Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2021

Current Affairs In Hindi 11 October 2021

Q 1 ) विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस कब मनाया जाता है? a) 10 अक्टूबर b) 11 अक्टूबर c) 12 अक्टूबर d) 13 अक्टूबर Ans:a) 10 अक्टूबर विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस 10 अक्टूबर को विश्व भर में मनाया जाता है या दिवस लोगों के बीच मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और मानसिक स्वास्थ्य केंद्र सहयोगात्मक प्रयासों को संगठित करने के उद्देश्य से मनाया जाता है। Q 2 ) हाल ही में राष्ट्रीय डाक दिवस कब मनाया गया? a) 9 अक्टूबर b) 10 अक्टूबर c) 11 अक्टूबर d) 12 अक्टूबर Ans:b) 10 अक्टूबर राष्ट्रीय डाक दिवस हर साल पूरे भारत में 10 अक्टूबर को मनाया जाता है। यह दिवस पिछले 150 सालों से भारतीय डाक विभाग द्वारा निभाई के लिए मनाया जाता है। इसकी स्थापना 1854 में लॉर्ड डलहौजी द्वारा की गई थी। Q 3 ) हाल ही में इनमें से किस ने "शिफ्टिंग गियर्स: डिजिटाइजेशन एंड सर्विसेस-लेड डेवलपमेंट" रिपोर्ट जारी की है? a) वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन b) नीति आयोग c) डीआरडीओ d) विश्व बैंक Ans:d) विश्व बैंक विश्व बैंक ने हाल ही में शिफ्टिंग गियर्स डिजिटाइजेशन एंड सर्विसेज लीड डेवलपमेंट रिपोर्ट जारी की है इस रिपोर...

Current Affairs In Hindi 8 October 2021

Q 1 ) भारतीय वायु सेना दिवस कब मनाया जाता है? a) 8 अक्टूबर b) 9 अक्टूबर c) 10 अक्टूबर d) 11 अक्टूबर Ans:a) 8 अक्टूबर 8 अक्टूबर को पूरे भारत में भारतीय वायु सेना दिवस के रूप में मनाया जाता है। 8 अक्टूबर को 1932 को वायु सेना की स्थापना की गई थी। भारत के स्वतंत्र होने से पहले वायु सेना को रॉयल इंडियन एयरफोर्स कहा जाता था। Q 2 ) भारत का पहला "वर्टिकल लिफ्ट रेलवे सी ब्रिज" कहां बनाया जाएगा? a) उत्तराखंड b) जम्मू कश्मीर c) केरल d) तमिलनाडु Ans:d) तमिलनाडु भारत का पहला वर्टिकल लिफ्ट रेलवे सी ब्रिज तमिलनाडु राज्य में मनाया जाएगा। इस ब्रिज का नाम "न्यू पवन ब्रिज" है। Q 3 ) हाल ही में भारत के किस राज्य की एडयूर मिर्च और कुट्टी अटटूर आम कौन जीआई टैग प्रदान किया गया है? a) हिमाचल प्रदेश b) सिक्किम c) केरल d) छत्तीसगढ़ Ans:c) केरल भारत के केरल राज्य की एडयूर मिर्च और कुट्टी अटटूर आम को जीआई टैग प्रदान किया गया है। Q 4 ) पारदीप पोर्ट ट्रस्ट का अध्यक्ष इनमें से कौन बने हैं? a) रविकांत मिश्रा b) पीएल हरानाध c) अशोक रंजन d) रणवीर प्रताप Ans:b) पीएल हरानाध पारदीप पोर्ट ट्रस्ट के अध्य...

Current Affairs In Hindi 7 October 2021

Q 1 ) विश्व कपास दिवस कब मनाया जाता है? a) 7 अक्टूबर b) 8 अक्टूबर c) 9 अक्टूबर d) 10 अक्टूबर Ans:a) 7 अक्टूबर विश्व स्तर पर 7 अक्टूबर को विश्व में कपास दिवस के रूप में मनाया जाता है इस अंतरराष्ट्रीय दिवस को मनाया जाने का उद्देश्य कपास के फायदे, गुण, उत्पादन, परिवर्तन, व्यापार और उद्योग से प्राप्त लाभ के बारे में बताया जाता है। Q 2 ) हाल ही में भारत  कि महिला पहलवान अंशु मलिक ने विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के फाइनल में किस देश की महिला खिलाड़ी को हराकर फाइनल में जगह बना ली है? a) चीन b) ओमान c) साउथ अफ्रीका d) यूक्रेन Ans:d) यूक्रेन भारत की महिला पहलवान अंशु मलिक ने विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में इतिहास रच दिया है, उन्होंने 57 किलोग्राम वर्ग के फाइनल मैच में अपनी जगह बना ली है। अंशु मलिक ने यूक्रेन की महिला खिलाड़ी को 11- 0 से हराकर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया है। Q 3 ) हाल ही में इनमें से किस भारतीय महिला खिलाड़ी ने सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी का अवार्ड जीता है? a) सविता पूनिया b) गुरजीत कौर c) हरमनप्रीत सिंह d) पीआर श्रीजेश Ans:b) गुरजीत कौर भारतीय हॉकी खिलाड़ी गुरजीत कौर ने हाल ही में...

