Q 1 ) हाल ही में हमें दुनिया के सबसे बड़े खादी के तिरंगे का अनावरण किया गया इस तिरंगे का वजन कितना है?
a) 1400 किलोग्राम
b) 1500 किलोग्राम
c) 1600 किलोग्राम
d) 1700 किलोग्राम
Ans:a) 1400 किलोग्राम
गांधी जयंती के अवसर पर लद्दाख के लेह में दुनिया के सबसे बड़े तिरंगे का अनावरण किया गया। इस तिरंगे का वजन 1400 किलोग्राम है, इसकी लंबाई 225 फीट, चौड़ाई 125 फीट है। यह तिरंगा खादी से बना है।
Q 2 ) हाल ही में इनमें से किस शहर के सफेद प्याज को जीआई टैग मिला है?
a) पुणे
b) देहरादून
c) अगरतला
d) अलीबाग
Ans:d) अलीबाग
महाराष्ट्र में रायगढ़ जिले के अलीबाग के मशहूर सफेद प्याज को जीआई टैग मिला है।
Q 3 ) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इनमें से किस ने जल जीवन मिशन ऐप लॉन्च किया है?
a) अरविंद केजरीवाल
b) अमित शाह
c) पीयूष गोयल
d) नरेंद्र मोदी
Ans:d) नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जल जीवन मिशन ऐप को लॉन्च किया है।
Q 4 ) हाल ही में भारत के किस राज्य में राज्य के मुख्यमंत्री ने बोतल बंद पानी पर पाबंदी लगा दी है?
a) मणिपुर
b) त्रिपुरा
c) मेघालय
d) सिक्किम
Ans:d) सिक्किम
सिक्किम के मुख्यमंत्री बीएस तमांग ने बोतलबंद पानी पर पाबंदी लगा दी है। उन्होंने कहा है कि इस हिमालयी राज्य में प्राकृतिक संसाधनों की कोई कमी नहीं है। इसके चलते ताजा अच्छी क्वालिटी का पेयजल उपलब्ध है। यह पाबंदी 1 जनवरी 2022 में लागू की जाएगी।
Q 5 ) भारत सरकार के मुख्य हाइड्रोग्राफर के रूप में इनमें से किस ने कार्यभार संभाला है?
a) संदीप अरोड़ा
b) प्रकाश मिश्रा
c) अधीर अरोड़ा
d) पंकज पात्रा
Ans:c) अधीर अरोड़ा
वाइस एडमिरल अधीर अरोड़ा ने हाल ही में भारत सरकार के मुख्य हाइड्रोग्राफर के रूप में कार्यभार संभाला है।
Q 6 ) क्रॉनिकल फ्रॉम द लैंड ऑफ द हैपीअस्ट पीपल ऑन अर्थ पुस्तक इनमें से किसने लिखी है?
a) वोले शोयिंका
b) चेतन भगत
c) कुलप्रीत यादव
d) मेहत मोसोई
Ans:a) वोले शोयिंका
क्रॉनिकल फ्रॉम द लैंड ऑफ द हैपिएस्ट पीपल ऑन अर्थ नामक उपन्यास वोले शोयिंका ने लिखी है।
Q 7 ) निम्न में से किस आईआईटी संस्थान ने कार्निया प्रत्यारोपण का पहला विकल्प विकसित किया है?
a) आईआईटी खड़कपुर
b) आईआईटी हैदराबाद
c) आईआईटी रुड़की
d) आईआईटी दिल्ली
Ans: b) आईआईटी हैदराबाद
आईआईटी हैदराबाद के शोधकर्ताओं ने हाल ही में कार्नियल प्रत्यारोपण का पहला विकल्प विकसित किया है। शोधकर्ताओं ने एक नई विधि का उपयोग करके मानव और गोपजातीय स्रोतों से निकाले गए कार्निया से हाइड्रोजेल विकसित किया है।
Q 8 ) हाल ही में रुपिंदर पाल सिंह ने संन्यास लेने की घोषणा की है। वह किस खेल से जुड़े थे?
a) क्रिकेट
b) हॉकी
c) टेबल टेनिस
d) बास्केटबॉल
Ans:b) हॉकी
रुपिंद्र पाल सिंह ने हॉकी से संन्यास लेने की घोषणा की है।
Comments
Post a Comment