Q 1 ) विश्व शिक्षक दिवस कब मनाया जाता है?
a) 5 अक्टूबर
b) 6 अक्टूबर
c) 7 अक्टूबर
d) 8 अक्टूबर
Ans:a) अक्टूबर
विश्व शिक्षक दिवस 5 अक्टूबर को मनाया जाता है। यह दिवस संयुक्त राष्ट्र के द्वारा मनाया जाता है। विश्व शिक्षक दिवस 2021 की थीम: "शिक्षक: बढ़ते संकट के बीच भविष्य की नई कल्पना"
Q 2 ) आईसीसी ने ग्लोबल लीडरशिप अवार्ड के तहत किसे लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया है?
a) रतन टाटा
b) मुकेश अंबानी
c) नीता अंबानी
d) अडानी ग्रुप
Ans:a) रतन टाटा
इंडो-अमेरिकन चेंबर ऑफ कॉमर्स ने हाल ही में ग्लोबल लीडरशिप अवार्ड के तहत रतन टाटा को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया है।
Q 3 ) इनमें से किसे विधि एवं न्याय मंत्रालय में नया विधायी सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है?
a) उर्मिला पंडित
b) रीता वरिष्ठ
c) योगेश अय्यर
d) भूमि पेडणेकर
Ans:b) रीता वरिष्ठ
भारतीय विधि सेवा के वरिष्ठ अधिकारी रीता वरिष्ठ को विधि एवं न्याय मंत्रालय में नया विधायी सचिव नियुक्त किया गया है।
Q 4 ) अमृतांजन हेल्थ केयर ने इनमें से किस को अपना नया ब्रांड एंबेस्डर नियुक्त किया है?
a) नीरज चोपड़ा
b) मीराबाई चानू और बजरंग पुनिया
c) अमिताभ बच्चन
d) गोविंदा
Ans:b) मीराबाई चानू और बजरंग पुनिया
अमृतांजन हेल्थ केयर ने टोक्यो ओलंपिक में भारोत्तोलन रजत पदक विजेता मीराबाई चानू और कुश्ती कांस्य पदक विजेता बजरंग पूनिया को अपना नया ब्रांड एंबेस्डर नियुक्त किया है।
Q 5 ) भारत और किस देश के बीच "मित्र शक्ति" अभ्यास शुरू किया गया है?
a) जापान
b) बांग्लादेश
c) श्रीलंका
d) ओमान
Ans:c) श्रीलंका
भारत और श्रीलंका ने आतंकवाद निरोधक सहयोग बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करते हुए पूर्व श्रीलंकाई जिले अंपारा के कॉम्बैट ट्रेंनिंग स्कूल में 12 दिन का सैन्य अभ्यास शुरू किया है।
Q 6 ) पीयूष गोयल ने हाल ही में हिंदुस्तान चेंबर ऑफ कॉमर्स के कौन से वह वार्षिक सत्र को संबोधित किया है?
a) 70 वें
b) 72 वें
c) 74 वें
d) 76 वें
Ans:c) 74 वें
पीयूष गोयल ने हाल ही में हिंदुस्तान चेंबर ऑफ कॉमर्स के 74 वें वार्षिक सत्र को संबोधित किया है। उन्होंने कहा कि भारत की आत्मनिर्भर बनने की क्षमता संचालन के विस्तारित वर्मा ने विनिर्माण के बेहतर कार्य व्यवहार को लागू करने और गुणवत्ता सुधार को पूरी दुनिया में मान्यता मिल रही है।
Q 7 ) "बच्चों के लिए समर्पण कार्यक्रम" राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने पायलट योजना के तहत शुरू की है, इस कार्यक्रम में बच्चों को कितने रुपए प्रति माह की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी?
a)₹1000
b)₹2000
c)₹3000
d)₹4000
Ans:b)₹2000
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने पायलट योजना के तहत "बच्चों के लिए समर्पण कार्यक्रम" की शुरुआत की है, इस कार्यक्रम के तहत प्रति माह ₹2000 की वित्तीय सहायता बच्चों को दी जाएगी। कोरोना मैं एक या दोनों माता-पिता को खोने वाले बच्चों को यह वित्तीय सहायता दी जाएगी। यह योजना मध्य प्रदेश के 3 जिलों विदिशा, रायसेन और सीहोर में शुरू की गई है।
Q 8 ) साल 2021 में "मेडिसिन के नोबेल पुरस्कार" से किसे सम्मानित किया गया है?
a) डेविड जूलियस
b) अर्देम पटापाउटियन
c) निखिल आडवाणी
d) a और b दोनों
Ans:d) a और b दोनों
साल 2021 में मेडिसिन के नोबेल पुरस्कार से डेविड जूलियस और अर्देम पटापाउटियन को सम्मानित किया गया है।
Q 9 ) भारतीय पुरुष टेबल टेनिस ने टीम ने "एशियन टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2021" में कौन सा पदक जीता है?
a) स्वर्ण
b) कांस्य
c) रजत
d) इनमें से कोई नहीं
Ans:b) कांस्य
भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम ने "एशियन टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2021" में कांस्य पदक जीता है।
Q 10 ) दूरसंचार विभाग के नए सचिव कौन बने हैं?
a) पी पली स्वामी
b) मिलंद मिस्री
c) दीपिका नायक
d) के राजा रमन
Ans:d) के राजा रमन
दूरसंचार विभाग के नए सचिव के राजा रमन बने हैं।
Comments
Post a Comment