प्लेटफार्म को वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर इंडिया ने भारतीय उद्योग परिसंघ के सहयोग से विकसित किया है।
Q 5 ) राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार राष्ट्रपति ने कितने शिक्षकों को सम्मानित किया है?
a) 40
b) 44
c) 48
d) 50
Ans:b) 44
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शिक्षण के नए तरीके विकसित करने में योगदान देने के लिए देश भर से कुल 44 शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया है।
Q 6 ) टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली लवलीना बोरगोहेन को किस राज्य का समग्र शिक्षा अभियान का ब्रांड अंबेसडर बनाया गया है?
a) त्रिपुरा
b) बिहार
c) झारखंड
d) असम
Ans:d) असम
टोक्यो ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली लवलीना बोरगोहेन को असम में समग्र शिक्षा अभियान का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है।
Q 7 ) "नो योर राइट्स एंड क्लेम देम: गाइड फॉर यूथ" पुस्तक इनमें से किसने लिखी है?
a) गौतमी दास
b) निरुपमा यादव
c) शशि थरूर
d) एंजेलीना जोली
Ans:d) एंजेलीना जोली
हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलिना जोली ने हाल ही में अपनी पुस्तक "नो योर राइट्स एंड क्लेम देम: गाइड फॉर यूथ" लिखी है। यह पुस्तक दुनिया भर के युवाओं और बच्चों को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करने में सहायक होगी।
Q 8 ) हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने इस्तीफा दे दिया है?
a) जापान
b) तुर्की
c) नीदरलैंड
d) कजाकिस्तान
Ans:a) जापान
जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुखा ने न अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
Comments
Post a Comment