Q 1) विश्व साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है?
a) 8 सितंबर
b) 9 सितंबर
c) 10 सितंबर
d) 11 सितंबर
Ans:a) 8 सितंबर
विश्व साक्षरता दिवस हर साल 8 सितंबर को मनाया जाता है। 1966 में पहला विश्व साक्षरता दिवस मनाया गया था।
Q 2 ) विश्व में सबसे लोकप्रिय नेताओं की लिस्ट में पहले स्थान पर इनमें से कौन रहे हैं?
a) जो बाइडेन
b) नरेंद्र मोदी
c) अरविंद केजरीवाल
d) डॉनल्ड ट्रंप
Ans:b) नरेंद्र मोदी
द मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व में सबसे लोकप्रिय नेताओं की लिस्ट में पहले स्थान पर है।
Q 3 ) हाल ही में किस राज्य सरकार ने एसबीआई के पूर्व चेयरमैन रजनीश कुमार को अपना आर्थिक सलाहकार के रूप में नियुक्त किया है?
a) आंध्र प्रदेश
b) तमिलनाडु
c) तेलंगाना
d) पश्चिम बंगाल
Ans:a) आंध्र प्रदेश
आंध्र प्रदेश सरकार ने एसबीआई के पूर्व चेयरमैन रजनीश कुमार को अपना आर्थिक सलाहकार के रूप में नियुक्त किया है।
Q 4 )शिक्षक पर्व 2021 के अवसर पर उत्तर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कितने पहल की शुरुआत की है?
a) 1
b) 3
c) 5
d) 8
Ans:c) 5
शिक्षा पर्व 2021 के अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 पहल शुरू की है।
1) इंडियन साइन लैंग्वेज डिक्शनरी
2) स्कूली क्वालिटी इंश्योरेंस एंड असेसमेंट फ्रेमवर्क 3) राष्ट्रीय डिजिटल शैक्षिक वास्तुकला
4) निष्ठा
5) विद्यांजलि
Q 5 ) इनमें से कौन सा देश है 2 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाने वाला विश्व का पहला देश बन गया है?
a) बांग्लादेश
b) कनाडा
c) क्यूबा
d) नाइजीरिया
Ans:c) क्यूबा
कोरोना काल में अमेरिका, चीन और रूस जैसे देशों को पीछे छोड़कर 2 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाने वाला विश्व का पहला देश बन गया है।
Q 6 ) नीले आसमान के लिए स्वच्छ हवा का अंतरराष्ट्रीय दिवस 2021 कब मनाया गया है?
a) 7 सितंबर
b) 8 सितंबर
c) 9 सितंबर
d) 10 सितंबर
Ans:a) 7 सितंबर
हर साल 7 सितंबर को विश्व स्तर पर वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए कार्यों को बढ़ावा देने और कार्रवाई को तेज करने के लिए नीले आसमान के लिए स्वच्छ हवा का अंतरराष्ट्रीय दिवस 2021 मनाया गया है।
Q 7 ) यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस के नए अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक किसे बनाया गया है?
a) निलेश मिश्रा
b) योगेंद्र सिंह राठौर
c) पीयूष प्रधान
d) एस.एल. त्रिपाठी
Ans:d) एस.एल. त्रिपाठी
यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस के नए अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक एस.एल. त्रिपाठी को बनाया गया है।
Q 8 ) किस राज्य की मांडा भैंस को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता देने का फैसला किया गया है?
a) बिहार
b) झारखंड
c) ओडीशा
d) छत्तीसगढ़
Ans:c) ओडीशा
ओडिशा की मांडा भैंस को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता देने का फैसला किया गया है। अब इसे देश में भैंस की 19वीं नस्ल घोषित किया गया है।
Comments
Post a Comment