Q 1 ) विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस कब मनाया जाता है?
a) 10 अक्टूबर
b) 11 अक्टूबर
c) 12 अक्टूबर
d) 13 अक्टूबर
Ans:a) 10 अक्टूबर
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस 10 अक्टूबर को विश्व भर में मनाया जाता है या दिवस लोगों के बीच मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और मानसिक स्वास्थ्य केंद्र सहयोगात्मक प्रयासों को संगठित करने के उद्देश्य से मनाया जाता है।
Q 2 ) हाल ही में राष्ट्रीय डाक दिवस कब मनाया गया?
a) 9 अक्टूबर
b) 10 अक्टूबर
c) 11 अक्टूबर
d) 12 अक्टूबर
Ans:b) 10 अक्टूबर
राष्ट्रीय डाक दिवस हर साल पूरे भारत में 10 अक्टूबर को मनाया जाता है। यह दिवस पिछले 150 सालों से भारतीय डाक विभाग द्वारा निभाई के लिए मनाया जाता है। इसकी स्थापना 1854 में लॉर्ड डलहौजी द्वारा की गई थी।
Q 3 ) हाल ही में इनमें से किस ने "शिफ्टिंग गियर्स: डिजिटाइजेशन एंड सर्विसेस-लेड डेवलपमेंट" रिपोर्ट जारी की है?
a) वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन
b) नीति आयोग
c) डीआरडीओ
d) विश्व बैंक
Ans:d) विश्व बैंक
विश्व बैंक ने हाल ही में शिफ्टिंग गियर्स डिजिटाइजेशन एंड सर्विसेज लीड डेवलपमेंट रिपोर्ट जारी की है इस रिपोर्ट के मुताबिक भारत में विभिन्न क्षेत्रों में आर्थिक सुधार असमान रहा है जबकि 2021 में मैन्यूफैक्चरिंग और कंस्ट्रक्शन सेक्टर में तेजी से सुधार हुआ है।
Q 4 ) हाल ही में श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और डॉ. वी के सिंह ने किस राज्य में दून ड्रोन मेला 2021 की शुरुआत की है?
a) हिमाचल प्रदेश
b) असम
c) जम्मू और कश्मीर
d) उत्तराखंड
Ans:d) उत्तराखंड
नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री डॉ वी के सिंह और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उत्तराखंड के देहरादून में दून ड्रोन मेला 2021 की शुरुआत की है।
Q 5 ) इनमें से किस लेखक को 45 वां "वायलार रामवर्मा स्मृति साहित्यिक पुरस्कार" के लिए चुना गया है?
a) झूंपा लाहिरी
b) बेन्यामिन
c) आशुतोष रानीसन
d) रामप्रीत सिंह
Ans:b) बेन्यामिन
जाने-माने मलयालम लेखक बेन्यामिन को उनकी पुस्तके "मंथालिरिले 20 कम्युनिस्ट वर्षंगाल" के लिए 45 वां वायलर रामवर्मा स्मृति साहित्य पुरस्कार के लिए चुना गया है।
Q 6 ) 2036 में ओलंपिक खेलों की मेजबानी कौन सा देश करेगा?
a) भारत
b) टोक्यो
c) इटली
d) चीन
Ans:a) भारत
भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा ने कहा है कि भारत 2036 ओलंपिक खेलों की मेजबानी करेगा।
Q 7 ) विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2021 में सिल्वर जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी कौन बनी है?
a) मैरी कॉम
b) अंशु मलिक
c) राधिका मर्चेंट
d) गीता फोगाट
Ans:b) अंशु मलिक
विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2021 में सिल्वर जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी अंशु मलिक बन गई है।
Q 8 ) हाल ही में इनमें से किन दो वैज्ञानिकों को नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
a) मारिया रेसा
b) दिमित्री मूराटोव
c) डेविड मैकमिलन
d) ए और बी दोनों
Ans:d) ए और बी दोनों
2021 में मारिया रेसा और दिमित्री मूराटोव को नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
Comments
Post a Comment