Current Affairs In Hindi 6 October 2021

Q 1 ) अबी अहमद अली किस देश के दूसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में चुने गए हैं? a) ट्यूनीशिया b) जापान c) इथियोपिया d) सोमालिया Ans:c) इथियोपिया अबी अहमद अली दूसरी बार इथियोपिया के प्रधानमंत्री के रूप में चुने गए हैं। Q 2 )हाल ही में इनमें से किस राज्य की जी आई टैग वाली मिठाई मिहीदाना की पहली खेप बहरीन निर्यात की गई है? a) राजस्थान b) पश्चिम बंगाल c) केरल d) आंध्रप्रदेश Ans:b) पश्चिम बंगाल भारत के पश्चिम बंगाल के कोलकाता की एपीडा पंजीकृत मेसर्स डीएम एंटरप्राइजेज द्वारा जीआई टैग वाली मिठाई मिहिदाना की पहली खेप बहरीन के अलजजीरा ग्रुप को निर्यात की गई है। Q 3 ) इनमें से किसने यूनिसेफ की "स्टेट ऑफ द वर्ल्ड चिल्ड्रन" रिपोर्ट जारी की है? a) हरदीप सिंह पुरी b) थावरचंद गहलोत c) हरसिमरत कौर बादल d) मनसुख मांडवीया Ans:d) मनसुख मांडवीया केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री श्री मनसुख मंडाविया ने हाल ही में यूनिसेफ की 2021 में विश्व भर में बच्चों की वर्तमान स्थिति, बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने, संरक्षित करने अधिक माल पर "स्टेट ऑफ द वर्ल्ड चिल्ड्रन" रिपोर्ट जारी ...

Current Affairs In Hindi 5 October 2021

Q 1 ) विश्व शिक्षक दिवस कब मनाया जाता है? a) 5 अक्टूबर b) 6 अक्टूबर c) 7 अक्टूबर d) 8 अक्टूबर Ans:a) अक्टूबर विश्व शिक्षक दिवस 5 अक्टूबर को मनाया जाता है। यह दिवस संयुक्त राष्ट्र के द्वारा मनाया जाता है। विश्व शिक्षक दिवस 2021 की थीम: "शिक्षक: बढ़ते संकट के बीच भविष्य की नई कल्पना" Q 2 ) आईसीसी ने ग्लोबल लीडरशिप अवार्ड के तहत किसे लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया है? a) रतन टाटा b) मुकेश अंबानी c) नीता अंबानी d) अडानी ग्रुप Ans:a) रतन टाटा इंडो-अमेरिकन चेंबर ऑफ कॉमर्स ने हाल ही में ग्लोबल लीडरशिप अवार्ड के तहत रतन टाटा को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया है। Q 3 ) इनमें से किसे विधि एवं न्याय मंत्रालय में नया विधायी सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है? a) उर्मिला पंडित b) रीता वरिष्ठ c) योगेश  अय्यर d) भूमि पेडणेकर Ans:b) रीता वरिष्ठ भारतीय विधि सेवा के वरिष्ठ अधिकारी रीता वरिष्ठ को विधि एवं न्याय मंत्रालय में नया विधायी सचिव नियुक्त किया गया है। Q 4 ) अमृतांजन हेल्थ केयर ने इनमें से किस को अपना नया ब्रांड एंबेस्डर नियुक्त किया है? a) नीरज चोपड़ा b) मीराबाई...

