Q 1) साराभाई अध्यापक वैज्ञानिक राष्ट्रीय मानक पुरस्कार 2021 से इनमें से किसे सम्मानित किया गया है?
a) आनंद कुमार
b) गोविंद गोपाल अय्यर
c) सुयश पंडित
d) चिरंजीवी कुमार
Ans:a) आनंद कुमार
"साराभाई अध्यापक वैज्ञानिक राष्ट्रीय मानद पुरस्कार 2021" से सुपर 30 के संस्थापक और गणितज्ञ आनंद कुमार को इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
Q 2 ) टोक्यो पैरालंपिक में भारत 5 गोल्ड मेडल जीतने के साथ कौन से स्थान पर रहा है?
a) 10वें स्थान
b) 15 वें स्थान
c) 20वें स्थान
d) 24वें स्थान
Ans:d) 24वें स्थान
टोक्यो पैरालंपिक में भारत 5 गोल्ड मेडल जीतने के साथ 24 वें स्थान पर रहा है। जबकि चीन 96 गोल्ड मेडल जीतने के साथ पहले स्थान पर रहा है, ग्रेट ब्रिटेन 41 गोल्ड के साथ दूसरे स्थान पर और अमेरिका 37 गोल्ड के साथ तीसरे स्थान पर रहा है।
Q 3 ) "स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय विधेयक 2021" इनमें से किस राज्य की विधानसभा में पारित किया है?
a) ओडीशा
b) छत्तीसगढ़
c) नागालैंड
d) असम
Ans:a) ओडीशा
उड़ीसा राज्य के विधानसभा ने हाल ही में "स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय विधेयक 2021" पारित किया है। यह विधायक राज्य के सभी चिकित्सा और पैरामेडिकल संस्थानों को एक ही स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के तहत लाने का प्रयास करता है।
Q 4 ) "यामीन हजारिका वुमन ऑफ सब्सटांस अवार्ड" से इनमें से किसे सम्मानित किया गया है?
a) सिरीशा जैन
b) लव कुश गोखले
c) नमिता गोखले
d) दीया पुरोहित
Ans:c) नमिता गोखले
"यामीन हजारिका वूमेन ऑफ सब्सटांस अवार्ड" से लेखिका नमिता गोखले को सम्मानित किया गया है। यह सम्मान पाने वाली गोखले पूर्वोत्तर भारत की पहली महिला है। लेखिका नमिता गोखले ने 20 पुस्तकें लिखी है जिनमें ग्यारह उपन्यास है।
Q 5 ) भारत का पहला डुगोंग संरक्षण रिजर्व किस राज्य में स्थापित किया जाएगा?
a) पश्चिम बंगाल
b) तमिलनाडु
c) उत्तराखंड
d) नागालैंड
Ans:b) तमिलनाडु
तमिलनाडु सरकार ने तमिलनाडु के दक्षिण पूर्वी तट पर पाक खाड़ी में डुगोंग के लिए भारत का पहला संरक्षण रिजर्व स्थापित करने की घोषणा की है।
Q 6 ) भारतीय नौसेना और किस देश की नौसेना के बीच अॉसिन्डेक्स द्विपक्षीय अभ्यास शुरू हुआ है?
a) ब्राजील
b) रूस
c) चीन
d) ऑस्ट्रेलिया
Ans:d) ऑस्ट्रेलिया
भारतीय नौसेना और ऑस्ट्रेलियाई नौसेना के बीच द्विपक्षीय अभ्यास अॉसिन्डेक्स शुरू हुआ है।
Q 7 ) टेस्ट मैच में किस भारतीय खिलाड़ी को पीछे छोड़कर सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह भारतीय गेंदबाज बन गए हैं?
a) कपिल देव
b) इरफान पठान
c) हरभजन सिंह
d) सचिन तेंदुलकर
Ans:a) कपिल देव
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव को पीछे छोड़कर टेस्ट मैच में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।कपिल देव ने 25 टेस्ट में 100 विकेट अपने नाम किए थे जबकि जसप्रीत बुमराह ने 24 टेस्ट में 100 विकेट अपने नाम किए हैं।
Q 8 ) 1000 करोड़ रुपए लागत वाली वतन प्रेम योजना किस राज्य सरकार ने शुरू किया है?
a) राजस्थान सरकार
b) गुजरात सरकार
c) छत्तीसगढ़ सरकार
d) बिहार सरकार
Ans:b) गुजरात सरकार
गुजरात सरकार ने लगभग 1000 करोड रुपए की लागत वाली वतन प्रेम योजना शुरू करने की योजना बनाई है जिसके तहत भारत सहित विदेशों में कहीं भी रहने वाले गुजराती लोग इन प्रोजेक्ट का हिस्सा बन सकेंगे और 60 फ़ीसदी तक धनराशि की सहायता देकर अपनी पसंद की परियोजनाओं गांव और एजेंसियों को चुन सकेंगे।
Comments
Post a Comment