Q 1 ) विश्व पशु दिवस कब मनाया जाता है?
a) 2 अक्टूबर
b) 3 अक्टूबर
c) 4 अक्टूबर
d) 5 अक्टूबर
Ans:c) 4 अक्टूबर
विश्व भर में विश्व पशु दिवस 4 अक्टूबर को मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य दुनियाभर मैं जानवरों की स्थिति में सुधार लाना और उसे बेहतर बनाना है।
Q 2 ) इनमें से किस ने नए खेल सचिव के रूप में पदभार संभाला है?
a) दीपांश सिंह
b) सुजाता चतुर्वेदी
c) सौरभ जोशी
d) गौरव पंडित
Ans:b) सुजाता चतुर्वेदी
नए खेल सचिव के रूप में सुजाता चतुर्वेदी ने पदभार संभाला है
Q 3 ) उत्तर प्रदेश राज्य का पहला प्रदूषण नियंत्रण टावर कहां बनाने की घोषणा की गई है?
a) नोएडा
b) इलाहाबाद
c) कानपुर
d) गाजियाबाद
Ans:a) नोएडा
उत्तरप्रदेश राज्य के पहला प्रदूषण नियंत्रण टावर नोएडा में बनाने की घोषणा की गई है।
Q 4 ) हाल ही में आंध्रप्रदेश एमेच्योर गोल्फ टूर्नामेंट इनमें से किसने जीता है?
a) सौरव भट्टाचार्य
b) कनिमोई अय्यर
c) गुरदीप भट्ट
d) अंशुमान सिंह
Ans:a) सौरव भट्टाचार्य
आंध्र प्रदेश एमेच्योर गोल्फ टूर्नामेंट सौरभ भट्टाचार्य ने जीता है
Q 5 ) रेटिंग एजेंसी क्रिसील के नए एमडी और सीईओ कौन बने हैं?
a) अपूर्व सेनगुप्ता
b) आर निरंजन
c) अमिश मेहता
d) मोहिनी मेहता
Ans:c) अमिश मेहता
रेटिंग एजेंसी क्रिसिल के नए एमडी और सीईओ के रूप में अमिश मेहता नियुक्त किए गए हैं।
Q 6 ) कर्नल मामाडी डोबिया किस देश के राष्ट्रपति के रूप में चुने गए हैं?
a) ट्यूनीशिया
b) जापान
c) सोमालिया
d) गिनी
Ans:d) गिनी
कर्नल मामाडी डोबिया गिनी के नए राष्ट्रपति के रूप में चुने गए हैं।
Q 7 ) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस राज्य में विश्व की सबसे लंबी हाईवे सुरंग का उद्घाटन किया है?
a) उत्तराखंड
b) हिमाचल प्रदेश
c) पंजाब
d) गुजरात
Ans:b) हिमाचल प्रदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में हिमाचल प्रदेश के रोहतांग में विश्व की सबसे लंबी हाईवे सुरंग का उद्घाटन किया है। इस सुरंग से मनाली और लेह के बीच की दूरी 46 किलोमीटर कम हो गई है।
Q 8 ) इनमें से किस राज्य को विश्व बैंक ने 150 मिलियन अमेरिकी डॉलर के ऋण को मंजूरी दी है?
a) आंध्रप्रदेश
b) उत्तराखंड
c) सिक्किम
d) तमिलनाडु
Ans:d) तमिलनाडु
तमिलनाडु राज्य को विश्व बैंक ने 150 मिलियन अमेरिकी डॉलर किरण को मंजूरी दी है।
Q 9 ) भारत ने इनमें से किस देश में 100 बेड वाला कैंसर अस्पताल और 22 हजार सीटर क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण करने की घोषणा की है?
a) मालदीव
b) नेपाल
c) भूटान
d) सोमालिया
Ans:a) मालदीव
भारत ने मालदीव में 100 बेड वाला कैंसर अस्पताल और 22 हजार सीटर क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण करने की घोषणा की है।
Q 10 ) हाल ही में किस राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी का निधन हो गया है?
a) झारखंड
b) बिहार
c) मध्यप्रदेश
d) उत्तरप्रदेश
Ans:a)झारखंड
झारखंड राज्य के मंत्री रहे हाजी हुसैन अंसारी का हाल ही में कोरोनावायरस से निधन हो गया है। हाजी हुसैन अंसारी झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री थे।
Comments
Post a Comment