Current Affairs In Hindi 4 October 2021

Q 1 ) विश्व पशु दिवस कब मनाया जाता है? a) 2 अक्टूबर b) 3 अक्टूबर c) 4 अक्टूबर d) 5 अक्टूबर Ans:c) 4 अक्टूबर विश्व भर में विश्व पशु दिवस 4 अक्टूबर को मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य दुनियाभर मैं जानवरों की स्थिति में सुधार लाना और उसे बेहतर बनाना है। Q 2 ) इनमें से किस ने नए खेल सचिव के रूप में पदभार संभाला है? a) दीपांश सिंह b) सुजाता चतुर्वेदी c) सौरभ जोशी d) गौरव पंडित Ans:b) सुजाता चतुर्वेदी नए खेल सचिव के रूप में सुजाता चतुर्वेदी ने पदभार संभाला है ‌ Q 3 ) उत्तर प्रदेश राज्य का पहला प्रदूषण नियंत्रण टावर कहां बनाने की घोषणा की गई है? a) नोएडा b) इलाहाबाद c) कानपुर d) गाजियाबाद Ans:a) नोएडा उत्तरप्रदेश राज्य के पहला प्रदूषण नियंत्रण टावर नोएडा में बनाने की घोषणा की गई है। Q 4 ) हाल ही में आंध्रप्रदेश एमेच्योर गोल्फ टूर्नामेंट इनमें से किसने जीता है? a) सौरव भट्टाचार्य b) कनिमोई अय्यर c) गुरदीप भट्ट d) अंशुमान सिंह Ans:a) सौरव भट्टाचार्य आंध्र प्रदेश एमेच्योर गोल्फ टूर्नामेंट सौरभ भट्टाचार्य ने जीता है ‌ Q 5 ) रेटिंग एजेंसी क्रिसील के नए एमडी और सीईओ कौन बने हैं? a) अपूर्...

Current Affairs In Hindi 3 October 2021

Q 1 ) हाल ही में हमें दुनिया के सबसे बड़े खादी के तिरंगे का अनावरण किया गया इस तिरंगे का वजन कितना है? a) 1400 किलोग्राम b) 1500 किलोग्राम c) 1600 किलोग्राम d) 1700 किलोग्राम Ans:a) 1400 किलोग्राम गांधी जयंती के अवसर पर लद्दाख के लेह में दुनिया के सबसे बड़े तिरंगे का अनावरण किया गया। इस तिरंगे का वजन 1400 किलोग्राम है, इसकी लंबाई 225 फीट, चौड़ाई 125 फीट है। यह तिरंगा खादी से बना है। Q 2 ) हाल ही में इनमें से किस शहर के सफेद प्याज को जीआई टैग मिला है? a) पुणे b) देहरादून c) अगरतला d) अलीबाग Ans:d) अलीबाग महाराष्ट्र में रायगढ़ जिले के अलीबाग के मशहूर सफेद प्याज को जीआई टैग मिला है। Q 3 ) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इनमें से किस ने जल जीवन मिशन ऐप लॉन्च किया है? a) अरविंद केजरीवाल b) अमित शाह c) पीयूष गोयल d) नरेंद्र मोदी Ans:d) नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जल जीवन मिशन ऐप को लॉन्च किया है। Q 4 ) हाल ही में भारत के किस राज्य में राज्य के मुख्यमंत्री ने बोतल बंद पानी पर पाबंदी लगा दी है? a) मणिपुर b) त्रिपुरा c) मेघालय d) सिक्किम Ans:d) सिक्क...

Current Affairs In Hindi 2 October 2021

Q 1 ) अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस कब मनाया जाता है? a) 2 अक्टूबर b) 3 अक्टूबर c) 4 अक्टूबर d) 5 अक्टूबर Ans:a) 2 अक्टूबर अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस हर साल 2 अक्टूबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा मनाया जाता है। 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी का जन्म दिवस है। Q 2 ) हाल ही में नाबार्ड ने भारत के किस राज्य में याक पालन के लिए क्रेडिट योजना को मंजूरी दे दी है? a) असम b) अरुणाचल प्रदेश c) उत्तराखंड d) मणिपुर Ans:b) अरुणाचल प्रदेश नाबार्ड ने हाल ही में अरुणाचल प्रदेश में याक पालन के लिए चरवाहों को उनकी आजीविका को मजबूत करने के लिए ऋण में मदद के लिए क्रेडिट योजना को मंजूरी दे दी है। Q 3 ) 2021 यिदान पुरस्कार से भारत बेस्ट डॉ. रुक्मिणी बनर्जी और किस देश के बेस्ट प्रोफेसर एरिक हनुशेक को सम्मानित किया गया है? a) कनाडा b) न्यूजीलैंड c) सऊदी अरब d) अमेरिका Ans:d) अमेरिका भारत बेस्ट डॉक्टर रुक्मिणी बनर्जी और अमेरिका के बेस्ट प्रोफेसर एरिक हनुशेक को अभूतपूर्व कार्य के लिए 2021 यिदान पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। Q 4 ) बीमा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एलआईसी के नए प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किय...